खबर बाजार -Stocks to Watch: बुधवार को फोकस में रहेंगे ये 12 शेयर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका – #INA

Stocks to Watch: वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही के लिए कंपनियां जोरशोर से तिमाही नतीजे जारी कर रही हैं। किसी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया, तो किसी को प्रॉफिट गिरने का झटका लगा। कुछ कंपनियां टॉप मैनेजमेंट के इस्तीफे और FPO लाने की संभावना की वजह से भी चर्चा में हैं। आइए उन 12 प्रमुख कंपनियों के बारे में जानते हैं, जो बुधवार (30 अप्रैल) को निवेशकों के रडार पर रहेंगी।
1. Bajaj Finance
बजाज फाइनेंस का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में ₹4,545.6 करोड़ रहा। यह CNBC-TV18 के ₹4,578 करोड़ के अनुमान से थोड़ा कम है। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी उम्मीद से कम ₹9,807.1 करोड़ रही। हालांकि, सालाना आधार पर मुनाफे में 19% और NII में 22.4% की बढ़त दर्ज की गई।
2. Bajaj Finserv
बजाज फिनसर्व का Q4 प्रॉफिट 14% बढ़कर ₹2,417 करोड़ रहा। वहीं, कंसोलिडेटेड इनकम ₹35,596 करोड़ रही। कंपनी ने ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश भी की है।
3. Vishal Mega Mart
सुपरमार्केट चेन ने 88% की जबरदस्त बढ़त के साथ ₹115.1 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। रेवेन्यू भी 23.2% बढ़कर ₹2,547.9 करोड़ पहुंच गया। EBITDA में 42.6% की छलांग दिखाई दी।
4. BPCL
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी BPCL ने उम्मीद से बेहतर नतीजे दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹3,214 करोड़ रहा, जबकि पोल अनुमान ₹2,700 करोड़ का था। EBITDA ₹7,765 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 7% रहा, जो अनुमानित 4.6% से बेहतर है। इस सरकारी कंपनी ने ₹5 के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
5. IndiaMART
इंडियामार्ट का तिमाही प्रॉफिट 49.3% QoQ बढ़कर ₹180.6 करोड़ पहुंचा। इसका कारण अन्य आय में तेज उछाल रहा (₹109 करोड़ बनाम पिछली तिमाही ₹44.9 करोड़)। रेवेन्यू लगभग स्थिर रहा। कंपनी ₹50 प्रति शेयर का डिविडेंड भी देगी।
6. CEAT Tyres
सीएट टायर्स का मुनाफा 8.4% घटकर ₹99.5 करोड़ रहा, जो कमजोर मार्जिन के कारण हुआ। हालांकि रेवेन्यू 14.3% बढ़कर ₹3,420.6 करोड़ रहा। CEAT Tyres ने भी ₹30 के डिविडेंड का ऐलान किया है।
7. IndusInd Bank
इंडसइंड बैंक के एमडी और सीईओ सुमंत कठपालिया ने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो विवाद की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा 29 अप्रैल की शाम से प्रभावी होगा। इससे 1 दिन पहले बैंक के डिप्टी सीएम अरुण खुराना ने इस्तीफा दिया था।
8. Schaeffler India
जर्मन ऑटो पार्ट्स मेकर की भारतीय इकाई ने ₹251.6 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो 14.5% YoY बढ़त है। रेवेन्यू 16.1% बढ़कर ₹2,174.4 करोड़ रहा।
9. Praj Industries
पुणे स्थित यह बायो-एनर्जी कंपनी तगड़ी गिरावट वाले रिजल्ट के साथ सामने आई है। Q4FY25 में इसका नेट प्रॉफिट 56.7% घटकर ₹39.8 करोड़ रहा। रेवेन्यू भी 15.6% गिरा। हालांकि, कंपनी ₹6 का फाइनल डिविडेंड देगी।
10. Jana Small Finance Bank
बैंक का नेट प्रॉफिट 61.6% गिरकर ₹123.4 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹321.6 करोड़ था। NII मामूली 0.9% बढ़कर ₹597 करोड़ हुआ।
11. UTI AMC
म्यूचुअल फंड हाउस का प्रॉफिट 17.9% गिरकर ₹124 करोड़ रहा। बाजार की कमजोर भावनाओं और फंड फ्लो में गिरावट इसका कारण रही।
12. SBI
भारतीय स्टेट बैंक का बोर्ड इस शनिवार इक्विटी रेजिंग की संभावनाओं पर विचार करेगा। इसमें FPO, राइट्स इश्यू, QIP जैसे विकल्प शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : Akshaya Tritiya 2025: गोल्ड ने शेयर बाजार को छोड़ा पीछे, 1 साल में 30% का रिटर्न; क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?
Stocks to Watch: बुधवार को फोकस में रहेंगे ये 12 शेयर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,