खबर बाजार -Stocks to Watch: Trump 2.0 के पहले दिन इन शेयरों में रहेगी जोरदार तेजी, इंट्रा-डे में बनेगा फटाफट तगड़ा पैसा – #INA
Stocks to Watch: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार एक बार फिर (Trump 2.0) से बनने के बाद न सिर्फ अमेरिकी मार्केट में बल्कि दुनिया के अधिकतर बाजारों में हरियाली है। गिफ्ट निफ्टी से घरेलू मार्केट में भी बढ़त के साथ कारोबार शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले भी वैश्विक स्तर पर मजबूत संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 454.11 प्वाइंट्स यानी 0.59% की तेजी के साथ 77,073.44 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.61% यानी 141.55 प्वाइंट्स के उछाल के साथ 23,344.75 पर बंद हुआ था।
अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आज आएंगे तो कुछ के नतीजे आ चुके हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।
आज आने वाले रिजल्ट्स
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टाटा टेक्नोलॉजीज, डालमिया भारत, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, साइएंट डीएलएम, इंडिया सीमेंट्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, इंडोको रेमेडीज, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक, केईआई इंडस्ट्रीज, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, साउथ इंडियन बैंक, टानला प्लेटफॉर्म और यूको बैंक आज दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे।
इन कंपनियों के नतीजे जारी
L&T Finance Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एलएंडटी फाइनेंस का कंसालिडेटेड मुनाफा 2% गिरकर ₹626 करोड़ पर आ गया लेकिन नेट इंटेरेस्ट इनकम 11% बढ़कर ₹2,041 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान नेट इंटेरेस्ट मार्जिन 8.97% से गिरकर 8.5% पर आ गया।
MCX Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2024 तिमाही में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) 160 करोड़ रुपये के कंसालिडेटेड मुनाफे में आ गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इसे 5.4 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड लॉस हुआ था। इस दौरान रेवेन्यू भी 57.4% उछलकर ₹301.4 करोड़ पर पहुंच गया।
Oberoi Realty Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ओबेरॉय रियल्टी का कंसालिडेटेड मुनाफा 71.7% बढ़कर ₹618.4 करोड़ और रेवेन्यू 34% उछलकर ₹1,411 करोड़ और ईबीआईटीडीए 68.1% बढ़कर ₹856.1 करोड़ पर पहुंच गया। मार्जिन 48.3% से सीधे 60.7% पर पहुंच गया।
Dixon Technologies Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर डिक्सन टेक का कंसालिडेटेड मुनाफा 122.8% बढ़कर ₹216.2 करोड़ और रेवेन्यू 117% उछलकर ₹10,453.7 करोड़ और ईबीआईटीडीए 111.8% बढ़कर ₹390.5 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि मार्जिन 3.8% से गिरकर 3.7% पर आ गया।
Sunteck Realty Q3 (Consolidated YoY)
दिसंबर 2024 तिमाही में सनटेक रियल्टी 42.5 करोड़ रुपये के कंसालिडेटेड मुनाफे में आ गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में इसे 9.7 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड लॉस हुआ था। इस दौरान रेवेन्यू भी 281% उछलकर ₹161.8 करोड़ पर पहुंच गया।
Jammu & Kashmir Bank Q3 (Standalone YoY)
दिसंबर तिमाही में जम्मू एंड कश्मीर बैंक का स्टेंडएलोन मुनाफा सालाना आधार पर 26.2% उछलकर ₹531.5 करोड़ और नेट इंटेरेस्ट इनकम 17.8% बढ़कर ₹1,508.7 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 3.95% से उछलकर 4.08% और नेट एनपीए 0.85% से बढ़कर 0.94% पर पहुंच गया।
Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें
Cipla
अमेरिकी दवा नियामक एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने 14 से 20 जनवरी तक गोवा में सिप्ला की सहायक कंपनी मेडिस्प्रे लेबोरेटरीज की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का निरीक्षण किया। निरीक्षण खत्म होने के बाद मेडिस्प्रे को यूएसएफडीए से फॉर्म 483 में एक ऑब्जर्वेश मिला।
Venus Remedies
वीनस रेमेडीज ने पुर्तगाल में नेशनल अथॉरिटी ऑफ मेडिसिन्स एंड हेल्थ प्रोडक्ट्स, इन्फर्म्ड की तरफ से अपने यूरोपीय गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (ईयू जीएमपी) सर्टिफिकेट के नवीनीकरण का ऐलान किया है। इसमें सेफलोस्पोरिन, कार्बापेनम और ऑन्कोलॉजी फॉर्मूलेशन की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शामिल है।
Prakash Industries
प्रकाश इंडस्ट्रीज ने कलेक्टर (माइनिंग ब्रांच), छत्तीसगढ़ से अनुमति मिलने के बाद भास्करपारा वाणिज्यिक कोयला खदान में खनन कार्य शुरू कर दिया है। कंपनी को उम्मीद है कि अगले महीने से कोयला निकालना शुरू हो जाएगा।
Bank of Baroda
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने डिपॉजिटरी कारोबार (डीमैट) को 1.53 करोड़ रुपये में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीओबी कैपिटल मार्केट्स को ट्रांसफर करने पर सहमत हो गया है।
Torrent Power
टोरेंट पावर की सहायक कंपनी टोरेंट ग्रीन एनर्जी (टीजीईपीएल) ने अपनी सहायक कंपनी टोरेंट ऊर्जा 37 को सेटअप किया है।
Landmark Cars
लग्जरी गाड़ियां बेचने वाली लैंडमार्क कार्स को अहमदाबाद और कोलकाता में नए एमजी सेलेक्ट डीलरशिप खोलने के लिए जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया से लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। लॉन्च के समय कंपनी दो मॉडल पेश करेगी- एमजी साइबरस्टर और एमजी एम9 ईवी। बाद में और भी मॉडल पेश किए जाएंगे। बिक्री मई 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है। ये डीलरशिप कंपनी की सहायक कंपनी एयरोमार्क कार्स स्थापित करेगी।।
Reliance Power
रिलायंस पावर के बोर्ड ने 20 जनवरी से तीन साल के लिए नीरज परख को कंपनी का कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
Ugro Capital
उग्रो कैपिटल के 23 जनवरी की बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
REC
आरईसी की सहायक कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टेंसी (आरईसीपीडीसीएल) ने राजस्थान पार्ट I पावर ट्रांसमिशन में अपनी सभी संपत्तियों और देनदारियों के साथ अपनी पूरी हिस्सेदारी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को दे दी है।
Tata Consultancy Services (TCS)
टीसीएस ने एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों के लिए एआई-पावर्ड ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देने के लिए फ्रांस के Toulouse में एक नया डिलीवरी सेंटर खोला है।
Vedanta
फिच ने वेदांता रिसोर्सेज की सीनियर अनसिक्योर्ड रेटिंग को ‘बी-‘ से बढ़ाकर ‘बी+’ कर दिया है और कंपनी के रीफाइनेंस रिस्क में अच्छी कमी के बाद आउटलुक को भी स्थिर में बदल दिया है।
बल्क डील्स
Laxmi Dental
गोल्डमैन सैक्स फंड्स-गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो ने लक्ष्मी डेंटल के 13.86 लाख शेयर 75.66 करोड़ रुपये में 545.66 रुपये की औसत कीमत पर खरीदे हैं। यह स्टॉक 20 जनवरी को लिस्ट हुआ है।
Mos Utility
अल्बुला इन्वेस्टमेंट फंड ने एमओएस यूटिलिटी के 2.2 लाख शेयर 306.99 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे हैं जबकि मिनर्वा वेंचर्स फंड ने इतने ही शेयर 307 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे हैं।
एक्स-डेट
एंजेल वन के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे।
F&O Ban
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, एंजेल वन, बंधन बैंक, कैन फिन होम्स, कल्याण ज्वैलर्स, एलएंडटी फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।
स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें
Donald Trump: दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने ट्रंप, PM मोदी ने दी बधाई, शपथ लेते ही किए ये बड़े ऐलान
Stocks to Watch: Trump 2.0 के पहले दिन इन शेयरों में रहेगी जोरदार तेजी, इंट्रा-डे में बनेगा फटाफट तगड़ा पैसा
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,