खबर फिली – ‘सितारे जमीन पर’ के लिए 2000 करोड़ वाला फॉर्मूला अपना रहे आमिर खान! ‘लाल सिंह चड्ढा’ का हाल देख बदला प्लान – #iNA @INA

साल 2025 में शाहरुख खान नहीं आएंगे, पर सलमान खान की एंट्री होने वाली है. यह दोनों सुपरस्टार्स तो लगातार धमाल मचा रहे हैं. अब इंतजार है आमिर खान का. जो अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले कई फिल्में तैयार कर चुके हैं और अपनी कमबैक फिल्म पर भी लगातार काम कर रहे हैं. फैन्स से लिए एक गुड न्यूज आई है. इसी बीच पता लगा कि फरवरी 2025 में आमिर खान कुछ और प्लान कर रहे हैं.

हाल ही में मिड डे पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ का फाइनल शूट खत्म कर लिया है. फिल्म सिटी में संडे की रात को शूट कंप्लीट हुआ. पिक्चर अब पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर चली गई है.

कंप्लीट हुई ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट से पता लगा कि एक दिन का पैच सेशन था. जो दोपहर 2 बजे शुरू हुआ और देर रात तक खत्म हो गया. दरअसल आमिर खान चाहते थे कि किसी भी हालत में फिल्म का काम संडे को ही कंप्लीट कर दिया जाए. हालांकि, शूटिंग पूरी होने के साथ ही ‘सितारे जमीन पर’ का काम शूट वर्क डन हो चुका है.

साल 2007 में आमिर खान की ‘तारे जमीन पर’ आई थी. अब उसी टाइटल को थोड़ा सा बदलकर पार्ट 2 लाया जा रहा है. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि, फिल्म का दूसरा पार्ट पहले वाले की कहानी को आगे नहीं बढ़ाएगा. यह एकदम अलग होगा. साथ ही जहां पहली वाली फिल्म में खूब सारे इमोशंस थे. इस बार थोड़ी कॉमेडी होगी. कहानी में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख हैं.

आमिर खान की बड़ी प्लानिंग

आमिर खान की फिल्म अब पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज पर है. अपनी फिल्म को बेहतर बनाने के लिए आमिर खान अक्सर फोकस-ग्रुप स्क्रीनिंग आयोजित करते हैं. उन्होंने ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के वक्त भी ऐसा काम किया था. ‘दंगल’ ने दुनियाभर से 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी. अब टीम ‘सितारे जमीन पर’ के लिए भी फरवरी 2025 तक फोकस-ग्रुप स्क्रीनिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रही है. ताकी अगर कुछ बदलाव भी करने पड़े, तो वो वक्त रहते हो सके. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म 2025 गर्मियों तक रिलीज कर दी जाएगी.

आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ सुपर फ्लॉप रही थी. अब ऐसा लगता है कि उन्होंने अपना नॉर्मल फॉर्मूला बदल लिया है. अब वो दंगल वाली स्ट्रेटजी पर काम कर रहे हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News