खबर मध्यप्रदेश – अतिक्रमण नहीं हेटगा… विरोध कर रहे थे कांग्रेस नेता, हाथ-पैर पकड़ टांग ले गई रीवा पुलिस – INA
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर चौराहे से लेकर नीम चौराहे तक सड़क के चौड़ीकरण काम किया जा रहा है. इस दौरान बोदाबाग में पहले से बना एक मकान सड़क चौड़ीकरण के दायरे में आ गया था. उसे गिराने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू की गई थी. यह कार्रवाई बुधवार को भी हुई. इस दौरान कांग्रेस के एक नेता ने इस कार्यवाही का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस नेता हवा में उठाकर ले गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
रीवा में अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा हुआ. नगर निगम और जिला प्रशासन सड़क चौड़ीकरण करने का काम कर रहा था. इसी दौरान एक दो मंजिला मकान को गिराए जाने और मलबा हटाए जाने का काम चल रहा था. इस कार्रवाई के दौरान बुधवार को कांग्रेस के नेता संदीप पटेल मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे. पटेल कहने लगे कि कार्रवाई नियम के विरुद्ध है.
कांग्रेन नेता ने रुकवाई थी कार्रवाई
पहले पटेल की काफी देर तक नगर निगम के अधिकारियों और नायब तहसीलदार के साथ बहस होती रही. इसी दौरान वह अपना-अपना तर्क रखते रहे. देखते ही देखते माहौल गर्म होने लगा. कांग्रेस नेता संदीप पटेल के समर्थक मौके पर इकट्ठा होने लगे. समर्थक के बड़ी तादाद में इकट्ठा होते ही संदीप पटेल ने नगर निगम की कार्रवाई को रुकवा दिया और टीम को वापस जाने के लिए दबाव बनाने लगे.
हाथ-पैर पकड़कर ले गई पुलिस
नगर निगम के एक अधिकारी के साथ पटेल की कहासुनी हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में पहले बीच वाचव कराया और बाद में संदीप पटेल और उनके समर्थकों को हटाने की कोशिश की, लेकिन पटेल और उनके समर्थकों ने पुलिस की बात नहीं मानी, तो पुलिस उन्हें उठाकर कार्रवाई स्थल दूर ले जाकर छोड़ दिया. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पांच पुलिसकर्मी कांग्रेस नेता संदीप को हाथ-पैर पकड़कर उठाकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं.
Source link