खबर बाजार -Stocks to Watch: साल का आखिरी दिन, इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, फटाफट कमाई का मौका – #INA

Stocks to Watch: इस साल 2024 के आखिरी दिन आज 31 दिसंबर को गिफ्ट निफ्टी से गिरावट के साथ कारोबार शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले यानी 30 दिसंबर को ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में बिकवाली के चलते घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आधे फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए थे। आज भी ऐसा ही रुझान दिख रहा है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ कॉरपोरेट एक्शन के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है। एक कारोबारी दिन पहले दिन के आखिरी में सेंसेक्स 0.57% यानी 450.94 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 78,248.13 और निफ्टी 0.71% यानी 168.50 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 23,644.90 पर बंद हुआ था।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
Lupin
लुपिन ने अपने डायबिटिजी पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए एली लिली से भारत में ह्यूमिंसुलिन को खरीद लिया है। पहले दोनों के बीच एग्रीमेंट्स के तहत लुपिन ही इसे बेच रही थी। इसका इस्तेमाल टाइप 1 और टाइप 2 के डायबिटीज के इलाज में होता है।
Easy Trip Planners
ईजी ट्रिप प्लानर्स के प्रमोटर निशांत पिट्टी कंपनी में अपनी पूरी 14.21% हिस्सेदारी ब्लॉक डील्स के जरिए बेच सकते हैं। CNBC-TV18 को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह सौदा 15.6 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर करीब 780 करोड़ रुपये में हो सकता है। 2 दिसंबर 2024 तक निशांत पिट्टी के पास कंपनी में 14.21% हिस्सेदारी थी।
Shriram Properties
श्रीराम प्रॉपर्टीज ने चेन्नई में एक जाने-माने हेल्थकेयर और एडुकेशनल ग्रुप को 3.9 एकड़ जमीन की रणनीतिक बिक्री का ऐलान किया है।
Hindalco Industries
कोल मिनिस्ट्री ने आदित्य बिड़ला ग्रुप कंपनी की हिंडाल्को को ओडिशा में मीनाक्षी कोल माइन दिया गया है। इस कोल माइन से सालाना 1.2 करोड़ टन कोयला निकाला जा सकता है और 28.52 करोड़ टन जियोलॉजिकल रिजर्व है।
Mazagon Dock Shipbuilders
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को रक्षा मंत्रालय से डीआरडीओ के लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) प्लग बनाने का 1990 करोड़ का एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
ITC
एनसीएलटी कोलकाता ने आईटीसी के होटल्स कारोबार को अलग करने की योजना को मंजूरी दे दी है, जो 16 दिसंबर से प्रभावी होगी। इसके बाद आईटीसी होटल्स अब 60 दिनों के भीत लिस्ट होगी। किन शेयरहोल्डर्स को इसके शेयर मिलेंगे, इसे तय करने की रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी है। आईटीसी और आईटीसी होटल्स एक ट्रेडमार्क लाइसेंस एग्रीमेंट पर साइन करेंगे, और आईटीसी होटल्स को डिमर्जर के बाद आईटीसी से 1,500 करोड़ रुपये मिलेंगे।
Rail Vikas Nigam
रेल विकास निगम ने सेंट्रल रेलवे के 137.16 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई। इस प्रोजेक्ट में सेंट्रल रेलवे के भुसावल-खंडवा सेक्शन में 132/55 KV ट्रैक्शन सबस्टेशन के डिजाइन, सप्लाई, निर्माण, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है।
CESC
सीईएससी की सहायक कंपनी नोएडा पावर कंपनी ने पुर्वाह ग्रीन पावर को 300 MW वायु-सौर हाइब्रिड पावर की लॉन्ग टर्म सप्लाई का ऑर्डर दिया है। पुर्वाह ग्रीन पावर भी सीईएससी की एक सहायक कंपनी है।
Tanvi Foods (India)
तन्वी फूड्स ने फेडरल फूड, ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत अमेरिकी एफडीए के पास अपने फूड फैसिलिटी रजिस्ट्रेशन को रिन्यू किया है। यह पंजीकरण आंध्र प्रदेश के सीतारामपुरम में स्थित नए प्लांट में रेडी-टू-कुक फ्रोजन स्नैक्स और बाकी खाद्य पदार्थों कवर होते हैं।। पहले यह मंजूरी 31 दिसंबर 2024 तक वैध थी लेकिन अब यह दो और वर्षों के लिए 12 दिसंबर 2026 तक बढ़ा दी गई है।
Dhanlaxmi Bank
आरबीआई ने धनलक्ष्मी बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में पी सूरतराज की नियुक्ति को तीन वर्षों के लिए मंजूरी दी।
Jubilant Ingrevia
जुबिलेंट इन्ग्रेविया की सहायक कंपनी जुबिलेंट इंफ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ने हीरो फिनकॉर्प और सुनील कांट मुंजल से फोरम 1 एविएशन में 6.67% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है। इस अधिग्रहण के बाद जुबिलेंट इंफ्रास्ट्रक्चर के पास फोरम 1 एविएशन में 15.79% इक्विटी हिस्सेदारी होगी।
Adani Green Energy
अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ 31 मार्च 2025 को अपना पद छोड़कर अदाणी ग्रुप के इंटरनेशनल एनर्जी बिजनेस के सीईओ का पद संभालेंगे। वहीं इंटरनेशनल एनर्जी बिजनेस के मौजूदा सीईओ आशीष खन्ना 1 अप्रैल 2025 से अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ बनेंगे।
Archean Chemical Industries
आर्चियन केमिकल इंडस्ट्रीज के सीएफओ आर रघुनाथन ने 20 जनवरी 2025 से प्रभावी होने वाले इस्तीफे का ऐलान किया है। उनके बाद नटराजन राममूर्ति सीएफओ बनेंगे।
Century Enka
सेंचुरी एंका के सीएफओ KG Ladsaria ने 31 दिसंबर 2024 से प्रभावी होने वाला इस्तीफा दिया है।
Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया ने 1 जनवरी 2025 से कुछ टेन्योर के लिए MCLR में 5-10 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.05 फीसदी-0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
Prataap Snacks
30 दिसंबर को प्रताप स्नैक्स के जम्मू में स्थित मैनुफैक्चरिंग यूनिट में आग लग गई। हालांकि इसमें किसी को कोई नुकसान पहुंचा लेकिन आग से इन्वेंट्री, मशीनरी, बिल्डिंग और फर्नीचर को नुकसान हुआ, जिसके कारण कारोबार प्रभावित हुआ। ऐसे में इस दौरान मांग को हिसार और करनाल में थर्ड पार्टी के यूनिट्स के जरिए पूराकिया जाएगा। कंपनी के पास पर्याप्त बीमा कवरेज है।
Power Grid Corporation of India
पावर ग्रिड ने राजस्थान IV 4A पावर ट्रांसमिशन को 18.37 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। इसके अलावा पावर ग्रिड ने चार सहायक कंपनियों में अपनी 26% शेष इक्विटी हिस्सेदारी पावरग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (PGInvIT) को 506.62 करोड़ रुपये में ट्रांसफर कर दी है।
SBI Life Insurance Company
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बोर्ड ने बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन में 6.60 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।
GMR Airports Infrastructure
जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपनी सहायक कंपनी जीएमआर नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए ICICI बैंक को 100 करोड़ रुपये की वर्किंग कैपिटल फैसिलिटी के लिए लेटर ऑफ कंफर्ट जारी किया है।
बल्क डील्स
AGS Transact Technologies
नियोमाइल ग्रोथ फंड-सीरीज I ने प्रमोटर विनेहा एंटरप्राइजेज से 63.75 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर एजीएस ट्रांजेक्ट में 0.94% हिस्सेदारी खरीद ली।
Senores Pharmaceuticals
इंडिया इक्विटी फंड 1 ने 579.89 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर सेनोरस फार्मा में 0.67% हिस्सेदारी खरीदी है।
लिस्टिंग
आज यूनिमेच ऐरोस्पेस एंड मैनुफैक्चरिंग के शेयरों की लिस्टिंग है।
एक्स-डेट
आज प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज और शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग के राइट्स की एक्स-डेट है।
स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें
Stocks to Watch: साल का आखिरी दिन, इन शेयरों में रहेगी तेज हलचल, फटाफट कमाई का मौका
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,