खबर फिली – दिलीप कुमार की 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, जिसने बनाया एक्टर को ट्रैजेडी किंग, एक बार जरूर देखें – #iNA @INA

हिंदी सिनेमा में जब भी बेहतरीन एक्टर्स की बात होगी तो दिलीप कुमार का नाम भी जरूर लिया जाएगा. दिलीप कुमार जिस भी कैरेक्टर को प्ले करते थे, उसे बहुत ही कमाल का निभाते थे. उनकी यही कला उन्हें सबसे अलग बनाती थी और इस वजह से दिलीप कुमार को हिंदी सिनेमा का ट्रैजेडी किंग भी कहा जाता था, क्योंकि उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए जो सीधा फैंस के दिलों में उतर गए.

11 दिसंबर 1922 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार (अब पाकिस्तान में) में जन्में दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान था. आजादी के बाद इनका परिवार बॉम्बे आकर बस गया. दिलीप कुमार, राज कपूर के बचपन के दोस्त थे. आज दिलीप कुमार की 102वीं बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर हम आपके लिए उनकी बेस्ट फिल्मों की लिस्ट लाए हैं.

दिलीप कुमार की 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में

दिलीप कुमार की पहली फिल्म ज्वार भाटा थी जो 1944 में रिलीज हुई थी. वहीं, उनकी आखिरी फिल्म किला थी जो 1998 में रिलीज हुई थी. दिलीप कुमार ने लगभग 55 साल हिंदी सिनेमा में योगदान दिया. इन सालों में दिलीप ने 57 फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया, वहीं कुछ फिल्मों में कैमियो तो कुछ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किया. दिलीप कुमार की ये 5 फिल्में हमेशा रहेंगी यादगार.

View this post on Instagram

A post shared by Saira Banu Khan (@sairabanu)

‘नया दौर’ (1957)

बीआर चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलीप कुमार और वैजयंती माला ने काम किया था. इस फिल्म में दिलीप कुमार ने किसान का रोल प्ले किया था और वो किरदार आज भी लोग याद करते हैं. फिल्म कमाल की थी और सुपरहिट हुई थी.

‘दाग’ (1952)

अमिया चक्रवर्तची के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलीप कुमार और निम्मी जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में दिलीप कुमार ने गजब की परफॉर्मेंस दी थी और उन्हें इसके लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.

‘देवदास’ (1955)

बिमल रॉय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलीप कुमार ने देवदास का रोल प्ले किया था. फिल्म में सुचित्रा सेन ने पारो और वैजयंती माला ने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था. ये फिल्म यूट्यूब पर है और इसमें आप देख पाएंगे कि बिना शराब पिए कोई कैसे शराबी की जबरदस्त एक्टिंग कर सकता है. इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी और दिलीप कुमार के काम को हर तरफ सराहना मिली थी.

‘मुगल-ए-आजम’ (1960)

के. आसिफ के निर्देशन में बनी इस आइकॉनिक फिल्म को हर किसी ने पसंद किया. शहजादे सलीम के रोल में दिलीप कुमार और अनारकली के रोल में मधुबाला ने कमाल कर दिया था. यूट्यूब पर ये फिल्म है जिसे, आपको एक बार फिर देख लेना चाहिए. ब्लैक-एंड-व्हाइट में बनी इस फिल्म को दोबारा कलर बनाकर रिलीज किया गया था और कई हफ्तों तक ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी रही.

‘गोपी’ (1970)

ए भीम सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिलीप कुमार अपनी वाइफ सायरा बानो के साथ नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और इसके गाने भी खूब हिट हुए थे.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science