खबर फिली – बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत कैसे हुई थी? मां ने किया था खुलासा – #iNA @INA
सालों पहले टीवी का एक सितारा आसमान में खो गया, लेकिन फैंस आज भी उसे याद करते हैं. उस सितारे का नाम सिद्धार्थ शुक्ला था, जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता और फैंस ने उन्हें हमेशा कामयाब बनाया, लेकिन कम उम्र में जिंदगी की लड़ाई सिद्धार्थ हार गए, जिनके जाने की वजह साफतौर पर सामने आई, लेकिन फिर भी जो डाय हार्ट फैंस हैं, वो आज भी यकीन नहीं कर पाते कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं.
सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां और बहन के बेहद करीब थे और उनकी याद में मां-बहन ने एक शांति पाठ रखवाया था. सिद्धार्थ शुक्ला की प्रार्थना सभा के बाद उनकी मां रीता शुक्ला ने मीडिया को सिद्धार्थ के जाने की वजह बताई थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला का जाना किसकी इच्छा थी.
सिद्धार्थ शुक्ला का शुरुआती करियर
12 दिसंबर 1980 को सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में हुआ था. सिद्धार्थ के पिता सिविल इंजीनियर थे जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी रैंक पर काम करते थे. वहीं सिद्धार्थ की मां रीता शुक्ला हाउसवाइफ रहीं और ब्रह्मकुमारीज से जुड़ी हैं. 6 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने अपने पिता को खो दिया था और उनकी मां के ऊपर सिद्धार्थ के साथ उनकी बड़ी बहन की जिम्मेदारी आई. सिद्धार्थ ने इंटीरियर डिजाइनर में बैचलर्स की पढ़ाई की और साथ ही मॉडलिंग भी करते थे.
View this post on Instagram
सिद्धार्थ टेनिस और फुटबॉल अच्छे से खेलना जानते थे और अंडर 19 फुटबॉल क्लब का हिस्सा भी रहे. इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर सिद्धार्थ ने कुछ साल काम भी किया, लेकिन फिर 2004 में ग्लैड्रैग्स मैनहंट एंड मेगामॉडल कॉन्टेस्ट में रनरअप बने. सिद्धार्थ पहली बार इला अरुण के म्यूजिक वीडियो ‘रेशम का रुमाल’ में नजर आए थे.
2005 में सिद्धार्थ ने वर्ल्ड्स बेस्ट मॉडल कॉन्टेस्ट में भारत को रिप्रेजेंट किया था. इसके बाद सिद्धार्थ ने कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन भी किए. बतौर एक्टर सिद्धार्थ को पहला मौका ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ (2008) में मिला. इसके बाद सिद्धार्थ ने कई टीवी सीरियल किए, लेकिन इन्हें पहचान ‘बालिका वधु’ 2012 से मिली. इसी के बाद सिद्धार्थ को पहली फिल्म हम्टी शर्मा की दुल्हनिया (2014) मिली, जिसमें सिद्धार्थ ने अहम रोल निभाया था.
‘बिग बॉस 13’ के बाद बढ़ा था सिद्धार्थ शुक्ला का स्टारडम
2019 में ‘बिग बॉस 13’ आया, जिसमें सिद्धार्थ ने बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली थी और बाहर विनर बनकर आए थे. बिग बॉस 13 की ट्रॉफी के साथ सिद्धार्थ के साथ शहनाज गिल भी थीं, जिनके साथ वो रिलेशनशिप में थे. इसके बाद सिद्धार्थ ने एकता कपूर की सुपरहिट वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल’ के सीजन 3 में बतौर लीड एक्टर काम किया. इसके साथ ही सिद्धार्थ ने कई म्यूजिक एल्बम भी किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ ने कई प्रोजेक्ट्स साइन किए थे, लेकिन उनके निधन ने सबकुछ खत्म कर दिया.
View this post on Instagram
कैसे हुई थी सिद्धार्थ शुक्ला की मौत?
2 सितंबर 2021 को 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर आई. इस खबर ने सोशल मीडिया पर सैलाब ला दिया और फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा. सिद्धार्थ बिल्कुल फिट थे और उनका करियर ऊंचाई पर जा रहा था, लेकिन अचानक उनका निधन होना हर किसी को हैरान कर गया.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, सिद्धार्थ की मां ने मीडिया से बताया था कि उनके बेटे को हार्ट अटैक आया था. रीता शुक्ला ने उस समय कहा था, ‘जो हुआ अच्छा नहीं हुआ, लेकिन परमात्मा की यही इच्छा थी तो कुछ किया नहीं जा सकता. मेरा बच्चा जहां जाएगा खुश होगा, परमात्मा उसकी आत्मा को शांति दें.’
Source link