खबर फिली – Ananya Panday House: महलों सा सजा है अनन्या पांडे का घर, यहां देखें इनसाइड फोटोज – #iNA @INA

बी-टाउन एक्ट्रेस और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे अपनी फिल्मों से ज्यादा लुक के लिए मशहूर रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फोटोज के जरिए फैंस का ध्यान आकर्षित करती रहती हैं. कम उम्र में अनन्या ने बहुत सफलता हासिल कर ली है. पिछले साल अभिनेत्री ने मुंबई में अपना पहला अपार्टमेंट खरीदा था. एक्ट्रेस का अपार्टमेंट उसी बिल्डिंग में है, जहां उनके पैरेंट्स रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे ने अपने घर की एक झलक दिखाई. चलिए देखते हैं.

एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने अपने घर के साथ इमोशनल अटैचमेंट के बारे में बात की. इस दौरान चंकी पांडे भी मौजूद थे और उन्होंने बताया कि इस घर में उन्होंने अपना बचपन बिताया. अनन्या ने बताया कि वो पहली मंजिल पर ज्वाइंट फैमिली में रहती थीं और उनके पास तीन अलग-अलग अपार्टमेंट थे. हमारे परिवार में ओपन डोर फैमिली पॉलिसी थी, क्योंकि मेरी दादी को दरवाजे बंद करना पसंद नहीं था.

पूरी तरीके से मॉर्डन है अनन्या का घर

वीडियो में चंकी पांडे ने अपने घर को विस्तार से दिखाया है, जिसमें सबसे खूबसूरत एक शीशे की खिड़की है, जिसके चारों तरफ खूब हरियाली है. उनका घर खूब खुला हुआ और मॉर्डन तरीके से बनाया गया है. घर में परिवार की खूबसूरत तस्वीरें लगी हुई हैं. कमरे में खूबसूरत से पौधे सजाए गए हैं और बाहर की ओर बड़ी सी बालकनी है.

Ananya Pandey House photo

एशियन पेंट्स/यूट्यूब

गौरी खान ने डिजाइन किया अनन्या का घर

अनन्या पांडे का अपार्टमेंट शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है. आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया के साथ पहले के एक इंटरव्यू में अनन्या ने अपने घर पर गौरी के साथ काम करने के बारे में बात की. अनन्या ने कहा था, “गौरी खान मेरे घर के लिए बहुत, बहुत खास हैं, क्योंकि वो मेरे लिए परिवार की तरह हैं.”


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News