खबर बाजार -Stocks to Watch: IRCTC-NBCC समेत इन स्टॉक्स की बनाएं वॉचलिस्ट, इंट्रा-डे में खास वजहों से दिखेगी तेज हलचल – #INA

Stocks to Watch: लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद आज घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी का रुझान दिख सकता है। गिफ्ट निफ्टी से ग्रीन संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन मार्केट में काफी उठा-पटक रही। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) इंट्रा-डे में 77,387.28 के हाई और 76,030.59 के निचले स्तर तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 22,986.65 के निचले स्तर और 23,390.05 के हाई तक का सफर तय किया था। बुल और बेयर्स की इस रस्साकसी में दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 1018.20 प्वाइंट्स यानी 1.32% टूटकर 76293.60 और निफ्टी भी 1.32% यानी 309.80 प्वाइंट्स फिसलकर 23071.80 पर बंद हुआ था।
अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आए हैं तो कुछ के नतीजे आज आने वाले हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा दो लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ स्टॉक्स में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
Happy Forgings
हैप्पी फोर्जिंग्स ने एक वैश्विक इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट और कंस्ट्रक्शन मशीनरी सप्लायर के साथ एक MoU पर साइन किए हैं। इस कॉन्ट्रैक्ट से सालाना ₹95 करोड़ रेवेन्यू जेनेरेट होने का अनुमान है जोकि सेल्स के आधार पर ₹160 करोड़ तक पहुंच सकती है।
BEML
बीईएमएल ने युद्धक टैंक इंजन, समुद्री इंजन, स्पेयर और इंजन एग्रीगेट्स को साथ मिलकर तैयार करने और बेचने के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी एसटीएक्स इंजन के साथ एक रणनीतिक साझेदारी पर साइन किए हैं। इस समझौते में मित्र देशों को निर्यात के अवसरों की खोज करते हुए भारतीय रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए इंजन कंपोनेंट्स की सर्विसिंग और मेंटेनेंस का काम भी शामिल है।
Cyient DLM
साइएंट डीएलएम ने प्रिसिशन-मशीन्ड पार्ट्स और एसेंबलीज के लिए बोइंग ग्लोबल सर्विसेज (BGS) के साथ एक प्रोडक्शन कॉन्ट्रैक्ट किया है।
Jupiter Wagons
जुपिटर वैगन्स को बीवीसीएम वैगन और बीसीएफसीएम रेक वैगन को बनाने और सप्लाई के लिए अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी से लेटर ऑफ एस्सेप्टेंस मिला है। यह ऑर्डर करीब 600 करोड़ रुपये का है।
Mrs Bector Foods
गौतम बुद्ध नगर के ज्वाइंट कमिश्नर, सीजीएसटी ने मिसेज बेक्टर फूड्स को जुलाई 2017-मार्च 2023 के लिए 6.51 करोड़ का टैक्स नोटिस भेजा है। यह नोटिस कुल्चा और चोकोफिल बन पर जीएसटी रेट की व्याख्या से जुड़ा है।
Chalet Hotel
शैले होटल ने महानंदा स्पा एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (एमएसआरपीएल) के 100% इक्विटी शेयरों और 0.01% ऑप्शनली कंवर्टिबल नॉन-कम्युलेटिव रिडीमेबल प्रिफरेंस शेयरों को 100% अधिग्रहण के लिए एक शेयर पर्चेज एग्रीमेंट एग्जेक्यूट किया है।
Nibe Limited
महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) ने डिफेंस प्रोडक्ट्स बनाने को लेकर एक औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए निबे लिमिटेड को शिरडी में 3 लाख वर्ग मीटर भूमि आवंटित की है।
Kolte-Patil
कोल्टे-पाटिल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पूर्ण मालिकाना हक वाली कोल्टे-पाटिल इंटीग्रेटेड टाउनशिप्स और कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
Kesar Industries
केसर इंडस्ट्रीज ने 10 फरवरी 2025 को बनी केसर आईएम इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में 51% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक यह रियल एस्टेट प्रोजेक्ट डेवलपमेंट का काम करेगी।
Standard Chartered Capital
स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के फाइनेंसिंग सेक्टर में एंट्री का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी ईवी बैट्री और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए लोन बांटेगी।
East West Freight Carriers
ईस्ट वेस्ट फ्रेट कैरियर्स ने ईस्ट अफ्रीका के एबिसिनिया ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (एजीआई) के साथ एक सर्विस कॉन्ट्रैक्ट किया है। एजीआई ने युगांडा के जिंजा में अपनी फैक्ट्री शुरू करने का ऐलान किया है और ईस्ट वेस्ट फ्रेट कैरियर्स को माल ढुलाई के लिए साझीदार बनाया है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक लॉजिस्टिक्स सपोर्ट सर्विस से करीब ₹7.5 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनेरेट होने की उम्मीद है।
NBCC
एनबीसीसी ने प्रति शेयर 0.53 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 18 फरवरी है।
Berger Paints
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर बर्जर पेंट्स का शुद्ध मुनाफा 1.5% गिरकर ₹295 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 3% बढ़कर ₹2,975 करोड़ पर पहुंच गया।
Kirloskar Oil Engines
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स का शुद्ध मुनाफा 21% गिरकर ₹71.30 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 4.5% बढ़कर ₹1,454 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2025 के लिए 2.5 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी है और इसे खाते में 12 मार्च तक क्रेडिट कर दिया जाएगा।
Gopal Snacks
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर गोपाल स्नैक्स का शुद्ध मुनाफा 70% गिरकर ₹5.3 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹393.57 करोड़ पर पहुंच गया।
IRCTC
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर आईआरसीटीसी का शुद्ध मुनाफा 14% उछलकर ₹341 करोड़ और रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹1,224.66 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने इस वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी है।
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
सीमेंस, होनासा कंज्यूमर, अशोक लीलैंड, भारत फोर्ज, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, गोदरेज इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट फूडवर्क्स, एजिस लॉजिस्टिक्स, बजाज कंज्यूमर केयर, बजाज हिंदुस्तान शुगर, बालाजी एमाइंस, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, फिनोलेक्स केबल्स, जीई पावर इंडिया, ग्रेफाइट इंडिया, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आईटीडी सीमेंटेशन, कृष्णा डायग्नोस्टिक्स, मुथूट फाइनेंस, नाटको फार्मा, पीएन गाडगिल ज्वैलर्स, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, आर के स्वामी, रेल विकास निगम, संधार टेक्नोलॉजीज, टीबीओ टीईके, और विजया डायग्नोस्टिक सेंटर दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
बल्क डील्स
Chamunda Electrical
लिस्टिंग के दिन अंतरा इंडिया एवरग्रीन फंड ने 70 रुपये के औसतन भाव पर चामुंडा इलेक्ट्रिकल के 3.15 लाख शेयर खरीदे। फिनावेन्यू ग्रोथ फंड ने चामुंडा इलेक्ट्रिकल में इसी औसत भाव पर 99,000 शेयर खरीदे।
Sterling and Wilson Renewable Energy
मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने 282.2 रुपये के औसत भाव पर स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के 36.44 लाख शेयर खरीदे। वहीं गोल्डमैन सैक्स फंड्स-गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने 282.46 रुपये के औसत भाव पर 34.27 लाख शेयर बेचे।
एक्स-डेट
आज हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, कोचीन शिपयार्ड, मैन इंफ्राकंस्ट्रक्शन, एक्सप्लो सॉल्यूशंस, मिंडा कॉर्पोरेशन, टीसीआई एक्सप्रेस, टोरेंट पावर, यूनिपार्ट्स इंडिया, यूएनओ मिंडा के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो टीटी के स्प्लिट की एक्स-डेट है।
लिस्टिंग
आज केन एंटरप्राइजेज के शेयरों की एनएसई एसएमई और एमविल हेल्थकेयर की बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी।
F&O Ban
Manappuram Finance
मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में आज एफएंडओ पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें
Stocks to Watch: IRCTC-NBCC समेत इन स्टॉक्स की बनाएं वॉचलिस्ट, इंट्रा-डे में खास वजहों से दिखेगी तेज हलचल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,