खबर बाजार -IPOs This Week: 13 जनवरी से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 5 नए IPO, 8 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट – #INA
IPOs This Week: 13 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में निवेशकों के पास 5 नए IPO में पैसा लगाने का मौका रहेगा। इनमें से केवल एक Laxmi Dental IPO मेनबोर्ड सेगमेंट से है। इसके अलावा नए सप्ताह में पहले से खुले 2 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। ये दोनों इश्यू SME सेगमेंट के हैं। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 8 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल…
नए खुल रहे IPO
Laxmi Dental IPO: 698 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 13 जनवरी को खुल रहा है। IPO में 407-428 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पैसे लगा सकेंगे। लॉट साइज 33 शेयर है। इश्यू की क्लोजिंग 15 जनवरी को होगी। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 20 जनवरी को होगी।
Kabra Jewels IPO: 40 करोड़ रुपये का इश्यू 15 जनवरी को खुलेगा और 17 जनवरी को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 22 जनवरी को होगी। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।
Rikhav Securities IPO: कंपनी इससे 88.82 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह इश्यू भी 15 जनवरी को खुलकर 17 जनवरी को बंद होगा। शेयर BSE SME पर 22 जनवरी को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 82-86 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1600 शेयर है।
Land Immigration IPO: 40.32 करोड़ रुपये साइज का इश्यू 16 जनवरी को ओपन होगा। इसमें 70-72 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोली लगेगी। लॉट साइज 1600 शेयर है। 20 जनवरी को IPO क्लोज होने के बाद शेयर BSE SME पर 23 जनवरी को लिस्ट होंगे।
EMA Partners IPO: यह 17 जनवरी को खुलेगा और 21 जनवरी को बंद होगा। कंपनी 76.01 करोड़ रुपये हासिल करना चाहती है। शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 24 जनवरी को होगी। प्राइस बैंड 117-124 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।
मुंबई की Jesons Industries ला रही है IPO, रहेंगे ₹300 करोड़ के नए शेयर; SEBI के पास ड्राफ्ट जमा
पहले से खुले IPO
Sat Kartar Shopping IPO: 33.80 करोड़ रुपये का इश्यू 10 जनवरी को खुला और 14 जनवरी को बंद होगा। अभी तक यह 5 गुना भरा है। शेयर NSE SME पर 17 जनवरी को लिस्ट होंगे। इश्यू में बोली 77-81 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लगाई जा सकती है। लॉट साइज 1600 शेयर है।
Barflex Polyfilms IPO: यह भी 10 जनवरी को ओपन हुआ और 15 जनवरी को बंद हो जाएगा। IPO फुली सब्सक्राइब हो चुका है। 39.42 करोड़ रुपये के इश्यू में 57-60 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 2000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर NSE SME पर 20 जनवरी को लिस्ट होंगे।
Laxmi Dental IPO: एंकर इनवेस्टर्स से जुटाए 314 करोड़, 13 जनवरी से आप भी लगा सकेंगे पैसे
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
नए सप्ताह में 13 जनवरी को NSE, BSE पर Standard Glass Lining के शेयर और BSE SME पर Indobell Insulation के शेयर लिस्ट होंगे। 14 जनवरी को BSE, NSE पर Quadrant Future Tek IPO और Capital Infra Trust Invit लिस्ट होगा। इसी दिन NSE SME पर Delta Autocorp IPO और BSE SME पर Avax Apparels And Ornaments IPO, B.R.Goyal IPO लिस्ट होगा। 17 जनवरी को NSE SME पर Sat Kartar Shopping के शेयरों की लिस्टिंग होगी।
IPOs This Week: 13 जनवरी से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 5 नए IPO, 8 कंपनियों के शेयर होंगे लिस्ट
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,