खबर फिली – 6 फिल्में, 3000 करोड़ का बिजनेस, 2024 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्में इन ओटीटी पर हैं मौजूद – #iNA @INA
साल 2024, फिल्मों के मामले में काफी खास रहा है. इस साल ऐसी कई फिल्में आईं जिन्होंने अलग-अलग तरह के रिकॉर्ड बनाए और लोगों को खूब एंटरटेन किया. इस साल कई सितारों ने अपनी जबरदस्त फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. जहां भर-भरकर पब्लिक इन फिल्मों का लुत्फ उठाने के लिए सिनेमाघरों में पहुंची तो वहीं, कई ऐसे भी लोग थे जो हॉल में ये फिल्में नहीं देख पाए और अब ओटीटी पर इन्हें देखना चाहते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों को आप कहां देख सकते हैं?
ओटीटी पर कंटेन्ट की कमी नहीं है. सबसे अच्छी बात ये है कि इसको आप कभी भी कहीं भी देख सकते हैं. अब कोई भी नई फिल्म आती है तो इस बात का शुक्र रहता है कि ये ओटीटी पर तो आ ही जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि आप कल्कि और स्त्री 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों कौन से ओटीटी पर देख सकते हैं?
कल्कि 2898 A.D
शुरूआत करते हैं कल्कि 2898 A.D से. कल्कि, साउथ और बॉलीवुड का एक बढ़िया कॉम्बो है. फिल्म में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन और प्रभास थे तो वहीं उनके साथ बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी थे. 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1052.5 करोड़ का कारोबार किया था. इस फिल्म को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर और तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है.
स्त्री 2: सरकटे का आतंक
राजकुमार राव, अभिषेक बेनर्जी और अपारशक्ति खुराना की धमाकेदार तिगड़ी ने इस साल एक बार फिर से थिएटर में वापसी की और हर दिल में जगह बना ली. स्त्री 2 ने श्रद्धा कपूर के करियर को भी एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनी थी और इसने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 858.4 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. स्त्री 2 को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (G.O.A.T)
थलपति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भले ही ज्यादा कमाल ना दिखाया हो, लेकिन तमिल भाषा में इसने ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म में थलपति का डबल रोल था जिसे फैन्स के खूब पसंद किया. फिल्म ने 460.3 करोड़ की कमाई की. एक्शन से भरी इस शानदार फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगू, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में देख सकते हैं.
भूल भुलैया 3
इस साल की दूसरी हॉरर कॉमेडी फिल्म जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था. भूल भुलैया 3 ने कार्तिक आर्यन को वो शोहरत दिलवा दी जिसके वो हकदार थे. फिल्म में माधुरी और विद्या बालन ने भी अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों को खूब एंटरटेन किया. असली मंजुलिका के बारे में जानना चाहते हैं तो जनवरी में नेटफ्लिक्स पर फिल्म को स्ट्रीम कर सकते हैं.
सिंघम अगेन
इस साल दिवाली के मौके पर अजय देवगन ने लोगों को तोहफा देते हुए अपना बाजीराव वाला अंदाज दिखाया और सिंघम अगेन थिएटर में आई. फिल्म में एक काफी बड़ी स्टारकास्ट थी जिसको लोगों ने खूब प्यार दिया. 300cr के लंबे-चौड़े बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की और 378.4 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. ये फिल्म भी जल्द ही ओटीटी पर दिखाई देने वाली है. फिल्म को आपको जल्द ही प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी.
Source link