खबर फिली – अल्लू अर्जुन-रश्मिका ही नहीं… वो 2 एक्टर्स, जिनके बिना अधूरी है ‘पुष्पा 2’, पर दोनों के साथ हो गया खेल! – #iNA @INA

‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने 4 दिनों में ही वो बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, जो काम कोई अबतक नहीं कर पाया था. न सिर्फ साउथ, बल्कि हिंदी में भी ऐसा तूफान उठाया, कि हर कोई देखता रह गया. इंडिया से अबतक 529 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया गया है. पर जब से फिल्म आई है, हर कोई अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के परफॉर्मेंस की बात कर रहा है. जो कि करना बनता भी है, लेकिन आज उन दो एक्टर्स के बारे में जान लेते हैं, जिनके बिना फिल्म अधूरी है.

‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के इस बार कई सारे दुश्मन थे. पर उनपर सिर्फ दो लोग ही भारी पड़े. जिन दो किरदारों से उन्होंने टक्कर ली है, वो है बुग्गा रेड्डी और भंवर सिंह शेखावत. क्यों दोनों का फिल्म में होना जरूरी था? और कैसे इनके बिना कहानी आगे नहीं बढ़ सकती थी, समझिए.

वो दो एक्टर, जिनके बिना फिल्म है अधूरी?

1. फहाद फासिल: ‘पुष्पा 2’ की एक कहानी है, वही लाल चंदन वाली. जो एकदम सीधे ट्रैक पर चल रही थी, अगर फिल्म में फहाद फासिल नहीं होते तो. वो ही इस काम के बीच में आ रहे थे. एक बार नहीं, बार-बार भंवर सिंह शेखावत. पहले हाफ तक तो पुष्पा की लड़ाई कहीं न कहीं फहाद के साथ ही रही, जिसके चलते फिल्म में खूब सारा ड्रामा देखने को मिला. पर आखिर में वो खुद को जला लेते हैं. पर अब भी ऐसी उम्मीद हैं कि वापस लौटेंगे.

2. तारक पोनप्पा: इधर भंवर सिंह शेखावत का एग्जिट हुआ, उधर बुग्गा रेड्डी आ गया. जी हां, वही मंत्री का भतीजा, जिसने पुष्पा की भतीजी को छेड़ा और पूरा बवाल शुरू हो गया. फिल्म का दूसरा हाफ इसी पर चला. जहां अल्लू अर्जुन के दो मेन सीक्वेंस में तारक पोनप्पा को देखा गया. उनके बिना यह फिल्म अधूरी है. यह दो एक्टर्स वो हैं, जिनकी उतनी बातें नहीं हो रही, पर असली कहानी इन के पीछे ही चल रही है. पर इस पार्ट के साथ दोनों के साथ बड़ा खेल हो गया, क्योंकि एक ने खुद को मार दिया और एक को पुष्पा ने.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News