खबर मध्यप्रदेश – दिल्ली की राह पर MP, यहां की हवा भी बेहद खराब; भोपाल-इंदौर का AQI 200 के पार – INA
देश की राजधानी दिल्ली की तरह ही अब मध्य प्रदेश में प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश के बड़े जिलों में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. राजधानी भोपाल और ग्वालियर शहर की हवा के स्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. जबलपुर की हवा के स्तर में बीते दिनों के मुकाबले फिलहाल सुधार देखने को मिला है. वहीं करीब एक सप्ताह बाद इंदौर की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है.
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के पांच बड़े जिलों में एयर इंडेक्स इस प्रकार रहा. रविवार और सोमवार को भोपाल में एयर इंडेक्स 209, ग्वालियर में 207, जबलपुर में 158, उज्जैन में 104 और इंदौर में 90 दर्ज हुआ है.
200 पार कर गया इंदौर का AQI
पिछले एक सप्ताह से इंदौर की हवा का स्तर खराब बना हुआ था. यहां हर दूसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार रिकॉर्ड किया जा रहा था, लेकिन अब हवा के स्तर में थोड़ा सुधार आया है और इंडेक्स 100 से कम है. एयर इंडेक्स में सुधार लाने के लिए भोपाल नगर निगम भी तरह-तरह के नवाचार कर रहा है.
भोपाल नगर निगम की ओर से भोपाल शहर की हवा में सुधार के लिए मशीन वाहन के जरिए शहर की सड़कों पर पानी का फव्वारा और छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल इससे कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.
Source link