खबर बाजार -Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर ये शेयर मचाएंगे धमाल, फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट – #INA

Stocks to Watch: लगातार पांच कारोबारी दिनों की तेजी के बाद गिफ्ट निफ्टी से आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन भी तेजी के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी सोमवार 21 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 855.30 प्वाइंट्स यानी 1.09% उछलकर 79408.50 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.15% यानी 273.90 प्वाइंट्स चढ़कर 24125.55 पर बंद हुआ था। पांच कारोबारी दिनों में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 32 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज आने वाले कारोबारी नतीजे
एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, टाटा कम्युनिकेशंस, हैवेल्स इंडिया, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, वारी एनर्जीज, साइएंट डीएलएम, डेल्टा कॉर्प, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम, चॉइस इंटरनेशनल, हुहटमाकी इंडिया और वर्धमान स्पेशल स्टील्स आज मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के नतीजे जारी
Rajratan Global Wire Q4 (Consolidated YoY)
मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर राजरतन ग्लोबल वायर का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 25% गिरकर ₹15.2 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 4.9% बढ़कर ₹251.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Alok Industries Q4 (Consolidated YoY)
मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर आलोक इंडस्ट्रीज का घाटा कम होकर ₹215.9 करोड़ से ₹74.5 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 35.1% भी फिसलकर ₹953 करोड़ पर आ गया। इसके अलावा कंपनी के सीएफओ अनिल कुमार मुंगड ने इस्तीफा दे दिया है जो 29 अप्रैल से प्रभावी होगा।
Tata Investment Corporation Q4 (Consolidated YoY)
मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर टाटा इंवेस्टमेंट कॉरपोरेशन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 37.6% गिरकर ₹37.7 करोड़ और रेवेन्यू 71.2% गिरकर ₹16.4 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने प्रति शेयर ₹27 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Anant Raj Q4 (Consolidated YoY)
मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर अनंत राज का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 51.5% बढ़कर ₹118.6 करोड़ और रेवेन्यू 22.2% उछलकर ₹540.7 करोड़ पर पहुंच गया।
Himadri Speciality Chemical Q4 (Consolidated YoY)
मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर हिमाद्रि स्पेशल्टी केमिकल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 35.1 उछलकर ₹155.6 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 3.6% फिसलकर ₹1,134.6 करोड़ पर आ गया। बोर्ड ने ₹7.5 करोड़ की नगदी से Elixir Carbo में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
Pitti Engineering Q4 (Consolidated YoY)
मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर पिट्टी इंजीनियरिंग का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 21.4% गिरकर ₹36.1 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 39.6% बढ़कर ₹468.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Mahindra Logistics Q4 (Consolidated YoY)
मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर महिंद्रा लॉजिस्टिक्स का शुद्ध घाटा कम होकर ₹12.85 करोड़ से ₹6.75 करोड़ पर आ गया। रेवेन्यू की बात करें तो इस दौरान यह 8.2% उछलकर ₹1,569.5 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी के सीएफओ अनिल कुमार मुंगड ने इस्तीफा दे दिया है जो 29 अप्रैल से प्रभावी होगा।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगी निगाहें
Vedanta
वेदांता की प्रमोटर एंटिटी ट्विन स्टार होल्डिंग्स ने लेंडर्स के साथ $53.0 करोड़ के लिए एक फैसिलिटी एग्रीमेंट पर साइन किया है। वेदांता रिसोर्सेज और वेल्टर ट्रेडिंग इस एग्रीमेंट के गारंटर हैं। ट्विन स्टार होल्डिंग्स की वेदांता में 40.02% हिस्सेदारी है।
Tata Power Company
टाटा पावर कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी सब्सिडरी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (TPREL) ने 131 मेगावाट की पवन-सौर हाइब्रिड अक्षय ऊर्जा परियोजना के को-डेवलपमेंट के लिए एक बिजली खरीद समझौते (PPA) पर साइन किए हैं।
Hindustan Unilever
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने प्राथमिक निवेश और द्वितीयक अधिग्रहण के जरिए 2,706.4 करोड़ रुपये के कैश से अपराइजिंग (Uprising) में 90.5% होल्डिंग का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
HG Infra Engineering
गुजरात में स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज की स्थापना के लिए 300 मेगावाट/600 मेगावाट घंटे (कुल परियोजना क्षमता 500 मेगावाट/1000 मेगावाट घंटे में से) के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम ने एचजी इंफ्रा की बोली को सफल माना है।
Gandhar Oil Refinery (India)
गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) ने जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) के साथ एक नॉन-बाइंडिंग एमओयू पर साइन किए हैं। इसके तहत वाधवन पोर्ट पर एक टर्मिनल का डेवलपमेंट होगा। इस प्रोजेक्ट में लगभग 1,000 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है और इसके वर्ष 2030 में चालू होने की उम्मीद है।
One 97 Communications (Paytm)
पेटीएम की सहायक कंपनी पेटीएम मनी ने हाल ही में लॉन्च किए गए पे लेटर (एमटीएफ – मार्जिन ट्रेडिंग सुविधा) ऑफरिंग के लिए नई ब्जाज दरें और ब्रोकरेज स्ट्रक्चर का ऐलान किया है।
Nureca
न्यूरेका को पंजाब सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स (इन्वेस्ट पंजाब) से सुंदरा, एसएएस नगर, पंजाब में एक नई मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने के लिए औपचारिक मंजूरी मिल गई है। यहां हेल्थ और वेलनेस से जुड़े इक्विपमेंट्स बनाए जाएंगे।
Coal India
कोल इंडिया ने झारखंड में 2×800 मेगावाट का कोयला आधारित अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट स्थापित करने के लिए दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) के साथ एक नॉन-बाइंडिंग एमओयू पर साइन किए हैं। डीवीसी पश्चिम बंगाल और झारखंड में बिजली बनाने वाली एक कंपनी है।
Brigade Enterprises
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने पूर्वी बेंगलुरु के मालूर में लगभग 20 एकड़ में फैले एक प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट पर साइन किए हैं। इस प्रोजेक्ट का ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू करीब 175 करोड़ रुपये है, जिसमें 4.5 लाख स्क्वेयर फीट डेवलप होगा।
Gujarat Alkalies and Chemicals
गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स ने दहेज स्थित अपने नए प्लांट से बेंजाइल क्लोराइड की पहली खेप भेज दी है। कंपनी ने दहेज में 30,000 टीपीए क्लोरोटोल्यूइन प्लांट स्थापित किया है, जिसकी अनुमानित परियोजना लागत 350 करोड़ रुपये है।
Mazagon Dock Shipbuilders
कैप्टन (भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त) जगमोहन को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के बोर्ड में चेयरमैन और एमडी के रूप में नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 21 अप्रैल से शुरू हुआ है और वह 30 सितंबर, 2029 को रिटायर होंगे।
एक्स-डेट
राणे इंजन वाल्व और राणे ब्रेक लाइनिंग के विलय की आज एक्स-डेट है।
F&O ban
टाटा एलेक्सी, एंजेल वन, हिंदुस्तान कॉपर, इरेडा, मणप्पुरम फाइनेंस में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं नेशनल एलुमिनियम कंपनी को एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।
स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें
Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी पर ये शेयर मचाएंगे धमाल, फटाफट अपडेट करें वॉचलिस्ट
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,