खबर मध्यप्रदेश – श्रीकृष्ण ने अपनी लीलाओं से समूचे समाज को प्रेरणा दी… बोले CM मोहन यादव – INA

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को दिल्ली में आयोजित धनराज नाथवानी के कार्यक्रम में भाग लिया. यह कार्यक्रम दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया था. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने धनराज नाथवानी कृत ‘राजाधिराज लव, लाइफ, लीला’ का म्यूजिक एल्बम जारी किया. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण विराट व्यक्तित्व के धनी थे. भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म से लेकर मृत्यु तक अपनी लीलाओं और आदर्शों के माध्यम से समूचे समाज को प्रेरणा दी है.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि संसार का एकमात्र सत्ता परिवर्तन ऐसा हुआ जब सत्ताधीश कंस को मारने के बाद श्रीकृष्ण सत्ताधीश बनाने के बजाय उज्जैन आकर शिक्षा ग्रहण कर शिक्षा की महत्ता सिखाते हैं. वृंदावन छोड़ने के बाद भी उन्होंने गांव की संस्कृति के महत्व को दर्शाते हुए मोर मुकुट लगाना नहीं छोड़ा. 5000 सालों बाद भी कल्पनाशीलता के आधार पर जनमानस को प्रभु की लीलाओं का साक्षी बनाने का कार्य राजाधिराज लव.लाइफ.लीला नाटक का काम किया है.

CM ने पूरी टीम को दी बधाई

मुख्यमंत्री यादव ने धनराज और भूमि नाथवानी सहित पूरी टीम को इस संगीतमय प्रस्तुति की लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. वहीं, उन्होंने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में धनराज नाथवानी कृत राजाधिराज लव.लाइफ.लीला के म्यूजिकल एल्बम विमोचन कार्यक्रम को संबोधित किए. राजाधिराज लव.लाइफ.लीला भगवान श्रीकृष्ण के जीवनलीलाओं का चित्रण करता एक सुपरहिट मेगा म्यूजिकल नाटक है.

यह भारतीय और पश्चिमी का मिश्रण

इस नाट्य के गीतकार प्रसून जोशी, संगीतकार सचिन-जिगर, निर्माता भूमि नाथवानी और निर्देशक श्रुति शर्मा हैं. नाट्य में भारतीय शास्त्रीय और पश्चिमी सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा का सम्मोहक मिश्रण है. इसमें मंच अभिनेताओं की ओर से लाइव गायन किया गया है. हवेली संगीत, राजस्थानी और गुजराती लोक, सपकरा, रास गरबा और हिंदुस्तानी अर्ध-शास्त्रीय संगीत जैसी कई शैलियों पर आधारित संगीत और कत्थक, रास गरबा, भरतनाट्यम, छऊ और कलारी जैसी नृत्यकलाओं को इस नाट्य में सम्मिलित किया गया है.

ये भी पढ़ें- युवाओं, महिलाओं के लिए 11 दिसम्बर से शुरू हो रहा जन-कल्याण अभियान CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science