खबर बाजार -Stocks to Watch: 15 का दम, फटाफट जोड़ें वॉचलिस्ट से, इंट्रा-डे में बनेगा तगड़ा पैसा – #INA
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू स्टॉक मार्केट में बढ़त के साथ कारोबार शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि वैश्विक स्तर पर अभी भी अधिकतर बाजारों से रेड सिग्नल ही मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) धड़ाम से गिर गए थे। दिन के आखिरी में सेंसेक्स 1048.90 प्वाइंट्स यानी 1.36% की गिरावट के साथ 76330.01 और निफ्टी 1.47% यानी 345.55 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23085.95 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के नतीजे आ चुके हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है और पांच स्टॉक की लिस्टिंग है तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।
आज आने वाले रिजल्ट्स
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम, नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स, शॉपर्स स्टॉप, एसआरएम एनर्जी, अतिशय, और बनारस होटल्स आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के आए नतीजे
HCL Tech
दिसंबर तिमाही में एचसीएल टेक का कंसालिडेटेड मुनाफा तिमाही आधार पर 8% बढ़कर ₹4,591 करोड़, रेवेन्यू 3.6% बढ़कर ₹29,890 करोड़, ईबीआईटी 8.6% उछलकर ₹5,821 करोड़, EBIT मार्जिन 0.90% से उछलकर 19.5% और डॉलर रेवेन्यू 2.6% बढ़कर $353.3 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने प्रति शेयर 18 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी का अनुमान वित्त वर्ष 2025 के लिए 4.5-5% की रेवेन्यू ग्रोथ और 18-19% के ईबीआईटी मार्जिन ग्रोथ का है।
Angel One
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एंजेल वन का कंसालिडेटेड मुनाफा 8.1% बढ़कर ₹281.5 करोड़ और रेवेन्यू 19.2% उछलकर ₹1,262.2 करोड़ पर पहुंच गया। बोर्ड ने प्रति शेयर 11 रुपये के अंतरिम डिविडेंड की मंजूरी दी है। इसके अलावा 6 मार्च से अंबरीश केंघे को ग्रुप सीईओ बनाने को भी बोर्ड ने मंजूरी दी है।
Anand Rathi Wealth
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर आनंद राठी वेल्थ का कंसालिडेटेड मुनाफा 33.2% बढ़कर ₹77.3 करोड़, रेवेन्यू 29.9% उछलकर ₹237 करोड़, EBITDA भी इस दौरान 34.1% बढ़कर ₹107 करोड़ और मार्जिन 1.50 फीसदी उछलकर 45.2% पर पहुंच गया।
Himadri Speciality Chemical
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर हिमाद्रि स्पेशल्टी केमिकल का कंसालिडेटेड मुनाफा 30.5% बढ़कर ₹142.06 करोड़, रेवेन्यू 8.4%% उछलकर ₹1,140.7 करोड़, EBITDA भी इस दौरान 27% बढ़कर ₹220.9 करोड़ और मार्जिन 2.90 फीसदी उछलकर 19.4% पर पहुंच गया।
Delta Corp
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर डेल्टा कॉर्प का कंसालिडेटेड मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹35.7 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 7.5% गिरकर ₹194.3 करोड़ पर आ गया। EBITDA भी इस दौरान 42.4% गिरकर ₹32.1 करोड़ पर आ गया और मार्जिन 10 फीसदी गिरकर 16.5% पर आ गया।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर आज रहेगी निगाहें
Bajel Projects
बाजेल प्रोजेक्ट्स को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 400KV डी/सी रायपुर-तिरोदा (क्वाड एसीएसआर मूस) ट्रांसमिशन लाइनों के निर्माण के लिए गुड्स और सर्विसेज की सप्लाई का ऑर्डर मिला है।
JSW Energy
दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही केएसके महानदी पावर कंपनी के लिए जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने जो रिजॉल्यूश प्लान पेश किया था, उसे लेकर इसके रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल ने लेटर ऑफ इंटेंट भेजा है। केएसके महानदी पावर कंपनी के पास छत्तीसगढ़ में 3,600 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट है।
Bartronics India
प्रमोटर काइनेक्स इंडिया 14 जनवरी और 15 जनवरी को ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिए बार्ट्रोनिक्स इंडिया में 6.29% हिस्सेदारी (1.91 करोड़ शेयर) बेचने के लिए तैयार है। इसका फ्लोर प्राइस 22 रुपये प्रति शेयर है। नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स के लिए यह इश्यू 14 जनवरी को और खुदरा निवेशकों के लिए 15 जनवरी को खुलेगा।
ITI
आईटीआई को ओडिशा के संबलपुर विश्वविद्यालय से वाई-फाई और लैन के लिए 35 करोड़ रुपये और मध्य रेलवे से इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम के लिए 29.14 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने अब सिक्योरिटी सिस्टम और एडुकेशन/आईसीटी डोमेन में एंट्री मारी है।
Bharat Electronics Limited (BEL)
बीईएल ने 23 दिसंबर 2024 से अब तक 561 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर हासिल किए हैं। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष 2024-25 में इसका कुल ऑर्डर अब 10,362 करोड़ रुपये हो गया है।
Hindusthan National Glass & Industries
गिरीश सिरिराम जुनेजा (कंपनी रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल), रामचन्द्र परसाम उने (सिनार प्लांट के प्लांट हेड), और भरत गुप्ता (ईवाई में पार्टनर-रिजोल्यूशन प्रोफेशनल के सलाहकार) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि हिंदुस्तान नेशनल ग्लास एंड इंडस्ट्रीज का कहना है कि नियमों के हिसाब से इस एफआईआर को लेकर खुलासे की कोई जरूरत नहीं है। फिर भी कंपनी ने गुड गवर्नेंस सुनिश्चित करने को लेकर इसका खुलासा किया है।
United Spirits
हिना नागराजन अब डियाजियो ग्रुप के भीतर एक नई भूमिका निभाएंगी और इसके चलते उन्होंने 31 मार्च 2025 से प्रभावी यूनाइटेड स्पिरिट्स के एमडी और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी प्रवीण सोमेश्वर को एमडी और सीईओ नियुक्त किया है।
Zee Media Corporation
जी मीडिया कॉर्पोरेशन के बोर्ड ने इक्विटी शेयर, बॉन्ड, डिबेंचर, वारंट या अन्य तरीकों से 400 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है। इसके अतिरिक्त बोर्ड ने एफपीआई और एफआईआई की शेयरहोल्डिंग सीमा को 24% से बढ़ाकर 49% करने की मंजूरी दे दी है।
Voltas
वोल्टास के बोर्ड ने 13 जनवरी से किशोर चंद्रशेखरन को कॉमर्शियल एयर कंडीशनिंग के प्रमुख के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
Vijaya Diagnostic Centre
विजया डायग्नोस्टिक सेंटर के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नरसिम्हा राजू केए ने 31 मार्च 2025 से प्रभावी इस्तीफा दे दिया है। वहीं कंपनी ने पूरे विजया ग्रुप के लिए शिव राम राजू, सीएफए को वाइस प्रेसिडेंट-ऑपरेशंस के तौर पर प्रमोट किया है। इसके अलावा प्रवीण वेलमुरी को वाइस प्रेसिडेंट- सेल्स एंड मार्केटिंग और गुर्रम विशाल को जीएम-स्ट्रैटेजी भी बनाया है।
Life Insurance Corporation (LIC)
एलआईसी के बोर्ड ने अपनी श्रीलंकाई सहायक कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (लंका) में करीब 58.50 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी लगाने को मंजूरी दे दी है। इस पर भारतीय बीमा नियामक इरडा और श्रीलंका के केंद्रीय बैंक की मंजूरी लेनी होगी।
Indian Hotels Company
इंडियन होटल्स कंपनी ने 17.66 करोड़ रुपये में राजस्केप होटल्स में 55% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। राजस्केप होटल्स ट्री ऑफ लाइफ रिसॉर्ट्स एंड होटल्स ब्रांड के तहत 16 होटलों का काम संभालती है।
Lumax Industries
ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज के चीफ टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन ऑफिसर टॉड क्रिस्टोफर मॉर्गन (Todd Christopher Morgan) ने 31 जनवरी से इस्तीफा दे दिया है।
Piramal Enterprises
लाइफ हेल्थकेयर द्वारा लाइफ मॉलिक्यूलर इमेजिंग की बिक्री के बाद पिरामल एंटरप्राइजेज को अपनी सहायक कंपनी के जरिए वित्त वर्ष 2026 में $14 करोड़ मिलने का अनुमान है। इसके अलावा बाद के वर्षों में इमेजिंग ग्रुप से इसे मुनाफा और कमाई से 6 करोड़ डॉलर तक और मिल सकता है। लाइफ हेल्थकेयर ग्रुप होल्डिंग्स ने इमेजिंग ग्रुप की लाइफ मॉलिक्यूलर इमेजिंग की बिक्री के लिए एक बाइंडिंग एग्रीमेंट किया है। बचा दें कि लाइफ हेल्थकेयर उस ग्रुप का हिस्सा है जिसने वर्ष 2018 में पीरामल एंटरप्राइजेज से पीरामल इमेजिंग एसए का अधिग्रहण किया था।
Quess Corp
क्वेस कॉर्प को इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 20.74 करोड़ रुपये के रिफंड अमाउंट के बारे में जानकारी दी है।
बल्क डील्स
Amrutanjan Health Care
सुंदरम म्यूचुअल फंड ने अम्रुतांजन हेल्थकेयर में 0.7% हिस्सेदारी 700 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेच दी। सितंबर 2024 तक सुंदरम म्यूचुअल फंड के पास कंपनी में 1.68% हिस्सेदारी थी।
लिस्टिंग
आज क्वाड्रैंट फ्यूचर टेक और कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इन्विट की बीएसई और एनएसई पर जबकि बीआर गोयल इन्फ्रा और एवाक्स एपेरल्स एंड ओर्नामेंट्स की बीएसई एसएमई तो डेल्टा ऑटोकॉर्प की एनएसई एसएमई पर लिस्टिंग है।
एक्स-डेट
आज जीटीटी डेटा सॉल्यूशंस के राइट्स और एनर्जी इंफ्रा ट्रस्ट के इनकम डिस्ट्रीब्यूशन की एक्स-डेट है।
F&O Ban
आरती इंडस्ट्रीज, बंधन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, एलएंडटी फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें
Stocks to Watch: 15 का दम, फटाफट जोड़ें वॉचलिस्ट से, इंट्रा-डे में बनेगा तगड़ा पैसा
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,