खबर बाजार -Stocks to Watch: सोमवार को इन 12 शेयरों पर रहेगी नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका – #INA

Stocks to Watch: शेयर बाजार में सोमवार (19 मई 2025) को कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर रहेंगे। तिमाही नतीजे, नए ऑर्डर, कोर्ट याचिकाओं और डिविडेंड घोषणाओं के चलते इनमें हलचल देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं किन शेयरों पर रहेगी बाजार की पैनी नजर:
Bharat Electronics (BEL)
सरकारी डिफेंस कंपनी BEL को ₹572 करोड़ के नए ऑर्डर्स मिले हैं। इनमें ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम, सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड रेडियो और डाटा कम्युनिकेशन यूनिट जैसे हाईटेक डिफेंस उपकरण शामिल हैं। BEL के शेयर शुक्रवार को ₹363.90 पर बंद हुए थे।
BHEL
BHEL (Bharat Heavy Electricals Ltd) का Q4 शुद्ध लाभ 4% बढ़कर ₹504 करोड़ रहा, जो बाजार अनुमानों से काफी कम था। रेवेन्यू भी 9% बढ़ा, लेकिन बाजार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.0 फीसदी की बढ़त के साथ ₹250.35 के स्तर पर बंद हुए थे।
Bharti Airtel
भारती एयरटेल और उसकी सहयोगी कंपनी भारती हेक्साकॉम ने समायोजित सकल आय (AGR) बकाया मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कंपनियों ने दलील दी है कि बिना राहत के यह देनदारी न केवल उनके संचालन को, बल्कि पूरे टेलीकॉम सेक्टर को प्रभावित कर सकती है। इससे पहले वोडाफोन आइडिया भी इसी तरह की छूट की मांग कर चुकी है।
Divi’s Laboratories
डिविज लैब्स ने चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध लाभ 23% बढ़कर ₹662 करोड़ रहा, जबकि रेवेन्यू 12.2% की ग्रोथ के साथ ₹2,585 करोड़ तक पहुंच गया। EBITDA मार्जिन 34.27% पर मजबूत रहा। FY25 के लिए ₹30 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया है।
Delhivery
लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हिवरी ने Q4 में ₹72.6 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में घाटा था। सालाना आधार पर रेवेन्यू 5.6% बढ़ा, और EBITDA तीन गुना होकर ₹119 करोड़ हो गया। FY25 में कंपनी ने ₹162 करोड़ का सालाना नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।
KEC International
RPG ग्रुप की EPC कंपनी KEC इंटरनेशनल ने ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सेगमेंट में ₹1,133 करोड़ के नए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। ये प्रोजेक्ट्स भारत के भीतर हैं और कंपनी की ऑर्डर बुक को और मजबूत करेंगे।
Kalpataru Projects
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने चौथी तिमाही में 37.2% की बढ़त के साथ ₹225.4 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है। रेवेन्यू 18.3% बढ़कर ₹7,066.7 करोड़ पहुंचा और EBITDA भी लगभग 19% बढ़ा। कंपनी ने ₹9 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है।
Texmaco Rail
टेक्समैको रेल का रेवेन्यू 17.5% बढ़कर ₹1,346.4 करोड़ रहा, जबकि EBITDA 14.7% की ग्रोथ के साथ ₹97.6 करोड़ पर पहुंचा। हालांकि, शुद्ध लाभ 12% घटकर ₹40 करोड़ रह गया। कंपनी ने ₹0.75 प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है।
Arvind Fashions
अरविंद फैशन्स को Q4 में ₹93.15 करोड़ का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले कंपनी मुनाफे में थी। हालांकि, रेवेन्यू 8.8% बढ़ा और EBITDA में 18% का सुधार हुआ। CEO का कहना है कि कंपनी रिटेल और ऑनलाइन चैनलों के जरिए प्रॉफिटेबल ग्रोथ पर फोकस करेगी।
Hyundai Motor India
हुंडई मोटर इंडिया का मार्च तिमाही मुनाफा 4% घटकर ₹1,614 करोड़ रह गया, जबकि रेवेन्यू मामूली बढ़कर ₹17,940 करोड़ रहा। कंपनी ने ₹21 प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया है और FY26 में 7–8% एक्सपोर्ट ग्रोथ का लक्ष्य रखा है।
Sterlite Technologies
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज को Q4 में ₹40 करोड़ का घाटा हुआ, जो पिछले साल इसी तिमाही के ₹82 करोड़ से कम है। रेवेन्यू 25% बढ़कर ₹1,052 करोड़ पहुंचा और EBITDA मार्जिन 13.9% तक सुधरा। STL Digital लगातार दूसरी तिमाही में EBITDA-पॉजिटिव रही।
Dhampur Sugar Mills
धामपुर शुगर का शुद्ध लाभ 5.4% घटकर ₹49 करोड़ रहा, हालांकि रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹619 करोड़ पर पहुंचा। EBITDA में मामूली 4.9% की बढ़त रही लेकिन मार्जिन थोड़ा घटकर 16.3% रह गया।
यह भी पढ़ें : Stock Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार का कैसा रहेगा मिजाज, इन 10 फैक्टर से होगा तय
Stocks to Watch: सोमवार को इन 12 शेयरों पर रहेगी नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,