खबर बाजार -Stocks to Watch: FY26 का पहला कारोबारी दिन, Zomato और HAL समेत इन शेयरों पर रहेगी नजर – #INA

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से इस वित्त वर्ष 2025-26 की निगेटिव शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज इस वित्त वर्ष 2025-26 का पहला कारोबारी दिन है और सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी भी। आजे एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो वित्त वर्ष 2025 के आखिरी कारोबारी दिन मार्केट में काफी उठा-पटक रही। सेक्टरवाइज रुझान मिला-जुला रहा। वहीं घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 191.51 प्वाइंट्स यानी 0.25% फिसलकर 77414.92 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.31% यानी 72.60 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 23519.35 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Hindustan Aeronautics

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना (90 यूनिट्स) और भारतीय वायु सेना (66 यूनिट्स) को 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH), ट्रेनिंग और अन्य उपकरणों की सप्लाई के लिए हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स के साथ लगभग 62,700 करोड़ रुपये के दो कॉन्ट्रैक्ट किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस वित्त वर्ष अब तक 30,400 करोड़ रुपये का रेवेन्यू (प्रोविजनल) हासिल किया है जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 30,381 करोड़ रुपये था।

NCC

एनसीसी को मार्च 2025 में कुल 5,773 करोड़ रुपये के अन्य ऑर्डर मिले हैं। इनमें से 2,686 करोड़ रुपये ट्रांसपोर्टेशन डिविजन से, 2,139 करोड़ रुपये बिल्डिंग डिविजन से और 948 करोड़ रुपये वाटर एंड एन्वायर्नमेंट डिविजन से जुड़े हैं।

Engineers India

इंजीनियर्स इंडिया को महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार की कंपनियों से 245 करोड़ रुपये के कंसल्टेंसी ऑर्डर्स मिले हैं।

HBL Engineering

एचबीएल इंजीनियरिंग को 3,900 किमी में फैले 413 स्टेशनों पर कवच के प्रावधान के लिए 762.56 करोड़ रुपये के 5 कॉन्ट्रैक्ट्स मिले हैं।

RITES

राइट्स को नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) से 155.5 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है।

Power Mech Projects

पावर मेक प्रोजेक्ट्स को अदाणी पावर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी मिर्जापुर थर्मल एनर्जी (यूपी) से 425 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी को हाइब्रिड एन्यूटी मोड पर झारखंड में 4-लेन बाईपास बनाने के लिए NHAI से 972,135 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

ITC

आईटीसी ने आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट के पल्प और पेपर बिजनेस के 3,500 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए एक बिनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट को सीसीआई और पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी लेनी है।

Prestige Estates Projects

प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स के बोर्ड ने एक या अधिक किस्तों में राइट्स इश्यू के जरिए सहायक कंपनी प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स के इक्विटी शेयरों में 1,625.04 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दे दी है।

Varun Beverages

वरुण बेवरेजेज ने एसबीसी बेवरेजेज घाना की 100% इक्विटी हिस्सेदारी के लिए घाना बॉटलिंग कंपनी और एसबीसी तंजानिया की 100% इक्विटी पूंजी हासिल करने के लिए तंजानिया बॉटलिंग कंपनी एसए के साथ के साथ शेयर पर्चेज एग्रीमेंट्स किए हैं।

ICICI Prudential Life Insurance Company

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को महाराष्ट्र के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज और पेनाल्टी समेत 328.41 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी इसके खिलाफ अपील दायर करेगी।

Federal Bank

फेडरल बैंक ने एजेस (Ageas) से एएफएलआईसी में 4% इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी (एजेस) और एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (एएफएलआईसी) के साथ एक बाइंडिंग एओयू एग्जीक्यूट किया है।

Brigade Enterprises

ब्रिगेड ग्रुप ने मैसूरु में 5 एकड़ और 12 गुंटा जमीन पर एक नई लक्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट लिए एक ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया है। इस प्रोजेक्ट का ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 300 करोड़ रुपये अनुमानित है।

Astec LifeSciences

एस्टेक लाइफसाइंसेज के बोर्ड ने 1 अप्रैल 2025 से 5 साल के लिए कंपनी के एमडी के रूप में Burjis Godrej की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। हालांकि इस पद के लिए उन्हें कोई सैलरी नहीं मिलेगी।

Bajaj Electricals

बजाज इलेक्ट्रिकल्स के बोर्ड ने 15 अप्रैल 2025 से 3 साल के लिए कंपनी के सीएमडी के रूप में संजय सचदेवा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

Aditya Birla Money

आदित्य बिड़ला मनी ने एक नया वेब ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ELEVATE लॉन्च करने का ऐलान किया है जो ELEVATE ABTrade और ABTradelite की जगह लेगा।

Mankind Pharma

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल, मुंबई ने मैनकाइंड फार्मा की एक स्टेप-डाउन सहायक कंपनी बीएसवी फार्मा की एक और सहायक कंपनी भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स के साथ स्कीम ऑफ अमलगमेशन की योजना को मंजूरी दे दी। यह योजना 9 मई 2022 से प्रभावी होगी।

ITD Cementation India

आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया के बोर्ड ने 1 अप्रैल से पूर्णकालिक निदेशक के रूप में Santi Jongkongka की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दी है। उन्हें फिर से एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बनाया गया है। इसके अलावा कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में फिर से जयंत बसु की नियुक्ति को मंजूरी मिली है।

ACC

एसीसी के बोर्ड ने 1 अप्रैल 2025 से तीन साल के लिए पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ के रूप में विनोद बाहेती और सीएफओ के रूप में राकेश तिवारी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

Mazagon Dock Shipbuilders

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के बोर्ड की 8 अप्रैल की बैठक होगी जिसमें वित्त वर्ष 2025 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला होगा।

Shree Cement

राजस्थान के नवलगढ़ में स्थित श्री सीमेंट के इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट की क्लिंकर प्रोडक्शन कैपेसिटी 3.80 MTPA से बढ़कर 4.50 MTPA हो गई है।

DCM Shriram

डीसीएम श्रीराम ने गुजरात के झगडिया में केमिकल्स कॉम्प्लेक्स में 300 टीपीडी क्षमता का कास्टिक सोडा फ्लेक्स प्लांट चालू किया है। इसके साथ ही भरूच यूनिट की कास्टिक सोडा फ्लेक्स का उत्पादन क्षमता 900 टीपीडी तक बढ़ सकती है।

Sheela Foam

शीला फोम के सीईओ नीलेश सेवाब्रत मजूमदार ने इस्तीफा दे दिया है।

Carborundum Universal

कार्बोरंडम यूनिवर्सल की सहायक कंपनी दक्षिणी ऊर्जा विकास निगम ने अपनी कारोबारी जरूरतों के लिए कंपनी में किए गए अपने निवेश का एक हिस्सा 96.50 करोड़ रुपये में बेच दिया है।

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विसेज (आरपीपीएमएसएल) में अपनी 100% इक्विटी हिस्सेदारी 100.4 करोड़ रुपये में कंपनी की 83.56% स्टेप-डाउन सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल को ट्रांसफर कर दी है।

Dalmia Bharat

डालमिया भारत की सहायक कंपनी डालमिया सीमेंट (भारत) ने रोहतास सीमेंट वर्क्स (बिहार) में अपनी सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई में कॉमर्शियल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इसकी क्षमता अब 0.5 एमटीपीए बढ़कर 1.6 एमटीपीए हो गई है। इसके साथ ही ग्रुप की कुल सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़कर 49.5 एमटीपीए हो गई है।

BSE

बीएसई के बोर्ड ने एक इक्विटी शेयर पर दो बोनस इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है।

GE Power India

जीई पावर इंडिया ने जीई पावर इलेक्ट्रॉनिक्स को अपने हाइड्रो कारोबार की बिक्री और ट्रांसफर का प्रोसेस पूरा कर लिया है।

LTIMindtree

एलटीआईमाइंडट्री ने Google क्लाउड के साथ अपनी वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के विस्तार का ऐलान किया है।

Blue Star

ब्लू स्टार ने 31 मार्च से मोहित सूद को यूनिटरी कूलिंग प्रोडक्ट्स का ग्रुप प्रेसिडेंट नियुक्त किया है।

TVS Motor

टीवीएस मोटर की सहायक कंपनी टीवीएस मोटर (सिंगापुर) पीटीई ने ION मोबिलिटी पीटीई में अपनी हिस्सेदारी 17.5 करोड़ डॉलर में बेच दी।

Garden Reach Shipbuilders & Engineers

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स को वित्त वर्ष 2025 में 4,750 करोड़ रुपये (अनंतिम) का रिकॉर्ड सालाना कारोबार मिला है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 35% अधिक है।

Bombay Burmah Trading Corporation

बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (इलेक्ट्रोमैग्स डिविजन) आर बस्कर (R Baskar) 31 मार्च से रिटायर हो गए हैं। 1 अप्रैल से उनकी जगह जेया हैरिस नवीन (Jeya Harris Naveen) लेंगे।

Newgen Software Technologies

न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज को एक कस्टमर वेब पोर्टल समेत सेंट्रलाइज्ड ट्रेड फाइनेंस (सीटीएफ) सॉल्यूशन की सप्लाई, इंप्लीमेंटेशन, इंटीग्रेशन, मैनेजमेंट और मेंटेनेंस के लिए एक ग्राहक से 35.3 करोड़ रुपये का खरीद ऑर्डर मिला है। इसके अलावा इसकी सिंगापुर वाली सहायक कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज पीटीई ने एक ग्राहक के साथ 18 लाख डॉलर तो संयुक्त राज्य अमेरिका में इसकी सहायक कंपनी न्यूजेन सॉफ्टवेयर इंक ने 12.7 लाख डॉलर का एग्रीमेंट किया है।

One 97 Communications (Paytm)

पेटीएम को बीएसई और एनएसई से 22 मई 2024 को हुई इंवेस्टर्स/एनालिस्ट्स-अर्निंग्स कॉल की जानकारी देने में देरी को लेकर चेतावनी मिली है। यह कॉल मार्च 2024 और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजे से जुड़ी थी।

बल्क डील्स

Praveg

सेजवन इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने 516.38 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर प्रवेग के 1.8 लाख शेयर खरीदे हैं।

Radiant Cash Management Services

बीएनपी पारिबास फाइनेंशियल मार्केट्स ने 50.9 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के 25 लाख शेयर खरीदे हैं। वहीं एसेंट इंडिया फंड III ने 51.1 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 34.7 लाख शेयर बेचे हैं।

ब्लॉक डील्स

Carborundum Universal

प्रमोटर साउदर्न एनर्जी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने कार्बोरंडम यूनिवर्सल के 10 लाख शेयर शील कमोडिटीज, नेमिश एस शाह (एचयूएफ) और संध्या जी पारिख को 965 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे।

Ideaforge Technology

ब्लू डायमंड प्रॉपर्टीज ने फ्लोरीनट्री एंटरप्राइज एलएलपी से 344.95 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के 10.09 लाख शेयर हासिल किए।

Hindustan Aeronautics

गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से 4,176.25 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के 3.85 लाख शेयर हासिल किए।

Zomato

गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने कडेंसा मास्टर फंड से 199.5 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर जोमैटो के 60.07 लाख शेयर खरीदे हैं।

लिस्टिंग

आज डेस्को इंफ्राटेक के शेयरों की BSE SME पर एंट्री होगी।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Stocks to Watch: FY26 का पहला कारोबारी दिन, Zomato और HAL समेत इन शेयरों पर रहेगी नजर


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News