खबर बाजार -Gainers & Losers: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी, फ्लैट मार्केट में इन 10 शेयरों ने मचाया धमाल – #INA

Gainers & Losers: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में आज सुस्त रुझान रहा और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 70.01 प्वाइंट्स यानी 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 80288.38 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.03% यानी 7.45 प्वाइंट्स की मामूली तेजी के साथ 24335.95 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।
इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी
Paras Defence । मौजूदा भाव: ₹1337.05 (+17.03%)
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक 30 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे के साथ-साथ स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड से जुड़ा ऐलान कर सकती है। कंपनी ने खुद इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी। इसके चलते आज लगातार दूसरे दिन यह उछला है। आज इंट्रा-डे में यह 20% के उछाल के साथ ₹1370.90 के अपर सर्किट पर पहुंच गया था।
Whirlpool of India । मौजूदा भाव: ₹1290.00 (+7.56%)
व्हर्लपूल कॉरपोरेशन अपनी भारतीय इकाई व्हर्लपूल ऑफ इंडिया में अपनी 31% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है और बाकी 20% हिस्सेदारी बनाए रखेगी। कंपनी का लक्ष्य $55-50 करोड़ डॉलर जुटाने का है। इस डील के लिए एडवेंट इंटरनेशनल,बेन कैपिटल और टीपीजी ने दिलचस्पी दिखाई है। इस खुलासे पर व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 10.81% उछलकर ₹1329.00 पर पहुंच गए।
PNB Housing Finance । मौजूदा भाव: ₹1030.65 (+4.45%)
मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे और शानदार डिविडेंड के ऐलान पर पंजाब हाउसिंग फाइनेंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% उछलकर ₹1085.40 पर पहुंच गए। मार्च तिमाही में पंजाब हाउसिंग फाइनेंस का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 28% उछलकर ₹567.1 करोड़ और टोटल इनकम 13% बढ़कर ₹2,045.3 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने हर शेयर पर ₹ के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के शानदार नतीजे पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस ₹1200 फिक्स किया है।
KFin Tech । मौजूदा भाव: ₹1269.50 (+2.40%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर केफिन टेक का रेवेन्यू सालाना आधार पर 30.2% उछलकर ₹1090.75 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 35.2% उछलकर ₹332.63 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने हर शेयर पर ₹7.50 के डिविडेंड और एसेंट फंड सर्विसेज (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड में 51% हिस्सेदारी खरीदने की योजना का ऐलान किया है। इसके चलते केफिन टेक के शेयर इंट्रा-डे में 5.21% उछलकर ₹1304.40 पर पहुंच गया।
RPG Life Sciences । मौजूदा भाव: ₹2177.45 (+3.26%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर आरपीजी लाइफ साइंसेज का प्रॉफिट करीब 9 गुना उछलकर ₹13.24 करोड़ से उछलकर ₹117.4 करोड़ और रेवेन्यू 12.7% उछलकर ₹143.1 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान एक्सपेश्नल गेन जीरो से ₹109.9 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने हर शेयर पर ₹20 के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 12.22% उछलकर ₹2366.60 पर पहुंच गए।
इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव
Gensol Engineering । मौजूदा भाव: ₹82.20 (-4.97%)
ईडी की कार्रवाई से जेनसॉल इंजीनियरिंग के शेयर और नीचे आ गए। आज इंट्रा-डे में यह 5% टूटकर ₹82.20 के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ। पिछले साल 20 फरवरी 2024 को यह 1377.10 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था यानी कि इस हाई से यह करीब 94% नीचे आ चुका है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, 1999 (FEMA) के तहत ईडी ने डॉक्यूमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज और फाइनेंशियल रिकॉर्ड्स जब्त किए हैं। ईडी ने जेनसॉल इंजीनियरिंग के अहमदाबाद और गुरुग्राम के परिसरों में 27 अप्रैल को ईडी ने तलाशी और जब्ती अभियान चलाया था।
Aurobindo Pharma । मौजूदा भाव: ₹1209.70 (-2.97%)
अरविंदो फार्मा के आंध्र प्रदेश के काकीनाडा एसईजेड में स्थित पेनिसिलिन-जी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कोयला क्रशर एरिया में आग के चलते शेयर भी झुलस गए और इंट्रा-डे में 3.44% टूटकर ₹1203.90 पर आ गए। कंपनी का कहना है कि इस घटना से कुछ सहायक उपकरणों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन मुख्य मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रा पर कोई असर नहीं पड़ा। इसमें किसी के घायल होने की भी जानकारी नहीं है। कंपनी का कहना है कि इक्विपमेंट को बदलने के लिए अस्थायी तौर पर 20-25 दिनों के लिए यहां काम रोका जाएगा।
One 97 Communications (Paytm) । मौजूदा भाव: ₹870.60 (-1.29%)
पेटीएम की सब्सिडरी फर्स्ट गेम्स को ₹5,712 करोड़ की जीएसटी का नोटिस मिला है जिसके चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 2.38% टूटकर ₹861.00 पर आ गए।
PCBL Chemical । मौजूदा भाव: ₹369.30 (-3.54%)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर पीसीबीएल केमिकल का रेवेन्यू 8.13% उछलकर ₹2087 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 3.88% गिरकर ₹297 करोड़ और मार्जिन 16.05% से फिसलकर 14.23% पर आ गया। इस दौरान कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹1.1 अरब से फिसलकर ₹1.1 अरब पर आ गया। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 3.89% टूटकर ₹367.95 पर आ गया।
Oberoi Realty । मौजूदा भाव: ₹1632.00 (-1.43%)
मार्च तिमाही में ओबेराय रियल्टी का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 45% गिरकर ₹433.17 करोड़ और रेवेन्यू 12.5% फिसलकर ₹1,150 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 21.6% गिरकर ₹618.07 करोड़ पर आ गया। इसके चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 6.38% टूटकर ₹1550.00ssss पर आ गए।
Ather Energy IPO: इस कारण एथर की बाइक्स पर डिस्काउंट नहीं, आईपीओ में निवेश से पहले चेक करें कंपनी की स्ट्रैटेजी
Multibagger Penny Stock: दो साल में ₹1 लाख बना ₹69 लाख, कंपनी के एक एलान से शेयर पहुंचे अपर सर्किट पर
डिस्क्लेमर: हमारी वेबसाइट पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Gainers & Losers: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी, फ्लैट मार्केट में इन 10 शेयरों ने मचाया धमाल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,