खबर बाजार -Bulk deals: गैलेक्सी नोबल ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड ने Azad India Mobility में बेचे 4 करोड़ शेयर – #INA

Bulk deals: गैलेक्सी नोबल ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड पीसीसी-जी (Galaxy Noble Global Opportunities Fund PCC – G) ने एक थोक सौदे के जरिए आजाद इंडिया मोबिलिटी (Azad India Mobility) में 4.02 करोड़ शेयर 86.92 रुपये के औसत भाव पर बेच दिये। दिसंबर 2024 तक, गैलेक्सी नोबल ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड पीसीसी की कंपनी में 14.25 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। खरीदारों के रूप में झील ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड (Zeal Global Opportunities Fund) ने आजाद इंडिया मोबिलिटी में 86.9 रुपये के औसत भाव पर 2.05 करोड़ शेयर खरीदे हैं। वहीं नोवा ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड पीसीसी – टचस्टोन (Nova Global Opportunities Fund PCC – Touchstone) ने आजाद इंडिया मोबिलिटी में 86.95 रुपये के औसत भाव पर 1.86 करोड़ शेयर खरीदे हैं।
कुछ अन्य डील्स
स्ट्रैटेजिक सिक्स्थ सेंस कैपिटल फंड (Strategic Sixth Sense Capital Fund) ने एपेक्स इकोटेक (Apex Ecotech) में 147.21 रुपये के औसत भाव पर 6.88 लाख शेयर बेचे।
ब्रिज इंडिया फंड (Bridge India Fund) ने गुजरात टूलरूम (Gujarat Toolroom) में 15.37 रुपये के औसत भाव पर 3.98 करोड़ शेयर बेचे।
Technical View: बैंक निफ्टी 49,000 का बचाव करने में रहा नाकामयाब, जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मार्केट का मिजाज
चाणक्य अपॉर्चुनिटीज फंड I (Chanakya Opportunities Fund I) ने वीएमएस इंडस्ट्रीज (VMS Industries) में 38.48 रुपये के औसत भाव पर 1.25 लाख शेयर खरीदे।
Sat Kartar Shopping
इस कंपनी में विनीत एस जैन ने 9.92 लाख शेयर, मोहित विनोदकुमार अग्रवाल ने 10.08 लाख शेयर, प्रफुल्ल राय ने 9.92 लाख शेयर, भानुबेन भरतभाई पटेल ने 8.16 लाख शेयर, एक्सपर्टप्रो रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड (Expertpro Realty Private Limited) ने 38.56 लाख शेयर, सूर्यतेज एडवाइजर्स एलएलपी (Suryatej Advisors LLP) ने 9.92 लाख शेयर, खुशबू नाहर ने 14.88 लाख शेयर खरीदे और ग्रोथ सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड (Growth Securities Private Limited) ने 12 लाख शेयर खरीदे।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
Bulk deals: गैलेक्सी नोबल ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड ने Azad India Mobility में बेचे 4 करोड़ शेयर
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,