खबर मध्यप्रदेश – ‘बच्ची सो रही है, DJ बंद कर लो…’ मना किया तो पिता का रेता गला, 4 दिन पहले ही हुआ था जन्म – INA
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी 3 युवक घर के बाहर डीजे बजा रहे थे, जिससे नवजात बेटे की नींद में खलल पड़ रही थी. युवक ने तीनों आरोपियों को डीजे बजाने से मना किया था. इसके बाद शराब के नशे में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा साथी फरार है.
अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के 84-एकड़ झुग्गी में रविवार रात डेढ़ बजे राहतगढ़ निवासी प्रहलाद कुशवाह, राजू और प्रदीप शराब पीकर पार्टी कर रहे थे. तेज डीजे बजाकर डांस कर रहे थे. वहीं डीजे के शोर से परेशान होकर जब मनोज चौरे उन्हें मना करने पहुंचा तो तीनों ने मिलकर पहले उससे मारपीट की फिर चाकू से गला रेत दिया. खून से लथपथ युवक भाग कर अपने घर पहुंचा, जहां उसने मां की गोद में दम तोड़ दिया.
चार दिन पहले खुशी अब मातम
मनोज मजदूरी करता था. उसकी 4 साल पहले ही शादी हुई थी. उसके दो लड़के हैं. बड़ा बेटा दो साल का है, छोटे ने 4 दिन पहले ही जन्म लिया है. उसके घर में खुशी थीं. बेटे के छठी के कार्यक्रम के लिए मेहमान भी आए हुए थे. रिश्तेदार बेटे की छठी मानने आए थे वे अब मनोज का अंतिम संस्कार कर रहे हैं.
शराब के नशे में पार्टी कर रहे थे
मनोज की पत्नी ने बताया कि घर के पड़ोस में रहने वाले प्रहलाद कुशवाह, राजू और प्रदीप अपनी झुग्गी में डीजे बजाकर शराब के नशे में पार्टी कर रहे थे. डीजे के तेज शोर से बेटा सो नहीं पा रहा था. लगातार रो रहा था. समझाने के लिए पति उनके घर गए, तो वह विवाद करने लगे. उन्होंने पहले पकड़कर मारपीट की. फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.
Source link