खबर फिली – वरुण धवन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी ‘बेबी जॉन’, ये पांच बातें हैं सबूत – #iNA @INA
कभी ‘स्टूडेंट’ तो कभी ‘भेड़िया’ बनकर लोगों को एंटरटेन करने वाले वरुण धवन अब ‘बेबी जॉन’ बनकर सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने वाले हैं. उनकी ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 9 दिसंबर को मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया, जिसने इस फिल्म को लेकर माहौल सेट कर दिया है.
यूं तो अपने 12 सालों के करियर में वरुण धवन ने ढेरों फिल्में की हैं, लेकिन ‘बेबी जॉन’ उन तमाम फिल्मों से अलग मानी जा रही है. ये वरुण के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, चलिए पांच प्वाइंट्स के जरिए समझते हैं.
वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ के पांच प्लस प्वाइंट्स
- एक्शन फिल्म- आज कल एक्शन फिल्मों का चलन है. हीरो को मासी अवतार में देखना लोग पसंद करते हैं. ‘बेबी जॉन’ में वरुण का मासी अवतार भी होगा और वो ऐसा एक्शन भी करेंगे, जैसा उन्होंने पहले किसी भी फिल्म में नहीं किया है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में जिस तरह के अवतार में वो नजर आने वाले हैं, आज से पहला उनका वैसा अवतार नहीं दिखा है.
- एटली का साथ- इस फिल्म की दूसरी सबसे खास बात है इसमें एटली का होना. एटली शाहरुख खान को ‘जवान’ में मासी अवतार में पेश कर चुके हैं और ‘जवान’ ने 1150 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी की थी. अब एटली ‘बेबी जॉन’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं. ऐसे में जाहिर है कि जब इस फिल्म पर उनका पैसा लगा हुआ है तो वो इसमें किसी तरह की कसर नहीं छोड़ने वाले हैं.
- सलमान का कैमियो- जिस फिल्म से सलमान का नाम जुड़ जाए, वो फिल्म आसानी से 100-150 करोड़ की कमाई कर लेती है. अब सलमान यहां वरुण का साथ देने आ रहे हैं. एटली ने इसमें उनका खास कैमियो तैयार किया है. ऐसे में सलमान का इसमें होना वरुण के लिए फायदे का सौदा हो सकता है.
- पैन इंडिया रिलीज- इससे पहले वरुण जितनी भी फिल्मों में नजर आए वो तमाम फिल्में सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज हुई हैं. हालांकि, ‘बेबी जॉन’ के साथ ऐसा नहीं होने वाला है. ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ साउथ की भाषाओं में भी रिलीज होगी. यानी ये एक पैन इंडिया फिल्म है. अब जब फिल्म पैन इंडिया है तो कमाई भी ज्यादा होगी.
- एक दमदार विलेन- पिछले साल ‘एनिमल’ में बॉबी देओल को बतौर विलेन कास्ट करके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने धमाका कर दिया था. अब कुछ वैसा ही ‘बेबी जॉन’ में हो रहा है. इस फिल्म में भी एक पॉपुलर हीरो को विलेन बनाया गया है. वो हीरो जैकी श्रॉफ हैं. उनका इस फिल्म में विलेन के रोल में होना भी एक प्लस प्वाइंट है.
Source link