खबर फिली – Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा के साथ इन 6 कंटेस्टेंट के सिर पर मंडरा रहा है एविक्शन का खतरा! – #iNA @INA

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18′ में पिछले 3 हफ्तों से 6 से ज्यादा कंटेस्टेंट घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हो रहे हैं. इस हफ्ते भी बिग बॉस के घर में हुए इस दिलचस्प टास्क में घरवालों ने 6 कंटेस्टेंट को शो से बाहर करने के लिए नॉमिनेट किया है. लेकिन इस बार नॉमिनेशन में कुछ नए चेहरे भी शामिल हुए हैं. अब इन 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से सलमान खान के शो से इस हफ्ते कौन साकंटेस्टेंट घर से बाहर होता है? ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा.
दरअसल बिग बॉस के घर में टाइम गॉड’ बने रजत दलाल को फिर एक बार इस नॉमिनेशन के टास्क में स्पेशल पॉवर दी गई थी. जब भी कंटेस्टेंट अपने साथियों को नॉमिनेट करने के लिए आगे आएगा, तब रजत दलाल को बिग बॉस के घर में शामिल किसी एक कंटेस्टेंट को सुरक्षित करने का अधिकार दिया गया था. हालांकि बिग बॉस की तरफ से ये शर्त भी रखी गई थी कि वो किसी भी कंटेस्टेंट को तीन से ज्यादा बार सुरक्षित नहीं कर सकते. फिर भी रजत दलाल ने बड़ी ही होशियारी से सारा आरफीन खान और कशिश कपूर को नॉमिनेशन से सुरक्षित किया.
Alert
@Avinash_galaxy ne kiya @VivianDsena01 ko nominate.#BB18 #BiggBoss18 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/L5pAOVbdHU
— ColorsTV (@ColorsTV) December 9, 2024
जानें कौनसे कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
सलमान खान के रियलिटी शो से इस बार विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, दिग्विजय सिंह राठी, चाहत पांडे और ईडन रोज घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की बात करें तो अविनाश मिश्रा, ईडन रोज, सारा आरफीन खान और तेजिंदर सिंह बग्गा ने करणवीर मेहरा को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया और शिल्पा शिरोडकर, करणवीर मेहरा, चुम दरांग ने तेजिंदर बग्गा को, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, यामिनी मल्होत्रा और दिग्विजय सिंह राठी ने विवियन डीसेना को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया था.
तेजिंदर बग्गा हो सकते हैं शो से बाहर
दरअसल पिछले दो हफ्तों से सलमान खान के शो में कोई एलिमिनेशन नहीं हो रहा है. अब उम्मीद की जा रही है कि आखिरकार इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन के बाद कोई एक कंटेस्टेंट शो से बाहर हो जाएगा. अगर कलर्स टीवी के इस शो से कोई एक कंटेस्टेंट घर से बाहर होता है, तो वो कंटेस्टेंट ईडन रोज और तेजिंदर बग्गा में से एक होगा, ऐसे माना जा रहा है.
Source link