खबर बाजार -Stocks to Watch: मंगलवार को इन 14 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल – #INA

Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के नतीजों का सीजन जारी है। कंपनियों के प्रदर्शन में मिले-जुले रुझान देखने को मिल रहे हैं। कहीं मुनाफे में इजाफा हुआ है, तो कहीं गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही, कुछ कंपनियों से जुड़े बड़े अपडेट्स सामने आए हैं। आइए जानते हैं किन कंपनियों की रिपोर्ट्स और घटनाक्रम बाजार में चर्चा में हैं, जिन पर मंगलवार (29 अप्रैल) को निवेशकों की नजर रहेगी।

Nippon Life

निप्पॉन लाइफ का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12.8 फीसदी घटकर 299 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 343 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 527 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 432 करोड़ रुपये थी। निप्पॉन लाइफ ने 10 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान भी किया है।

Go Digit

इंश्योरेंस कंपनी Go Digit ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 116 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले साल समान तिमाही में 53 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का ग्रॉस रिटन प्रीमियम भी बढ़कर 2,576 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 2,336 करोड़ रुपये था।

Greenply Industries

Greenply Industries का मुनाफा 41.6 फीसदी घटकर 17 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 28 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की आय 8.2 फीसदी बढ़कर 649 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 600 करोड़ रुपये थी। सोमवार को कंपनी का शेयर 1.57 फीसदी गिरकर 289 रुपये पर बंद हुआ।

CSB Bank

CSB बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा 25.7 फीसदी बढ़कर 190.4 करोड़ रुपये हो गया है। यह पिछले साल इसी तिमाही में 151.5 करोड़ रुपये था। हालांकि, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 3.8 फीसदी घटकर 371.3 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले साल यह 386.1 करोड़ रुपये थी।

Adani Total Gas

अदाणी टोटल गैस मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8.5 फीसदी बढ़कर 155 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो दिसंबर 2024 तिमाही में 142 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय भी 3.6 फीसदी बढ़कर 1,341 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछली तिमाही में 1,295 करोड़ रुपये थी। सोमवार को कंपनी का शेयर 2.96 फीसदी तेजी के साथ 617.75 रुपये पर बंद हुआ।

UCO Bank

UCO बैंक का सालाना मुनाफा 526 करोड़ रुपये से बढ़कर 652 करोड़ रुपये हो गया है। ब्याज से होने वाली आय (NII) 2,187.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,698.5 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, बैंक का नेट एनपीए (Net NPA) तिमाही आधार पर 0.63% से घटकर 0.50% पर आ गया। ग्रॉस एनपीए भी 2.91% से घटकर 2.69% पर आ गया है।

PNB Housing Finance

मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 27.7 फीसदी बढ़कर 567 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल समान अवधि में 444 करोड़ रुपये था। कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी 20 फीसदी बढ़कर 736 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 614 करोड़ रुपये थी। सोमवार को कंपनी का शेयर 1.67 फीसदी तेजी के साथ 987.90 रुपये पर बंद हुआ।

Firstsource Solutions

Firstsource ने मार्च तिमाही में 0.3 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 160.7 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 160.3 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय 3.8 फीसदी बढ़कर 2,167.8 करोड़ रुपये रही, जो दिसंबर तिमाही में 2,087.8 करोड़ रुपये थी।

Kirloskar Electric

किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक ने मीना किर्लोस्कर को तत्काल प्रभाव से कंपनी का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है। सोमवार को कंपनी का शेयर 0.061 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 0.061 रुपये पर बंद हुआ।

Oberoi Realty

मार्च तिमाही में Oberoi Realty का मुनाफा 45 फीसदी गिरकर 433.2 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 788 करोड़ रुपये का मुनाफा था। कंपनी की आय भी 12.5 फीसदी घटकर 1,150 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले 1,315 करोड़ रुपये थी।

Aurobindo Pharma

Aurobindo Pharma ने जानकारी दी है कि आंध्र प्रदेश के काकीनाडा एसईजेड में उसके Penicillin-G मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के कोल क्रशर एरिया में आग लग गई। इस हादसे में कुछ उपकरणों को नुकसान हुआ है, हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कंपनी ने बताया कि उपकरण बदलने के लिए प्लांट का संचालन लगभग 20 से 25 दिनों के लिए अस्थायी रूप से रोका जाएगा। आग रात करीब 10 बजे लगी थी।

Castrol India

Castrol India ने मार्च तिमाही में 8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 234 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल इसी अवधि में 216 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय 7.3 फीसदी बढ़कर 1,422 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 1,325 करोड़ रुपये थी।

KFin Technologies

KFin Technologies ने मार्च तिमाही में 14.3 फीसदी की बढ़त के साथ 85 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो एक साल पहले 74.5 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय 23.8 फीसदी बढ़कर 282.7 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 228.3 करोड़ रुपये थी।

IndusInd Bank

इंडसइंड बैंक के डिप्टी सीईओ अरुण खुराना ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। बैंक में डेरिवेटिव ट्रेड्स की गलत अकाउंटिंग से 1,960 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। इसकी वजह से खुराना ने इस्तीफा देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : Vodafone Idea तेजी से बढ़ा रही 5G नेटवर्क, क्या शेयरों पर दिखेगा असर?

Stocks to Watch: मंगलवार को इन 14 शेयरों पर रखें नजर, दिख सकती है बड़ी हलचल


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News