खबर फिली – Bigg Boss 18: लड़कियों को तुम्हारी जरूरत नहीं, तुम अपना देखो… फराह खान के निशाने पर आए रजत दलाल – #iNA @INA
बिग बॉस 18 के घर में इस हफ्ते ‘फराह खान की अदालत देखने मिलने वाली है. सलमान खान के शो में मौजूद कई कंटेस्टेंट आज फराह के निशाने पर आएंगे और इन कंटेस्टेंट में से एक होंगे रजत दलाल. फराह खान न सिर्फ रजत दलाल को उनके गेम को लेकर सलाह देंगी बल्कि फराह खान की तरफ से रजत को ये सलाह दी जाएगी कि अगर उनकी बदतमीजी ऐसे ही चली रही, तो वो उन्हें शो से बाहर कर देंगी.
फराह खान ने रजत दलाल से बात करते हुए कहा कि रजत तुम्हें बिग बॉस ने ये जिम्मेदारी नहीं दी है कि तुम यहां सारी लड़कियों की रक्षा करो. फराह की बात सुनकर रजत दलाल उन्हें उल्टा जवाब देते हुए कहते हैं कि जहां तक लड़कियों की रक्षा की बात है ना, तो मेरे घरवालों ने मुझे ये चीज सिखाई है. रजत दलाल का ये जवाब सुनकर फराह खान का गुस्सा उनपर फूटेगा और वो उनपर पलटवार करते हुए पूछेंगी कि तुम्हें क्या लगता है कि ये सिर्फ तुम्हारे घरवालों ने सिखाया है? दूसरों के घरवालों ने उन्हें ये चीजें नहीं सिखाई होंगी?
#WeekendKaVaar Promo: KV’s fan Farah Khan called Bigg Boss 18 “The Karan Veer Mehra Show”, and compared him with Sidharth Shuklapic.twitter.com/bvb2CcU71u
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) December 6, 2024
लड़कियों को नहीं चाहिए रजत की मदद
आगे फराह खान बिग बॉस 18 के घर में शामिल सभी महिला कंटेस्टेंट की तरफ पलटकर पूछती हैं कि मुझे आप सभी लड़कियों से पूछना है कि क्या आप में किसको खुद के बचाव में बोलने के लिए किसी और की मदद चाहिए. फराह खान के ये सवाल सुनकर बिग बॉस के घर में मौजूद सभी लड़कियों ने भी जवाब देते हुए कहा कि बिलकुल भी नहीं. उन्हें नहीं लगता कि उन्हें अपने बचाव के लिए रजत दलाल की जरूरत है. जब रजत दलाल ये बात सुनेंगे तब वो पूरी तरह से दंग रह जाएंगे.
फराह खान की रजत दलाल को चेतावनी
आगे रजत दलाल को चेतावनी देते हुए फराह खान बोलीं, “सुन ले, रजत यहां किसी को तेरी हेल्प नहीं चाहिए. तुम सिर्फ अपना संभालो. रजत अभी मैं तुम्हें एक डायरेक्ट वार्निंग दे रही हूं कि अगर बिग बॉस 18 के घर में एक और बार तुम फिजिकल हुए, तो तुम घर से सीधे बहार कर दिए जाओगे.
Source link