खबर फिली – Bhojpuri Hit Movies: भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे की ये 5 फिल्में देख लीं तो निरहुआ और खेसारी लाल यादव को भूल जाएंगे! – #iNA @INA
भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर्स का नाम लेने पर पहला खयाल खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और दिनेश लाल यानी निरहुआ का आता है, लेकिन इनके अलावा भी कई कमाल के एक्टर्स हैं, जिनकी लोकप्रियता धीरे-धीरे बढ़ रही है. उन नए एक्टर्स की लिस्ट में प्रदीप पांडे का नाम भी शामिल है जो 9 दिसंबर को 33 साल के होने वाले हैं. प्रदीप पांडे कुछ समय पहले ही भोजपुरी सिनेमा का हिस्सा बने और कम समय में इंडस्ट्री में छा गए.
प्रदीप पांडे ने अब तक कई फिल्में कीं और उनकी फिल्मों को यूपी-बिहार में खूब पसंद किया जाता है. प्रदीप पांडे ने अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे जैसी हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. प्रदीप पांडे ने भोजपुरी सिनेमा को अलग मुकाम देते हुए बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी हैं.
प्रदीप पांडे की 5 सुपरहिट फिल्में
9 दिसंबर 1992 को मुंबई में जन्में प्रदीप पांडे ने 2009 में फिल्म दीवाना से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था. इसके लिए प्रदीप को न्यू फेस अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद प्रदीप पांडे ने कई फिल्में कीं, लेकिन यहां आपको उनकी टॉप 5 सुपरहिट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
View this post on Instagram
‘विवाह’
साल 2019 में आई फिल्म विवाह के दो पार्ट्स आ चुके हैं. इसका निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया. फिल्म में प्रदीप पांडे और काजल राघवानी लीड रोल में नजर आए और फिल्म की कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. ये फिल्म यूट्यूब पर अवेलेबल है.
‘रंगीला’
साल 2017 में फिल्म रंगीला आई, जिसका निर्देशन रवि सिन्हा ने किया था. इस फिल्म में प्रदीप पांडे के साथ तनुश्री चटर्जी, रानी चटर्जी और अंजना सिंह जैसी कलाकार नजर आई थीं. इस फिल्म में पूनम पांडे का एक आइटम नंबर भी था. ये फिल्म यूट्यूब पर देख सकते हैं.
‘मेहंदी लगा के रखना’
साल 2018 में फिल्म मेहंदी लगा के रखना आई, जिसको मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म यूट्यूब पर देख सकते हैं जिसमें आपको प्रदीप पांडे के अलावा रिचा दीक्षित, अंजना सिंह और पूनम पांडे जैसी एक्ट्रेसेस देखने को मिलेंगी.
View this post on Instagram
‘दुल्हन चाही पाकिस्तानी’
साल 2016 में ये फिल्म आई थी और साल 2018 में इसका दूसरा पार्ट आया था. ये दोनों फिल्में यूपी-बिहार और झारखंड में छा गई थीं. फिल्म में भारत-पाकिस्तान के बीच की नोक-झोंक भी देखने को मिलेगी. यूट्यूब पर अवेलेबल इस फिल्म में प्रदीप पांडे के अलावा शुभि शर्मा और तनुश्री चटर्जी जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म में बॉलीवुड स्टार मुकेश ऋषि भी अहम किरदार में हैं.
‘कभी खुशी कभी गम’
इसी साल 3 मई को रिलीज हुई फिल्म कभी खुशी कभी गम में आम्रपाली दुबे और संचिता बनर्जी जैसी एक्ट्रेसेस प्रदीप पांडे के साथ नजर आईं. इस फिल्म ने अच्छी कमाई की और कुछ समय बाद ये फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध हो सकती है.
Source link