खबर मध्यप्रदेश – बेटे ने बीयर मंगवाई, फिर मांगे 30 हजार रुपये, नाराज पिता ने रस्सी से दबा दिया गला; मौत – INA
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना इलाके से दिल दहला देने वाला मामला समाने आया है. बेटे से परेशान एक पिता ने उसकी रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, मृतक मानसिक रुप से बीमार और नशे का आदी था जिसके लिए वो घर के लोगों से पैसे मांगता था और मारपीट भी करता था. वहीं घटना का पता चलते ही मृतक की मां थाने पहुंची और पुलिस से शिकायत की. इसके बाद घर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, मृतक हेमंत उर्फ हनी बचपन से ही मानसिक रूप से बीमार था. वहीं जवानी की अवस्था में वो गलत संगत में पड़ गया और नशे का आदी हो गया था. वहीं नशा करने के लिए बार-बार घर वालों से पैसों की डिमांड करता था. वहीं पैसे न देने पर घर में माता-पिता से मारपीट करता था. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि मृतक हेमंत आए दिन माता-पिता के साथ मारपीट किया करता था. शुक्रवार शाम को बेटे ने पहले बीयर की मांग की तो हमने लाकर दे दी. इसके बाद हेमंत 30 हजार रुपए देने को कहने लगा. मना करने पर मारपीट करने लगा.
पिता ने की बेटे की हत्या
आरोपी पिता ने कहा कि बार-बार घर में उपद्रव करने से परेशान हो गए थे. वे घर का सारा समान भी तोड़ चुका है. जिससे तंग आकर उसने नायलोन की रस्सी से गला घोंटकर बेटे की हत्या की है.जानकारी के मुताबिक, मृतक हनी के पिता एक टेलर हैं और छोटा भाई दुकान में काम करता है. परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है. जिससे वो हनी की मांग पूरा नहीं कर सकते थे. आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले की पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
टीआई अवधेश सिंह भदौरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक हेमंत अपने पिता वृंदावन नामदेव और परिवार के साथ बाल बिहार में रहता था. वह मानसिक रूप से बीमार था. नशे का भी आदी था. उसके पिता वृंदावन नामदेव कपड़े सिलने का काम करते हैं. हेमंत की मां दुर्गा बाई थाने पहुंची थीं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पति ने बेटे की हत्या कर दी है. घटना की खबर लगते ही घर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
Source link