खबर मध्यप्रदेश – शिवपुरी: हैंडपंप से बांधा-चप्पलों से पीटा, मुंह पर पेशाब फेंकने के आरोप… शराब न पिलाने पर युवक से हैवानियत – INA
मध्य प्रदेश में एक युवक को कुछ लोगों ने चप्पलों से पीटा. उसका जुर्म इतना था कि उसने उन लोगों को शराब पिलाने से मना कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने युवक को हैंडपंप से बांध दिया और उसकी खूब पिटाई लगाई. उसके चेहरे पर पेशाब फेंक दिया. दरअसल ये मामला शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है, जहां एक युवक ने पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई.
जानकारी के मुताबिक ग्राम सिलरा निवासी इमरत पुत्र ओंकार जाटव, जिसकी उम्र 34 साल है. वह 28 नवम्बर को गांव के चिरोंजी लाल की दुकान पर सामान लेने गया था. उसी दुकान पर गांव का कैलाश जाटव भी आ गया और इमरत से शराब पिलाने के लिए कहने लगा. इमरत ने कैलाश को शराब पिलाने से मना कर दिया तो कैलाश ने उसे गालियां देना शुरू कर दिया.
मुंह पर पेशाब फेंकने का आरोप
इसी दौरान दुकान पर नेतराम जाटव, सुमित जाटव, गोलू जाटव भी आ गए और सभी लोग इमरत से शराब पिलाने के लिए कहने लगे. इमरत ने आरोप लगाया कि जब उसने मना किया तो उन सब ने इमरत को पकड़कर हैंडपंप से बांध दिया. इसके बाद सभी ने मिलकर उसके साथ खूब मारपीट की. इमरत की चप्पलों से भी पिटाई की गई. वह यही नहीं रुके और कैलाश ने गिलास में पेशाब भरकर इमरत के मुंह पर पेशाब फेंका.
प्रेम प्रसंग का पुराना विवाद
इमरत के मुताबिक उसने इस मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई और मामले की उचित कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और सामान्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया. इसके बाद इमरत ने पुलिस अधीक्षक के पास मामले की शिकायत दर्ज कराई. इस पूरे मामले में करैरा पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर उचित कार्रवाई की गई है. दोनों पक्षों के बीच एक लड़का-लड़की के प्रेम प्रसंग को लेकर पुराना विवाद है. इसी वजह से आरोप लगाए जा रहे हैं. पेशाब फेंकने जैसी कोई घटना नहीं है.
Source link