खबर मध्यप्रदेश – इंदौर: कत्ल का आरोप हम पर रख दो… टिकट ब्लैक होने पर कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने यूं दिया जवाब – INA
फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का रविवार को इंदौर में एक बड़ा कॉन्सर्ट हुआ, जिसमें दिलजीत ने मंच से एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी और लोगों का दिल जीत लिया. दिलजीत ने मंच से पहले लोगों से दोनों हाथ ऊंचे करवाकर बाबा महाकाल का जय घोष कराया. इसके अलावा उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान इंदौर के लोगों से उनके कॉन्सर्ट की टिकट बिक्री को लेकर बात की.
उन्होंने कहा कि टिकट ब्लैक करने का काम मेरा नहीं है. अगर कोई शख्स 10 रुपये का टिकट खरीदता है और उसे 100 रुपए में बेच देता है, तो यह काम कलाकार का नहीं है और उसमें कलाकार का क्या कसूर है. दिलजीत ने मंच से यह भी कहा कि पहले विदेशी सिंगर जब भारत में आकर परफॉर्मेंस देते थे तो उनकी टिकट ब्लैक होती थीं लेकिन अब हिंदुस्तान के सिंगरों के टिकट ब्लैक हो रहे हैं और यही तो लोकल फॉर वोकल है.
View this post on Instagram
राहत इंदौरी का शेर पढ़ा
इसके साथ ही दिलजीत ने यह भी कहा कि यह इंदौर राहत इंदौरी का शेर है. आज का कॉन्सर्ट मैं उन्हीं को डेडिकेट करता हूं. उन्होंने राहत इंदौरी का एक शेर भी मंच से ही अपने फैन्स को पढ़कर सुनाया. दलजीत ने कहा, “मेरे हुजरे में (झोपड़ी में) नहीं और कहीं पर रख दो, आसमान लाए हो, ले आओ जमीन में रख दो साहब, अब कहां ढूंढने जाओगे हमारे कातिल, आप तो कत्ल का आरोप हम पर रख दो.”
पोहे का लुत्फ उठाया
इसके अलावा उन्होंने पुराने और अब के समय को लेकर बात की. दिलजीत के कॉन्सर्ट के लिए प्रशासन ने शाम चार बजे से रात 10:00 बजे तक इजाजत दी थी. इसी के चलते बजरंग दल ने भी घोषणा की थी कि अगर कॉन्सर्ट रात को 10 बजे के बाद चला तो वह खुद मौके पर आकर कॉन्सर्ट को बंद करवा देंगे. हालांकि दिलजीत ने अपना कॉन्सर्ट 10 बजे से पहले खत्म कर दिया. इसके साथ ही कॉन्सर्ट के लिए इंदौर पहुंचे दिलजीत ने इंदौरी पोहे का भी लुत्फ उठाया. इस दौरान की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह पोहा खाते दिख रहे हैं.