खबर मध्यप्रदेश – MP: लड़के वालों से बात करने गए, चढ़ा दिया ट्रैक्टर… एक की चली गई जान, 10 घायल – INA

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद खूनी संघर्श में बदल गया. इस खूनी संघर्ष में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक युवकी की जान चली गई. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला करने समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उज्जैन के बड़नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो परिवारों के बीच चला आ रहा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. वहीं इस घटना में 1 युवक की जान चली गई, जबकि दोनों ही पक्ष के लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ही पक्षों के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

बड़नगर से 11 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम लिखोदा में रहने वाले रुस्तम खां के लड़के समीर खां व रईस खां की लडकी के बीच संबधों को लेकर दोनों ही परिवारों में काफी समय से विवाद चला आ रहा है. लेकिन इस विवाद को लेकर पिछले कुछ दिनों पूर्व जब फिर से बात बिगड़ी तो लड़की के परिवार के लोग लड़के के परिवार के लोगों से मिलने शहजाद, कालू खां के खेत पर गए थे. जहां दोनों परिवारों के बीच मामला सुलझने की बजाय और भी उलझ गया. देखते ही देखते स्थिति कुछ ऐसी बनी की दोनों ही पक्षों में जमकर विवाद हो गया. इस घटना में शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी मौत हो गई, जबकि अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानलेवा हमले में घायल हुए ये लोग

जानकारी के मुताबिक इस जानलेवा हमले के दौरान एक पक्ष से आबिद, अलताफ, रहीम, आसीम घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष से रईस खां, नाहरू, रूस्तम, अफसाना व एक अन्य घायल हुआ है. इस घटना के दौरान शहजाद के गंभीर रूप से घायल होने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया था लेकिन अस्पताल ले जाते समय ही उसकी मौत हो गई. शहजाद की मौत होने पर लाश लेकर परिजन बडनगर थाना पहुंचे. जहां परिजनों ने थाने के सामने लाश रखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

घटना का वीडियो वायरल

दोनों ही परिवार के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष पर ट्रैक्टर चढ़ाकर, उनकी जान लेने के लिए खेतों में ट्रैक्टर दौड़ाते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर दूसरे पक्ष के लोग खुद की जान नहीं बचाते तो कई लोगों की जान जा सकती थी.

इस पूरे मामले में बड़नगर के एसडीओपी महेंद्र परमार ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से लगभग 15 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी भी जांच कर रहे हैं. जांच के दौरान अगर और भी लोग इस वारदात को शामिल पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science