खबर फिली – Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में हुई अनुराग कश्यप की एंट्री, इन तीन कंटेस्टेंट से पूछेंगे सवाल – #iNA @INA
कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 18 में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की एंट्री हो गई है. अनुराग कश्यप सलमान खान के शो में बतौर मेहमान शामिल होने वाले हैं. हालांकि अनुराग कश्यप सलमान खान के साथ ‘वीकेंड का वार’ पर स्क्रीन नहीं शेयर करेंगे, वो विवियन डीसेना, श्रुतिका राज और शिल्पा शिरोडकर के साथ एक सवाल-जवाब का सेशन करेंगे और इस सेशन में कई दिलचस्प बातों का खुलासा होगा.
दरअसल बिग बॉस की तरफ से विवियन डीसेना को ‘लाडले’ का टैग दिया गया है. अनुराग कश्यप इस टैग को लेकर विवियन से कुछ सवाल पूछेंगे. इस बीच विवियन अनुराग के सामने उनकी जिंदगी से जुड़ी वो बातें बताएंगे, जो उन्होंने अब तक किसी के साथ शेयर नहीं की हैं. विवियन अनुराग कश्यप के सामने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए बताएंगे कि कैसे अक्सर लोग उन्हें गलत समझते हैं. उन्हें देखते ही लोग सोच लेते हैं कि इस इंसान में बहुत एटीट्यूड होगा. विवियन डीसेना के बाद शिल्पा शिरोडकर और श्रुतिका राज को भी अनुराग कश्यप कुछ निजी सवाल पूछते हुए नजर आएंगे.
Time God banne ke liye ek doosre se bhid rahe hai, yeh race ko jeetne ke liye gharwaale ladh rahe hai.
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par. #BiggBoss18 #BiggBoss #BB18
@ChahatPofficial @Avinash_galaxy pic.twitter.com/wiDq6UUaRY
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 3, 2024
शो में आएंगे कई मेहमान
सिर्फ अनुराग कश्यप ही नहीं बल्कि शालिनी पासी भी ‘बिग बॉस 18’ के शो में नजर आने वाली हैं. इन दोनों के साथ न्यूज प्लेटफार्म के कुछ होस्ट भी बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे. अनुराग कश्यप की तरह शो में शामिल होने वाले सभी सेलिब्रिटी होस्ट भी घर में मौजूद कंटेस्टेंट से कुछ सवाल पूछेंगे.
रजत दलाल बने ‘टाइम गॉड’
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में रजत दलाल को ‘टाइम गॉड’ बनाया गया है. रजत दलाल दूसरी बार सलमान खान के शो के ‘टाइम गॉड’ बने हैं. ‘टाइम गॉड’ बनने के लिए रजत दलाल को अपने दोस्त दिग्विजय सिंह राठी से लड़ना पड़ा. इस लड़ाई में रजत की ताकत दिग्विजय पर भारी पड़ गईं और उन्हें बिग बॉस की तरफ से इस हफ्ते का ‘टाइम गॉड’ घोषित कर दिया गया.
Huye hai jo nomination ka vaar, latak rahi hai unke sir par Eviction ki talwaar.
Dekhiye #BiggBoss18, Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.#BiggBoss18 #BiggBoss #BB18@KaranVeerMehra @Shilpashirodkr @sarakhan811 @chumdarang pic.twitter.com/Qp2dC39PJy
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 3, 2024
फिर से करणवीर से लड़ पड़ी श्रुतिका
बिग बॉस के घर में चल रहे ‘टाइम गॉड’ टास्क के बीच श्रुतिका राज ने करणवीर मेहरा से झगड़ा करना शुरू कर दिया. इन दोनों के झगडे में कुछ समय बाद श्रुतिका ने चुम दरांग को भी घसीटा. दरअसल श्रुतिका का कहना था कि करणवीर मेहरा ‘टाइम गॉड’ के टास्क को सीरियसली नहीं ले रहे हैं और करणवीर का मानना था कि वो लड़कियों को धक्का देकर उनके साथ लड़कर कोई टास्क नहीं परफॉर्म करना चाहते.
Source link