खबर फिली – मीका सिंह के साथ आकंक्षा पुरी ने किया था ढोंग! सगाई तो कर ली, लेकिन शादी तक नहीं पहुंची कभी बात – #iNA @INA
छोटे पर्दे पर अक्सर कई ऐसे रियलिटी शोज आते हैं, जिनकी बुनियाद कुछ और होती है और अंत कुछ और. भोजपुरी सिनेमा से लेकर बिग बॉस तक के घर में धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस आकंक्षा पुरी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वजह है उनका भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ वायरल हो रहा वीडियो. वायरल वीडियो में आकंक्षा और खेसारी को एक साथ जिम में वर्कआउट करते हुए देखा जा रहा है, जिसकी वजह से दोनों काफी ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. हालांकि आकंक्षा के लिए विवादों में घिरे रहना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी वो कई ऐसे कारनामे कर चुकी हैं, जिसके चलते उनका नाम सुर्खियों में रह चुका है.
स्टार भारत के रियलिटी शो ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ में सिंगर मीका सिंह की दुल्हन बनने के लिए कई लड़कियों ने हिस्सा लिया था. मीका सिंह ने भी खुद शादी करने की इच्छा भी जाहिर की थी, लेकिन जैसे ही शो अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंचा, इस शो में आकांक्षा पुरी को बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई, जिन्होंने टीवी पर मीका सिंह से अपने प्यार का इजहार किया और उन्हें शादी करने के लिए प्रपोज भी किया.
मीका सिंह ने किया था शादी करने का फैसला
मीका सिंह ने भी शो की बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को रिजेक्ट करते हुए आकांक्षा को चुना और उनसे ही शादी करने का फैसला किया. लेकिन शो में उन्होंने सिर्फ आकांक्षा से सगाई की. मीका ने आकांक्षा को वरमाला पहनाई और कंगन पहनाते हुए उन्हें शो की विनर भी बनाया. शो खत्म होने के बाद हर किसी नजर थी कि आकांक्षा मीका की वोटी असलियत में कब बनेगीं. दोनों को शो के साथ कई वीडियो में साथ भी देखा गया.
View this post on Instagram
लेकिन शो के खत्म होने के साथ-साथ मीका सिंह और आकांक्षा पुरी की कही हुई बातें भी हवा में गायब हो गईं. दोनों ने न तो शादी की और न ही इस बात को क्लियर किया. इसके बाद आकांक्षा को बिग बॉस के घर में भी देखा गया था, जहां वो अपने लिपलॉक के चलते काफी ट्रोल हुई थीं. आंकक्षा को लेकर अक्सर यूजर्स यही कहते हैं कि उन्होंने और मीका सिंह के शो में ढोंग किया था.
Source link