खबर फिली – 24 साल पहले आई ऐश्वर्या-अभिषेक की वो FLOP फिल्म, जिसमें सलमान खान बने थे ट्रक ड्राइवर, करोड़ों का लगा था चूना! – #iNA @INA
सलमान खान उन सितारों में से एक हैं, जो दोस्ती-यारी के चलते अक्सर उनकी फिल्मों में कैमियों के लिए हामी भर दिया करते हैं. सलमान ने कई फिल्मों में स्पेशल कैमियो किया है. फिर चाहे वो कटरीना कैफ की फिल्म हो या फिर ऐश्वर्या राय की फिल्म. सलमान ने रणबीर कपूर से अजय देवगन-अक्षय कुमार तक फिल्मों में कैमियो किया है. लेकिन 24 साल पहले सलमान खान ने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की फिल्म में भी कैमियो किया था, लेकिन फिर भी वो फिल्म बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.
साल 2000 में अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म करीना कपूर के साथ रिफ्यूजी थी. अभिषेक की ये फिल्म एवरेज थी. इसके बाद अपनी तीसरी ही फिल्म में उन्हें ऐश्वर्या राय के साथ काम करने का मौका मिला था. इस फिल्म का नाम था ‘ढाई अक्षर प्रेम के’. ये वो दौर था जब सलमान खान और ऐश्वर्या के प्यार के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में हो रहे थे. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता था. सलामन और ऐश अवॉर्ड शोज में साथ परफॉर्म भी किया करते थे.
सलमान खान का कैमियो
अभिषेक बच्चन इंडस्ट्री में नए-नए आए थे और ऐश्वर्या भी ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ में थी, तो सलमान खान ने भी इस फिल्म में कैमियो के लिए हामी भर दी थी. मेकर्स भी चाहते थे कि सलमान को ऐश्वर्या की फिल्म के देखने के लिए लोग थिएटर जाएं. फिल्म में सलमान खान का बेहद छोटा सा रोल था, जिसमें वो ट्रक ड्रावर बने नजर आए थे. फिल्म के इस एक सीन में सलमान खान के साथ अभिषेक बच्चन ट्रक में बैठे नजर आते हैं, और रास्ते में खड़ी ऐश्वर्या राय नजर आती हैं.
बजट भी नहीं निकाल पाई फिल्म
सलमान खान का कैमियो भी इस फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाया था. फिल्म की कहानी लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आई थी. एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ को बनाने के लिए 24 साल पहले 9 करोड़ का खर्चा कर डाला था और इस फिल्म ने महज 8.5 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.
Source link