खबर बाजार -Stocks to Watch: ये 17 स्टॉक्स आज दिखाएंगे दम, इंट्रा-डे में बनेगा फटाफट तगड़ा पैसा – #INA
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज भी घरेलू स्टॉक मार्केट में बढ़त के साथ कारोबार शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले चार कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद मार्केट संभला था। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 169.62 प्वाइंट्स यानी 1.22% की बढ़त के साथ 76,499.63 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.39% यानी 90.10 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,176.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के नतीजे आ चुके हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है और कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, सीट, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, महिंद्रा ईपीसी ईरीगेशन, नेल्को, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, ओरिएंटल होटल्स, पंजाब एंड सिंध बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, टीसीआई इंडस्ट्रीज और ट्रांसरेल लाइटिंग आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के नतीजे जारी
Network18 Media and Investments Q3 (Standalone YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर नेटवर्क18 मीडिया एंड इंवेस्टमेंट्स का स्टैंडएलोन न्यूज बिजनेस ऑपरेटिंग रेवेन्यू 2% बढ़कर ₹476 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन इस दौरान न्यूज बिजनेस ऑपरेटिंग ईबीआईटीडीए 47% गिरकर ₹12 करोड़ पर आ गया। ऑपरेटिंग ईबीआईटीए मार्जिन भी 5% से गिरकर 2% पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी ₹43.42 करोड़ के घाटे से ₹3,431.94 करोड़ के मुनाफे में आ गई।
Shoppers Stop Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर शॉपर्स स्टॉप का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 41.7% बढ़कर ₹52.2 करोड़, रेवेन्यू 11.5% बढ़कर ₹1,379.5 करोड़, EBITDA भी 13% उछलकर ₹245.8 करोड़ और मार्जिन बढ़कर 17.6% से 17.8% पर पहुंच गया।
Benares Hotels Q3 (YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर बनारस होटल्स का प्रॉफिट 20% बढ़कर ₹13.6 करोड़ और रेवेन्यू 15.6% बढ़कर ₹38.9 करोड़ पर पहुंच गया।
Hathway Cable & Datacom Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर हाथवे केबल एंड डेटाकॉम का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 39% गिरकर ₹13.6 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 1.3% बढ़कर ₹511.2 करोड़ पर पहुंच गया।
Sula Vineyards Q3 (YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर सुला विनयार्ड्स का खुद के ब्रांड्स से रेवेन्यू 1% बढ़कर ₹194.7 करोड़ और वाइन टूरिज्म रेवेन्यू 11.5% बढ़कर ₹16.4 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन नेट रेवेन्यू 0.7% गिरकर ₹217.3 करोड़ पर आ गया।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
Indian Railway Finance Corporation (IRFC)
झारखंड के लातेहार जिले में बनहरडीह कोयला ब्लॉक के विकास के लिए 3,167 करोड़ रुपये फाइनेंसिंग के लिए एल1 बिडर के रूप में आईआरएफसी उभरा है। यह प्रोजेक्ट एनटीपीसी (74% इक्विटी हिस्सेदारी) और झारखंड बिजली वितरण निगम (26% इक्विटी हिस्सेदारी) की ज्वाइंट वेंचर पतरातू विद्युत उत्पादन निगम (पीवीयूएनएल) शुरू कर रही है। बनहरडीह कोल ब्लॉक को कैप्टिव कोयला स्रोत के रूप में पीवीयूएनएल को आवंटित किया गया है।
Morepen Laboratories
मोरपेन लैब के बोर्ड ने कंपनी के मेडिकल डिवाइसेज का कारोबार सुस्त बिक्री के चलते सहायक कंपनी मोरपेन मेडटेक को सौंपने की मंजूरी दे दी है।
Jammu & Kashmir Bank
एमडी और सीईओ के रूप में अमिताव चटर्जी की नियुक्ति से संबंधित नियमों का पालन नहीं करने के लिए जम्मू एवं कश्मीर बैंक को सेबी से एक एडमिनिस्ट्रेटिव वार्निंग लेटर मिला है।
Adani Green Energy
अदाणी ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी अदाणी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी एट ने गुजरात के खावड़ा में अपनी पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना के तहत 57.2 मेगावाट पवन ऊर्जा घटक चालू कर दिया है। इसके चालू होने से कंपनी की कुल ऑपरेशनल रिन्यूएबल जेनेरेशन कैपेसिटी बढ़कर 11,666.1 मेगावाट हो गई है।
Jaiprakash Associates
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक जयप्रकाश एसोसिएट्स के 12 हजार करोड़ रुपये के लोन के लिए सिर्फ नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एनएआरसीएल)ने बोली लगाई है। 14 जनवरी को आयोजित स्विस चैलेंज नीलामी में किसी और ने हिस्सा नहीं लिया।
BSE
सेबी ने 19 मई 2025 से प्रभावी तीन साल की अवधि के लिए बीएसई के बोर्ड में पब्लिक इंटेरेस्ट डायरेक्टर के रूप में सुभासिस चौधरी की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
Optiemus Infracom
ऑप्टीमस इंफ्राकॉम की सहायक कंपनी ऑप्टिमस अनमैन्ड सिस्टम्स ने भारत में ड्रोन की विस्तृत रेंज तैयार करने के लिए ताइवान की ड्रोन कंपनी कुनवे टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी का ऐलान किया है।
Innova Captab
फार्मा कंपनी इनोवा कैप्टेब ने जम्मू के कठुआ में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में कॉमर्शियल प्रोडक्शन उत्पादन शुरू करने का ऐलान किया है। इसमें चार मैन्युफैक्चरिंग ब्लॉक हैं-जनरल, सेफलोस्पोरिन, पेनिसिलिन और पेनम। इस विस्तार के साथ कंपनी के पास अब नौ मैन्युफैक्चरिंग ब्लॉक के साथ पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं।
Escorts Kubota
दिल्ली उच्च न्यायालय ने एसेसमेंट वर्ष 1986-87 के लिए एस्कॉर्ट्स कुबोटा के खिलाफ आयकर विभाग की याचिका को खारिज कर दिया है। इससे कंपनी पर 0.84 करोड़ रुपये की देनदारी अब कम हो गई है।
McNally Bharat Engineering Company
मैकनेली भारत इंजीनियरिंग कंपनी के बोर्ड ने 14 जनवरी से पार्थ सारथी भट्टाचार्य को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया है।
Vedanta
वेदांता को कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स, उदयपुर ने वित्त वर्ष 2019 और वित्त वर्ष 2020 के लिए ब्याज समेत 92.55 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेजा है। मामला इनपुट टैक्स क्रेडिट के विवाद से जुड़ा है।
Mahanagar Telephone Nigam
दूरसंचार विभाग ने महानगर टेलीफोन निगम के सीमडी के तौर पर ए रॉबर्ट जे रवि का अतिरिक्त प्रभार 15 जनवरी से तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है। ए रॉबर्ट जे रवि बीएसएनएल के सीएमडी हैं।
Gujarat Hotels
गुजरात होटल्स के सीएफओ अभिषेक कनोडिया ने 6 मार्च से प्रभावी इस्तीफा दे दिया है।
Premier Energies
प्रीमियर ऊर्जा की सहायक कंपनियों प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवायरनमेंट, प्रीमियर एनर्जीज इंटरनेशनल और प्रीमियर एनर्जीज फोटोवोल्टिक को 1,460 करोड़ रुपये के कई ऑर्डर मिले हैं। इनमें सोलर मॉड्यूल के लिए 1,041 करोड़ रुपये और सोलर सेल के लिए 419 करोड़ रुपये के ऑर्डर शामिल हैं। इन मॉड्यूल की सप्लाई मई 2025 से शुरू होगी।
Welspun Corp
वेलस्पन कॉर्प ने सऊदी अरब में एलएसएडब्ल्यू लाइन पाइप मैनुफैक्चरिंग कैपेसिटी के सेटअप में रणनीतिक सहयोग के लिए सऊदी अरामको के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं। इस प्लांट की उत्पादन क्षमता सालाना 3,50,000 मीट्रिक टन होगी।
Indiabulls Enterprises
इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज ने गुरुग्राम में एक आवासीय परियोजना इंडियाबुल्स एस्टेट एंड क्लब-I लॉन्च की है। इस प्रोजेक्ट में तीन आवासीय टावर होंगे, जिनमें 387 यूनिट्स होंगी। इस प्रोजेक्ट के लिए बुकिंग 14 जनवरी से शुरू हुई।
Techknowgreen Solutions
टेक्नोग्रीन सॉल्यूशंस को गर्गेंटुआन इंडस्ट्रियल स्पेस सॉल्यूशंस से 3.13 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।
बल्क डील्स
Delta Autocorp
एचडीएफसी बैंक, ईशान ट्रेडफिन एलएलपी, रोहन गुप्ता, मानसी शेयर एंड स्टॉक एडवाइजर्स और अर्थ.एआईएफ ने डेल्टा ऑटोकॉर्प के 6.07 लाख शेयर 10.65 करोड़ रुपये में खरीदे। इसके शेयर 14 जनवरी को लिस्ट हुए हैं।
Home First Finance Company India
गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल की ओर से नोर्गेस बैंक ने 76.77 करोड़ रुपये में होम फर्स्ट में 0.8% हिस्सेदारी 1,023.28 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची।
BR Goyal Infrastructure
एनएवी कैपिटल वीसीसी-एनएवी कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड, अर्थ.एआईएफ, मावीरा ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज फंड, फिनावेन्यू ग्रोथ फंड, युगा स्टॉक्स एंड कमोडिटीज और नेगेन अनडिस्कवर्ड वैल्यू फंड ने बीआर गोयल के 9.97 लाख शेयर 13.83 करोड़ रुपये में खरीदे। यह शेयर 14 जनवरी को लिस्ट हुआ है।
एक्स-डेट
आज कैलिफोर्निया सॉफ्टवेयर के राइट इश्यू की एक्स-डेट है।
F&O Ban
एंजेल वन, आरती इंडस्ट्रीज, बंधन बैंक, हिंदुस्तान कॉपर, एलएंडटी फाइनेंस, आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें
एक कारोबारी दिन पहले इन 10 शेयरों में दिखी थी तेज हलचल
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
Stocks to Watch: ये 17 स्टॉक्स आज दिखाएंगे दम, इंट्रा-डे में बनेगा फटाफट तगड़ा पैसा
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,