खबर बाजार -Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका – #INA

Stocks to Watch: शेयर बाजार में सोमवार (26 मई) को कुछ शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। कई दिग्गज कंपनियों ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिनमें कुछ ने शानदार मुनाफा कमाया है तो कुछ को झटका लगा है। साथ ही कुछ कंपनियों ने बोनस शेयर और डिविडेंड जैसे ऐलान भी किए हैं, जो निवेशकों के लिए खास मौका बन सकते हैं। आइए जानते हैं उन 13 शेयर के बारे में, जो सोमवार को फोकस में रहेंगे।

PC Jeweller

जेवरात बेचने वाली PC Jeweller ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹94.78 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को ₹121.64 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी की ऑपरेशनल इनकम ₹699.02 करोड़ रही, जो बीते वर्ष की तिमाही ₹48.49 करोड़ के मुकाबले बड़ी बढ़त है। पूरे वित्त वर्ष में PC Jeweller को ₹577.70 करोड़ का मुनाफा हुआ, जबकि FY24 में ₹629.36 करोड़ का घाटा हुआ था।

JK Cement

सीमेंट कंपनी JK Cement Ltd का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 77% बढ़कर ₹417.3 करोड़ पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹236 करोड़ था। मार्च तिमाही में कुल रेवेन्यू ₹3,343 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में ₹2,939 करोड़ था।

Ashok Leyland

कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी Ashok Leyland ने 1:1 बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी 2011 के बाद पहली दफा बोनस शेयर दे रही है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 38.4% बढ़कर ₹1,246 करोड़ रहा। इसमें ₹173 करोड़ का टैक्स क्रेडिट शामिल है। रेवेन्यू 5.7% बढ़कर ₹11,907 करोड़ रहा, जो अनुमान से थोड़ा कम है।

JSW Steel

स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी JSW Steel ने मार्च तिमाही में ₹1,501 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 14% ज्यादा है। यह अनुमानित ₹1,470 करोड़ से अधिक रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा ₹1,322 करोड़ था।

Glenmark Pharma

मार्च तिमाही में Glenmark Pharma की कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 6.3% बढ़कर ₹3,256 करोड़ हो गया। कंपनी का EBITDA 11.2% बढ़कर ₹561 करोड़ पहुंच गया, और मार्जिन 17.2% रहा। एडजस्टेड प्रॉफिट ₹347 करोड़ रहा, जो 10.6% मार्जिन को बताता है।

Ashoka Buildcon

Ashoka Buildcon का मुनाफा मार्च तिमाही में 73.2% उछलकर ₹432.2 करोड़ हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ₹249.6 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। इस बार रेवेन्यू ₹2,694.4 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह ₹3,052 करोड़ था।

GE Vernova T&D India

इस कंपनी का मार्च तिमाही में मुनाफा लगभग तीन गुना होकर ₹186.49 करोड़ पहुंच गया। कंपनी की टोटल इनकम ₹1,173.65 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹919.31 करोड़ थी। पूरे वित्त वर्ष में मुनाफा ₹608.33 करोड़ रहा, जो पिछले साल के ₹181.05 करोड़ से कई गुना ज्यादा है।

Paras Defence and Space Technologies

Paras Defence ने इजरायल की Heven Drones Ltd के साथ एक ज्वाइंच वेंचर का ऐलान किया है। इस JV का मकसद भारत में डिफेंस और सिविलियन इस्तेमाल के लिए लॉजिस्टिक्स और कार्गो ड्रोन विकसित करना और निर्माण करना है।

Balkrishna Industries

टायर निर्माता कंपनी Balkrishna Industries का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 25% घटकर ₹362 करोड़ रह गया। कंपनी की इनपुट कॉस्ट, फाइनेंस कॉस्ट और एम्प्लॉयी कॉस्ट बढ़ने से यह असर पड़ा। हालांकि रेवेन्यू 5% बढ़कर ₹2,838 करोड़ रहा।

NTPC

सरकारी बिजली कंपनी NTPC का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 22.6% की बढ़त के साथ ₹5,778 करोड़ रहा, हालांकि यह CNBC-TV18 के ₹5,810 करोड़ के अनुमान से थोड़ा कम रहा। रेवेन्यू भी ₹43,903.7 करोड़ रहा, जो तिमाही आधार पर 6% की बढ़त है।

Paytm

फिनटेक दिग्गज पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 Communications को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सर्वोच्च अदालत ने कंपनी की रियल मनी गेमिंग यूनिट को भेजे गए ₹5,712 करोड़ के GST नोटिस पर रोक लगा दी है। अब GST मामले में सुनवाई पूरी होने तक एक्शन नहीं लिया जा सकेगा।

Finolex Industries

Finolex Industries की रेवेन्यू मार्च तिमाही में 5% घटकर ₹1,171.8 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹1,235.4 करोड़ रही थी। नेट प्रॉफिट ₹165 करोड़ पर स्थिर रहा। EBITDA 18% गिरकर ₹171.3 करोड़ रह गया और मार्जिन घटकर 14.62% रहा।

Union Bank of India

RBI ने Union Bank पर ₹63.60 लाख का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना जमा रकम ट्रांसफर और एग्रीकल्चर लोन से जुड़े नियमों के उल्लंघन के चलते लगाया गया है।

यह भी पढ़ें : Hot stocks : अगले हफ्ते बंपर कमाई के लिए इन दो शेयरों पर लगाएं दांव, चमक सकती है किस्मत

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Stocks to Watch: सोमवार को फोकस में रहेंगे ये 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका


देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News