खबर फिली – बिग बॉस ओटीटी के बाद अब इस रिएलिटी शो में दिखेंगे एल्विश यादव, हो गया कंफर्म – #iNA @INA
यंगस्टर्स के बीच यूट्यूबर एल्विश यादव की लोकप्रियता खूब रहती है. यूट्यूब पर भी एल्विश यादव के वीडियो को लाखों व्यूज आसानी से मिल जाते हैं और एल्विश की फैन फॉलोविंग सोशल मीडिया पर अच्छी खासी है. ‘बिग बॉस ओटीट 2’ का विनर बनने के बाद एल्विश की पॉपुलैरिटी खूब बढ़ी. अब एल्विश की नए रिएलिटी शो में एल्विश की एंट्री हो गई है.
एल्विश यादव को फैंस उनके यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं, लेकिन सेलिब्रिटीज के साथ मस्ती करते देखना है तो थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि खबर है कि एल्विश ‘लाफ्टर शेफ 2’ में नजर आएंगे जो 2025 की शुरुआत में कलर्स पर टेलीकास्ट होगा.
‘लाफ्टर शेफ 2’ में एल्विश यादव
एल्विश यादव लाइमलाइट का हिस्सा बने रहने के लिए कुछ भी करते दिख जाते हैं. अब उन्हें लाइमलाइट में रहने के लिए कुछ भी करना नहीं पड़ेगा क्योंकि उनके हाथ कलर्स का एक हिट शो हाथ लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव को ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ में बतौर कंटेस्टेंट सिलेक्ट किया गया है.
View this post on Instagram
हालांकि इसकी कोई ऑफशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है और फैंस को उसका इंतजार करना चाहिए. इस शो में कई कॉमेडी स्टार और कई डेली सोप स्टार कंटेस्टेंट के तौर पर आते हैं और अलग-अलग तरह का खाना कॉमेडी के साथ बनाते हैं.
पहले सीजन में भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, अर्जुन बिजलानी, करण कुंद्रा, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, जन्नत जुबैर, अर्जुन बिजलानी, कश्मीरा शाह जैसे सेलेब्स नजर आए आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2025 में ‘लाफ्टर शेफ 2’ कलर्स पर फिर से आएगा जिसमें पहले कंटेस्टेंट के तौर पर एल्विश यादव फाइनल हुए हैं.
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर हैं एल्विश यादव
27 वर्षीय एल्विश यादव हरियाणा के गुरुग्राम में रहते हैं. 2016 में इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल खोला जिसपर वो अमित भड़ाना और आशीष चंचलानी जैसे वीडियोज बनाते हैं. एल्विश इसी से फेमस हो गए और इंडिया के पॉपुलर व्लॉगर्स में से एक बन गए. 2023 में आए ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में एल्विश यादव आए और विनर भी बने. इसके बाद एल्विश के चर्चे खूब रहे और एल्विश कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं.
Source link