खबर बाजार -Stocks to Watch: वॉचलिस्ट में डालें ये स्टॉक्स, इंट्रा-डे में फटाफट कमाई का मौका – #INA

Stocks to Watch: लगातार दो कारोबारी दिनों की तेजी के बाद आज मार्केट में गिरावट दिख सकती है। गिफ्ट निफ्टी से तो ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। इस साल के पहले दो कारोबारी दिनों में घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) दो फीसदी से अधिक मजबूत हुए। एक कारोबारी दिन पहले यानी 2 जनवरी को इनमें डेढ़ फीसदी से अधिक तेजी आई थी। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 1436.30 प्वाइंट्स यानी 1.83% फीसदी के उछाल के साथ 79,943.71 और निफ्टी 1.88% यानी 445.75 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 24,188.65 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ कॉरपोरेट एक्शन के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

तिमाही नतीजे (प्रोविजिन आंकड़े)

Bank of Maharashtra 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का बिजनेस दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 16.9 फीसदी बढ़कर 5.08 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक का ग्रॉस एडवांसेज 21.2 फीसदी उछलकर 2.29 लाख करोड़ रुपये, टोटल डिपॉजिट्स 13.5 फीसदी बढ़कर 2.79 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन सीएएसए (करंट अकाउंट सेविंग्स अकाउंट) रेश्यो 50.19 फीसदी से गिरकर 49.28 फीसदी पर आ गया।

V2 Retail 

वी2 रिटेल का दिसंबर तिमाही में स्टैंडएलोन रेवेन्यू 58% बढ़कर 591.03 करोड़ रुपये हो गया। सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ 25 फसीदी रही और इसके पास कुल स्टोर्स 160 हैं।

Capital Small Finance Bank 

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का दिसंबर तिमाही में ग्रॉस एडवांसेज 19.2% उछलकर 6,816 करोड़ रुपये और टोटल डिपॉजिट्स 12% बढ़कर 8,384 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान ग्रॉस एनपीए 2.97 फीसदी से गिरकर 2.67 फीसदी पर आ गया।

Avenue Supermarts-DMart 

डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का दिसंबर तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 17.5% बढ़कर 15,565.23 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2024 तक कुल स्टोर्स की संख्या 387 थी।

Hindustan Zinc

दिसंबर 2024 तिमाही में हिंदुस्तान जिंक का माइन्ड मेटल प्रोडक्शन सालाना आधार पर 2 फीसदी गिरकर 2.65 लाख टन पर आ गया। हालांकि बिक्री लायक मेटल प्रोडक्शन 2.59 लाख टन पर फ्लैट बना रहा। रिफाइन्ड जिंक प्रोडक्शन हल्का सा बढ़कर 2.03 लाख टन से 2.04 लाख टन पर पहुंचा लेकिन रिफाइंड लेड प्रोडक्शन 56 हजार टन से गिरकर 55 हजार टन पर आ गया।

MOIL Q3 (YoY)

मिनीरत्न एमओआईएल के मैंगनीज अयस्क की बिक्री दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 3.88 लाख टन पर पहुंच गई। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 4.6 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन किया।

मासिक ऑटो सेल्स

Hero MotoCorp 

दिसंबर महीने में हीरो मोटोकॉर्प की टोटल सेल्स सालाना आधार पर 17.5 फीसदी गिरकर 3.25 लाख यूनिट्स पर आ गए। घरेलू बिक्री 22.1 फीसदी गिरकर 2.94 लाख यूनिट्स पर आ गई लेकिन इस दौरान निर्यात 90.9 फीसदी उछलकर 30,754 यूनिट्स पर पहुंच गया।

Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Bharti Airtel

भारती एयरटेल ने एएमपी एनर्जी ग्रीन थ्री में 37.89 करोड़ रुपये में 26% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया है। एएमपी एनर्जी एक स्पेशल पर्पज वीईकल (SPV) है, जिसे एक कैप्टिव पावर प्लांट को चलाने के लिए बनाया गया है।

Varun Beverages

वरुण बेवरेजेस ने अपनी सहायक कंपनी द बेवरेज कंपनी प्राइवेट, दक्षिण अफ्रीका के सामान्य शेयरों में 412.8 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

Indian Railway Finance Corporation (IRFC)

आईआरएफसी ने रेलवे मंत्रालय और राइट्स के ज्वाइंट वेंचर आरईएमसी के साथ एक एमओयू पर साइन किया है। यह एमओयू इंडियन रेलवे को सप्लाई के लिए आरईएमसी से मिले रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग को लेकर हुआ है।

RITES

राइट्स को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया-भिलाई स्टील प्लांट से 43 WDS6 लोकोमोटिव्स की R3Y/R6Y मरम्मत के लिए तीन वर्षों में 69.78 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।

NHPC

एनएचपीसी को तीस्ता-वी पावर स्टेशन (510 MW) में 4 अक्टूबर को आई बाढ़ के कारण हुए बिजनेस इंटरप्शन (BI) नुकसान के लिए मेगा इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत 250 करोड़ रुपये का दूसरा ग्रॉस पेमेंट मिला है।

Biocon

बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन फार्मा को चीन के नेशनल मेडिकल प्रोडक्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन (NMPA) से टैक्रोलिमस कैप्सूल्स (0.5mg, 1mg और 5mg स्ट्रेंथ) के लिए मंजूरी मिल गई है। टैक्रोलिमस एक इम्यूनोसप्रेसेंट है जिसका इस्तेमाल अंग प्रत्यारोपण के दौरान होता है।

Axiscades Technologies

एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज के सीईओ और एमडी अरुण कृष्णमूर्ति ने 2 जनवरी से इस्तीफा दे दिया है।

Honasa Consumer

होनासा कंज्यूमर के चीफ बिजनेस ऑफिसर मास्टर जैरस ने इस्तीफा दे दिया है जो 28 फरवरी 2025 से प्रभावी होगा।

Wockhardt

भारतीय दवा नियामक सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने अगली पीढ़ी के ओरल एंटीबॉयोटिक मिक्नाफ नैफिथ्रोमायसिन) को मंजूरी दे दी है। इसका इस्तेमाल एडल्ट्स में कम्यूनिटी-एक्वॉयर्ड बैक्टिरियल निमोनिया (CABP) के इलाज में होता है।

Pricol

प्रिकोल के बोर्ड ने कंपनी के वाइपिंग बिजनेस डिवीजन को ऑटो इग्निशन को स्लम्प सेल आधार पर 20 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दी है।

Allcargo Logistics

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स की एक पूर्ण स्वामित्व वाली विदेशी इकाई CELM Logistics SA de CV, Mexico को 12 दिसंबर 2024 से स्वैच्छिक रूप से लिक्विडेट कर दिया गया है।

PB Fintech

पीबी फिनटेक ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पीबी हेल्थकेयर सर्विसेज सेटअप की है।

Swan Energy

रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग का नाम बदलकर स्वान डिफेंस एंड हेवी इंडस्ट्रीज कर दिया गया है।

बल्क डील्स

Gujarat Toolroom

एमिनेंस ग्लोबल फंड पीसीसी-यूबिलिया कैपिटल पार्टनर्स फंड I ने 19.89 करोड़ रुपये में गुजरात टूलरूम में अपनी 4.74% हिस्सेदारी 18.08 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव में बेच दी।

लिस्टिंग

सिटीकेम इंडिया के शेयरों की आज बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

आज इनर्शिया स्टील के स्टॉक स्प्लिट और रेड डेप के डिविडेंड की एक्स-डेट है। वहीं केपीआई ग्रीन एनर्जी, सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया), गारवेयर टेक्निकल फाइबर्स के बोनस की एक्स-डेट है। इसके अलावा स्टरलिट पावर सिस्टम्स के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की भी एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज आरबीएल बैंक और मणप्पुरम फाइनेंस में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

Stocks to Watch: वॉचलिस्ट में डालें ये स्टॉक्स, इंट्रा-डे में फटाफट कमाई का मौका


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News