खबर मध्यप्रदेश – ‘साहब गांव में बंद करा दो दारू’… जब रात में थाने पहुंच गईं महिलाएं, क्या बोले थाना प्रभारी? – INA

“साहब गांव में दारू बिकवाना बंद कर दो. पति दारू पीकर बहुत मारता है. बच्चों की पढ़ाई छूटी जा रही है. घर में खाने को नहीं है. हम बहुत परेशान हैं. हमारी मदद करो नहीं तो हमें खुली छूट दे दो.”… यह कहना था गांव में अवैध शराब की बिक्री से परेशान शहपुरा थाना क्षेत्र के येरोरा गांव की महिलाओं का. रविवार देर शाम 50 से अधिक महिलाओं ने थाने पहुंचकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की. महिलाओं का कहना था कि वह 12 किलोमीटर दूर से मदद की आस में थाने पहुंची हैं. महिलाओं ने बताया कि गांव में छह से सात स्थानों पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जिससे कई घर बर्बाद हो जा रहे हैं.

एरोरा गांव की महिलाओं का कहना था कि उनके पति और युवा पुरुष दिनभर की मेहनत से जो कमाते हैं, वह सब शराब में उड़ा देते हैं. शराब पीने के बाद घर लौटकर झगड़ा करते हैं और उनके साथ मारपीट करते हैं. इसके कारण न केवल आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, बल्कि बच्चों की मानसिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. महिलाओं ने यह भी कहा कि कुछ लोग उधार में शराब देते हैं. बाद में उससे कई गुना वसूल करते हैं. कई बार तो घर का सामान भी बेचकर पैसे चुकाते हैं, जिससे समस्या और गंभीर हो गई है.

गांव में शराब बिक्री के ठिकाने

महिलाओं ने पुलिस को उन लोगों के नाम और स्थान की जानकारी दी, जो अवैध शराब बेचते हैं. 500 की जनसंख्या वाले गांव में छह से सात स्थानों पर कच्ची और पक्की शराब खुलेआम बेची जा रही है. गांव की महिलाओं ने बताया कि यह स्थिति उनके परिवार और समाज के लिए विनाशकारी साबित हो रही है. महिलाओं ने यह भी आरोप लगाए कि पुलिस शिकायत करने के बावजूद भी दारू पकड़ने के लिए गांव में नहीं आती. शराब ठेकेदार के लोग खुलेआम दारू बेचते हैं.

घरेलू हिंसा और झगड़े की घटनाएं

जीरा बाई नामक महिला ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि उसके पति ने शुक्रवार को बहुत बुरी तरह से उसके साथ मारपीट की. यही नहीं घर से भी निकाल दिया. फिर पूरे गांव में उसका पीछा कर उसे प्रताड़ित किया. अन्य महिलाओं ने भी ऐसी ही घटनाएं साझा कीं. उन्होंने बताया कि यह स्थिति रोजमर्रा की हो गई है.

पुलिस से कार्रवाई की मांग

महिलाओं ने डायल 100 पर कई बार शिकायत करने का प्रयास किया, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वे खुद थाने पहुंच गईं. पुलिस ने महिलाओं की लिखित शिकायत दर्ज कर ली. अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. महिलाओं को कहना है कि अगर इस बार पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह खुद शराबियों को पकड़कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचेंगी और थाना प्रभारी को हटाने की मांग करेंगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News