खबर फिली – एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के जवाब पर बोले मुकेश खन्ना- ‘मैं हैरान हूं इतना वक्त लगा’ – #iNA @INA
टीवी के शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में मुकेश ने एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद एक्ट्रेस ने खुले तौर पर उनको जवाब दिया था. अब सोनाक्षी की बात पर जवाब देते हुए मुकेश खन्ना ने न्यूज 9 पर जवाब दिया है. मुकेश ने कहा कि वो हैरान हैं कि एक्ट्रेस को जवाब देने में इतना टाइम लग गया.
दरअसल, मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा को निशाने पर लेकर कुछ बातें कहीं थीं. मुकेश ने सोनाक्षी सिन्हा को रामायण की जानकारी न होने की वजह उनके पिता को बताया था. अब उस बयान को लेकर सोनाक्षी सिन्हा भड़क गईं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. अब मुकेश ने इस पोस्ट का जवाब दिया है.
मुकेश खन्ना ने क्या कहा?
न्यूज 9 से बात करते हुए टीवी के शक्तिमान ने कहा कि मैं हैरान हूं कि उन्हें (सोनाक्षी सिन्हा) को जवाब देने में इतना वक्त लग गया. उन्होंने कहा कि मुझे ये बात पहले से पता था कि मैं इस तरह से उनका नाम लेकर शायद उन्हें नाराज कर दूंगा, लेकिन मेरा इरादा ऐसा नहीं था. मुकेश ने आगे कहा कि मैंने किसी भी गलत इन्टेंशन से उनका या फिर उनके पिता और मेरे सीनियर शत्रुघन सिन्हा का नाम इस्तेमाल किया था.
‘सोनाक्षी का सबसे हाईफाई केस था’
मुकेश ने आगे कहा कि शत्रुघन और उनके परिवार के साथ मेरा रिश्ता काफी अच्छा है. मैं तो केवल आजकल की जेन्सी जेनरेशन के लिए ये बातें कह रहा था. उन्होंने कहा कि आज की ये जेनरेशन केवल गूगल और मोबाइल फोन्स की गुलाम हो गई है. उनकी जानकारी केवल विकीपीडिया और यूट्यूब तक ही सीमित रह गई है. मुकेश ने आगे कहा कि मेरे सामने सोनाक्षी का सबसे हाईफाई केस था जो एक अच्छा उदाहरण बन सकता है, ताकी मैं लोगों को अपनी बात समझा सकूं. उन्होंने आगे कहा कि हमारे शास्त्र, संस्कृति और हमारे इतिहास में ऐसा बहुत कुछ है जो हमारी आज की जेनरेशन को जानना चाहिए.
किस वीडियो पर हुआ था विवाद?
दरअसल, ये विवाद तब शुरू हुआ जब मुकेश ने सोनाक्षी के एक पुराने वीडियो को लेकर बात की थी. इस वीडियो में केबीसी 11 में सोनाक्षी सिन्हा के साथ हॉट सीट पर एक कंटेस्टेंट बैठीं थीं. इस दौरान बिग बी ने सवाल किया था कि भगवान हनुमान रामायण में किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे. इस पर सोनाक्षी ने कहा था कि मुझे C ऑप्शन सीता लग रहा है. फिर उन्होंने भगवान राम का नाम भी लिया. आखिर में लाइफलाइन लेकर उन्हें इस सवाल का जवाब मिला था.
Source link