खबर बाजार -Market This week: भारत-पाक तनाव से बाजार में दबाव, 3 हफ्ते की तेजी को लगा ब्रेक, वीकली आधार पर 1% टूटा सेंसेक्स-निफ्टी – #INA

Market This week: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वीकली आधार पर सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुए। जिसके कारण बाजार में 3 सप्ताह की तेजी का सिलसिला टूट गया। इस दौरान बाजार ने  अमेरिका-ब्रिटेन व्यापार वार्ता, अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता,ECB रेट कट, एफआईआई की खरीदारी और  ब्रिटेन-भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) सहित अन्य सकारात्मक वैश्विक संकेतों को अनदेखा किया और लाल निशान में बंद हुआ।

09 मई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 1,047.52 अंक यानी 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ 79,454.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 338.7 अंक यानी 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 24,008 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। Bank Of Baroda, Adani Energy Solutions, REC, DLF, Indian Overseas Bank, while gainers were Tata Motors, Polycab India, Titan Company, Samvardhana Motherson International में दबाव देखने को मिला।

वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 1.3 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।KSolves India, Gensol Engineering, KR Rail Engineering, Jindal Saw, Century Enka, Nacl Industries में 15-27 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ Timex Group India, KPR Mill, Faze Three, Transpek Industry, Ideaforge Technology, R R Kabel, CCL Products India, S P Apparels में 20-36 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

09 मई को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी लुढ़का। Godrej Properties, Indian Hotels Company, NHPC, Rail Vikas Nigam, Torrent Power, Oracle Financial Services Software, General Insurance Corporation of India, Dixon Technologies, Central Bank of India मिडकैप के टॉप लूजर रहें। वहीं दूसरी तरफ Yes Bank, Endurance Technologies, Zee Entertainment Enterprises, Aarti Industries, Bharat Forge टॉप गेनर रहा।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीते हफ्ते निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 6.5 फीसदी टूटा। पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.4 फीसदी, निफ्टी फार्मा, एनर्जी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा टूटे। वहीं दूसरी तरफ निफ्टी ऑटो और मीडिया इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली।

9 मई को खत्म हुए हफ्ते में Reliance Industries के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली । उसके बाद ICICI Bank, HDFC Bank, Sun Pharmaceutical Industries का नंबर रहा। दूसरी तरफ Tata Motors, Larsen & Toubro, Titan Company के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिला।(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार चौथे सप्ताह शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने 5,087.42 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 10,450.96 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर बंद हुआ। 9 मई को 81 प्रतिशत गिरकर 85.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि 2 मई को यह 84.56 प्रति डॉलर पर बंद हुई थी।

Market This week: भारत-पाक तनाव से बाजार में दबाव, 3 हफ्ते की तेजी को लगा ब्रेक, वीकली आधार पर 1% टूटा सेंसेक्स-निफ्टी


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News