खबर फिली – आफताब शिवदसानी, रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की ‘मस्ती 4’ की शूटिंग शुरू, रोमांस नहीं, इस बार दिखेगा ब्रोमांस – #iNA @INA

रोमांटिक-कॉमेडी सुपरहिट फिल्म मस्ती का चौथा पार्ट बनना अब शुरू हो गया है. एक्टर आफताब शिवदासिनी ने इसकी झलक दिखाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. सेट पर सभी मस्ती करते नजर आ रहे हैं और एक मस्तीभरा वीडियो विवेक ओबेरॉय ने भी शेयर किया है. बड़े पर्दे पर एक बार फिर आफताब शिवदासिनी, विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख की मस्ती देखने को मिलेगी.

आफताब शिवदासिनी, विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख फिल्म मस्ती 4 की शूटिंग शुरू होने से बेहद खुश हैं. उनकी खुशी कुछ वीडियो और तस्वीरों में देखने को मिल रही है. फिल्म को लेकर नई अपडेट्स सामने आई है, जिनके बारे में हर फैंस जानना चाहेगा.

‘मस्ती 4’ के सेट पर एक्टर्स की मस्ती शुरू

आफताब शिवदासिनी ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘पागलपंती शुरू होती है. उनकी मस्ती थोड़ा दूर है. मस्ती 4.’ इसके साथ आफताब ने रितेश, विवेक, प्रोड्यूसर इंद्र कुमार और प्रोडक्शन कंपनी बालाजीमोशन पिक्चर्स को टैग किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Aftab Shivdasani (@aftabshivdasani)

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रितेश और आफताब निर्देशक मिलाप जावेरी के साथ नजर आ रहे हैं. अगली तस्वीर में इंदर कुमार, दिग्गज अभिनेता जितेंद्र, आफताब और रितेश दिख रहे हैं. वहीं, विवेक ओबेरॉय ने एक मस्तीभरा वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मस्ती 4 अब आधिकारिक तौर पर लव स्टोरी है. ब्रोमांस शुरू होता है. पागलतपंती के 20 साल पूरे हुए. माफ करिएगा मैं लड़कों को लॉन्च न कर सका. जल्द ही मिलते हैं, जैसे ही और भी शूट की मस्ती होती है.’

View this post on Instagram

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi)

वीडियो में आप देख सकते हैं कि डायरेक्टर किस तरह से रितेश के साथ मस्ती कर रहे हैं. वहीं विवेक बैकग्राउंड में मस्ती का टाइटल ट्रैक गाते नजर आते हैं. ये वीडियो विवेक ने वैनिटी वैन में शूट करके अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

कब रिलीज होगी ‘मस्ती 4’?

2004 में फिल्म मस्ती रिलीज हुई थी जो सुपरहिट साबित हुई थी और उसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया था. 2013 में इसका सीक्वल ‘ग्रैंड मस्ती’ रिलीज हुआ था, जिसे इंद्र कुमार ने ही डायरेक्ट किया था. 2016 में इसका अगला पार्ट ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ रिलीज हुआ था, जिसे इंद्र कुमार ने ही डायरेक्ट किया, लेकिन ‘मस्ती 4’ को मिलाप जावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 2025 की लास्ट में या 2026 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science