खबर फिली – अक्षय कुमार के आएंगे अच्छे दिन, हटेगा FLOP एक्टर का टैग, अगले 2 साल में आ रहीं ये 7 फिल्में फिर बना देंगी सुपरस्टार – #iNA @INA

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का समय कोरोना के बाद से अच्छा नहीं चल रहा. साल में तीन से चार फिल्में देने वाले अक्षय कुमार की फिल्में फ्लॉप होती जा रही हैं. साल 2021, 2022, 2023 और 2024 में अक्षय की लगभग सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो गईं. अक्षय एक हिट के लिए तरस गए हैं, लेकिन आने वाले दो सालों में उनके ऊपर से फ्लॉप एक्टर का दाग मिट सकता है.

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों से मेकर्स और फैंस को उम्मीद बहुत है. आने वाले दो सालों में अक्षय कई हिट दे सकते हैं, ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि अक्षय की जो फिल्में आने वाली हैं उनके पहले के पार्ट्स सुपरहिट रहे. उन फिल्मों का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से रहा है.

2025-2026 में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

2024 में अक्षय कुमार की ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सिरफिरा’ और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्में आईं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. इन सभी फिल्मों के चर्चे थे, लेकिन दर्शकों को ये फिल्में पसंद नहीं आईं. अब आने वाले दो सालों में अक्षय की कौन-कौन सी फिल्में आएंगी उसकी लिस्ट पर भी नजर डालिए

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

‘हाउसफुल 5’

6 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं और साजिद नाडियावाला इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा, फरदीन खान, रितेश देशमुख, संजय दत्त और अभिषेक बच्चन जैसे कलाकार नजर आएंगे.

‘जॉली एलएलबी 3’

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 भी 2025 में रिलीज होगी. फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म 11 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.

‘वेलकम टू द जंगल’

2023 में इस फिल्म की अनाउंसमेंट खास तरीके से हुई थी. इसमें अक्षय कुमार के अलावा एक लंबी स्टारकास्ट होगी. पहले ये फिल्म 20 दिसंबर 2024 यानी इसी साल रिलीज होने वाील थी, लेकिन अब इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा, जिसकी डेट अभी सामने नहीं आई है.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

‘स्काई फोर्स’

2023 में इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी कि इसे 24 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा. इंडियन एयरफोर्स पर बनी ये एक एक्शन पैक्ड फिल्म होगी, जिसमें देशभक्ति दिखाई जाएगी. फिल्म को लेकर अभी कोई जानकारी आई नहीं है तो हो सकता है इसकी रिलीज डेट भी आगे बढ़े.

‘भूत बंगला’

2 अप्रैल 2026 को प्रियदर्शन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की अनाउंसमेंट कुछ दिन पहले ही हुई. अक्षय कुमार की ये फिल्म हॉरर-कॉमेडी होगी, जिसका इंतजार फैंस को है.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

‘हेरा फेरी 3’

अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर ये हेरा फेरी का तीसरा पार्ट है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि ये फिल्म 2026 तक रिलीज होगी.

अक्षय कुमार फिर से बनेंगे बॉक्स ऑफिस किंग?

एक समय होता था जब अक्षय साल में 3-4 फिल्में करते थे तो कम से कम दो फिल्में हिट होती ही थीं. अब ऐसा नहीं हो रहा, लेकिन यहां जिन फिल्मों के बारे में बताया गया है उन फिल्मों से मेकर्स को बड़ी उम्मीदें हैं. इन फिल्मों के अलावा भी अक्षय कई प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं, जिनके बारे में आपको जल्द ही पता चलेगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science