खबर मध्यप्रदेश – संत सियाराम के निधन से अध्यात्म जगत को पहुंचा बड़ा नुकसान… CM मोहन यादव ने दी श्रद्धांजलि – INA

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री संत सियाराम बाबा के देहावसान पर किया शोक व्यक्त है. सीएम यादव ने खरगोन स्थित भट्टयान आश्रम पहुंचकर दिव्य संत, परम पूज्य श्री सियाराम बाबा के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित की. सीएम यादव ने कहा कि बाबा के देवलोकगमन से सनातन संस्कृति के अविरल प्रवाह में शून्यता का अनुभव हो रहा है.

श्री सियाराम बाबा की ख्याति प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त, निमाड़ के दिव्य संत के तौर पर थी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूज्य बाबा के अवसान पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जाना संत समाज समेत सम्पूर्ण प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है.

Cm Mohan Yadav Mahakal

पूरे एमपी को आध्यात्मिक प्रकाश दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूज्य सियाराम बाबा ने अपने त्याग, तप और भक्ति की त्रिवेणी से मां नर्मदा के इस पावन तट के साथ ही संपूर्ण प्रदेश को आध्यात्मिक प्रकाश से आलोकित किया है. पूज्य सियाराम बाबा धर्म साधना और मां नर्मदा की सेवा में समर्पित थे. उन्होंने असंख्य श्रद्धालुओं के जीवन को दिशा प्रदान की.

सीएम यादव ने बाबा महाकाल से की प्रार्थना

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की. सीएम ने इसी के साथ बाबा के असंख्य अनुयायियों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना की.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि पूज्य सियाराम बाबा ने लोक कल्याण को ईश्वर भक्ति का मार्ग बताया है, जिसे आत्मसात् कर हम जन-जन के उत्थान के लिए प्रयास में सदैव समर्पित रहेंगे.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science