खबर फिली – सूर्या की फिल्म से एआर रहमान का कटा पत्ता! करियर ब्रेक की अफवाहों के बीच आई चौंकाने वाली खबर – #iNA @INA

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पिछले दिनों पत्नी से तलाक की खबरों के बाद चर्चा थी कि अब एआर रहमान अपने करियर में ब्रेक लेने जा रहे हैं. इन सबके बीच अब म्यूजिक कंपोजर को लेकर खबर आ रही है कि उनको साउथ स्टार सूर्या की अगली फिल्म ‘सूर्या 45’ से बतौर म्यूजिक कंपोजर रिप्लेस कर दिया गया है. हाल ही में मेकर्स ने जो पोस्टर जारी किया था, उसमें लिखा है कि साई अभयंकर नए म्यूजिक कंपोजर हैं.
सूर्या की फिल्म के पोस्टर से इस बात की भी जानकारी मिली है कि जीके विष्णु एटली के साथ काम करने को लेकर जाने जाते हैं, वो भी इस फिल्म पर काम करेंगे. हालांकि अभी तक एआर रहमान की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
कौन हैं साई अभयंकर?
साई अभयंकर की बात करें तो वो सिंगर्स टिप्पू और हरिनी के बेटे हैं. साई एक यंग सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हैं. वो अपने गाने काची सेरा के जरिए जाना पहचाना नाम बन चुके हैं. स्पॉटिफाई रैप्ड के अनुसार हाल ही में उनका गाना 2024 में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाला तमिल सॉन्ग बन चुका है.
यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि एआर रहमान को उस वक्त सूर्या की फिल्म से रिप्लेस किया गया है, जब उनके करियर में ब्रेक लेने की अफवाह चल रही है. भले ही उनकी बेटी खतिजा रहमान ने इन अटकलों को खारिज कर दिया हो, लेकिन सिंगर की जगह साई अभंकर को ले लेने खबरों ने एकबार फिर नेटिजंस की चिंता बढ़ा दी है.
एआर रहमान ने की तलाक की घोषणा
एआर रहमान ने कुछ वक्त पहले अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने की घोषणा की थी. दोनों ने 1995 में शादी की थी और शादी के 29 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है. दोनों ने एक बयान जारी कर कहा था कि अब वो अपनी राहें अलग कर रहे हैं.
Source link