खबर फिली – Anupama: 4 साल में 12 बड़े कलाकारों ने छोड़ दिया रूपाली गांगुली का शो, एक ने तो ले लिया संन्यास – #iNA @INA

रुपाली गांगुली अब ‘नेशनल बहू’ बन चुकी हैं. उनका टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ पिछले 4 सालों से टीआरपी के चार्ट पर राज कर रहा है. रुपाली गांगुली ने सुधांशु पांडे के साथ इस शो की शुरुआत की थी. लेकिन कुछ महीने पहले सुधांशु पांडे ने इस शो को अलविदा कहा. हाल ही में अनुपमा के दूसरे पति अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना ने भी ये शो छोड़ने का ऐलान किया है.. 4 साल के ‘अनुपमा’ के इस सफर में 12 बड़े एक्टर्स ने रुपाली गांगुली के शो का साथ छोड़ दिया है.

1 अदिति गुप्ता

एक्ट्रेस अदिति गुप्ता, रुपाली गांगुली के सीरियल ‘अनुपमा’ में ‘काव्या’ का किरदार निभाने वाली थीं. सीरियल के लॉन्च पर अदिति ने मीडिया को कुछ इंटरव्यू भी दिए थे. फिर अचानक कोरोना आ गया और जब कोरोना के बीच सीरियल की शूटिंग शुरू की गई, तब अदिति की जगह मदालसा शर्मा ‘काव्या’ का किरदार निभाते हुए नजर आईं.

View this post on Instagram

A post shared by KEDAR AASHISH (@kedaraashish)

2 आशीष मेहरोत्रा

‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली के बड़े बेटे का किरदार निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा ने भी इस शो को अलविदा कहा, दरअसल आशीष कलर्स टीवी के एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल होना चाहते थे और इसलिए उन्होंने इस शो को छोड़ने का फैसला लिया.

3 तसनीम शेख

सीरियल ‘अनुपमा’ की शुरुआत में तसनीम शेख ने राखी दवे का किरदार निभाया था. सीरियल ‘कुमकुम’ में अपने नेगटिव किरदार से सुमित और कुमकुम को अलग करने वाली तसनीम ने ‘राखी’ बनकर अनुपमा को भी खूब परेशान किया. लेकिन शो में आए लीप के बाद उन्होंने ये शो छोड़ दिया.

4 पारस कलनावत

‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर राजन शाही ने पारस कलनावत को अपने शो से ‘टर्मिनेट’ किया था. दरअसल पारस कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में शामिल होना चाहते थे. लेकिन उनका प्रोडक्शन को बिना बताए इस तरह का फैसला लेना प्रोडक्शन हाउस को रास नहीं आया और उन्होंने पारस को अपने शो से निकाल दिया.

5 सागर पारेख

अनुपमा में सागर पारेख ने पारस कलनावत को रिप्लेस किया था. एक साल अनुपमा के छोटे बेटे ‘समर’ का किरदार निभाने के बाद सागर ने भी ‘अनुपमा’ को अलविदा कहते हुए, सोनी टीवी के ‘झलक दिखला जा’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की.

6 मुस्कान बामने

सीरियल ‘अनुपमा’ में 20 साल का लीप आने के बाद अनुपमा की बेटी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने ने रुपाली गांगुली के सीरियल का साथ छोड़ दिया. ‘अनुपमा’ के बाद मुस्कान, सलमान खान के बिग बॉस 18 में नजर आई थीं.

7. अनघा भोसले

पारस कलनावत की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनघा भोसले इंडस्ट्री में चल रही पॉलिटिक्स को देखकर इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से ही सन्यास ले लिया. अनघा अब राधिका गोपी बनकर धर्म की राह पर चल पड़ी हैं.

8 सुधांशु पांडे

अनुपमा के पहले पति ‘वनराज’ का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर ये ऐलान कर दिया था कि उन्होंने अनुपमा छोड़ने का फैसला लिया है.

View this post on Instagram

A post shared by Madalsa M Chakraborty (@madalsasharma)

9 मदालसा शर्मा

सीरियल ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की सौतन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने भी सीरियल में आए हुए लीप के बाद शो छोड़ने का मन बना लिया.

10 अल्मा हुसैन

अनुपमा सीरियल में जिस तरह से ‘सारा’ का किरदार आगे बढ़ रहा था, उससे इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस अल्मा हुसैन बिलकुल भी खुश नहीं थीं और इसलिए उन्होंने ये शो छोड़ने का फैसला ले लिया.

11 निधि शाह

एक्ट्रेस निधि शाह सीरियल में अनुपमा की बड़ी बहू का किरदार निभा रही थीं. उन्होंने भी शो में आने वाले लीप को देखते हुए सीरियल क्विट कर दिया.

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

12 गौरव खन्ना

पिछले 1 महीने से गौरव खन्ना सीरियल अनुपमा से लगभग गायब हो चुके थे. गौरव को भी अनुपमा के साथ अपना भविष्य नहीं नजर आ रहा था और इसलिए उन्होंने भी इस सीरियल का चैप्टर अपने लिए बंद कर दिया.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science