खबर फिली – शाहरुख खान की 1000 करोड़ी फिल्म में नजर आते अल्लू अर्जुन, इस वजह से ठुकरा दिया ऑफर – #iNA @INA
‘पुष्पा 2’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. अल्लू अर्जुन की फैन आर्मी ने ये बात साबित कर दी है कि उनके दिलों में उनकी क्या जगह है. ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले ही दिन जो धमाका किया है, उससे पूरा बॉक्स ऑफिस हिल गया है. बाहुबली, RRR और जवान जैसी फिल्मों की पहले दिन की कमाई को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ ने धोबी पछाड़ दे डाली है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि अल्लू अर्जुन को शाहरुख खान की 1000 करोड़ी फिल्म जवान भी ऑफर हुई थी.
सोशल मीडिया पर ऐसी कई रिपोर्ट्स मौजूद हैं, जिसमें ये कहा गया है कि शाहरुख खान की जवान के लिए अल्लू अर्जुन को अप्रोच किया गया था. साउथ डायरेक्टर एटली ने अल्लू अर्जुन से इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को लेकर बात की थी, लेकिन सुपरस्टार ने इस फिल्म को करने के लिए हामी नहीं भरी थी. हालांकि ऐसा नहीं है कि अल्लू अर्जुन को ये फिल्म पसंद नहीं आई थी, लेकिन माना जा रहा है कि उन दिनों एक्टर ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग में बिजी चल रहे थे.
अल्लू अर्जुन को ऑफर हुई थी ‘जवान’!
अल्लू अर्जुन के लिए ‘पुष्पा 2’ बेहद बड़ा प्रोजेक्ट था, वो जानते थे कि इस फिल्म के साथ वो जरा भी लापरवाही नहीं बरत पाएंगे. ऐसे में उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल के चलते एटली को जवान में काम करने से इनकार कर दिया था. एक रिपोर्ट की मानें तो अल्लू अर्जुन को जवान में स्पेशल कैमियो के लिए अप्रोच किया गया था. डायरेक्टर अपनी फिल्म को और ग्रैंड बनाने के लिए अल्लू अर्जुन को भी इसका हिस्सा बनाने चाहते थे.
‘जवान’ ने मेकर्स को कर दिया था मालामाल
हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है, ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि न तो मेकर्स और न ही अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म को लेकर कभी कोई बात की है न कोई बयान दिया है. लेकिन जवान शाहरुख खान के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर मेकर्स को मालामाल कर दिया.
Source link