खबर फिली – Bigg Boss 18: मैं इसका पोछा बनाता…जानें किस पर फूटा विवियन डीसेना का गुस्सा – #iNA @INA
‘बिग बॉस’ 18′ के घर में इस हफ्ते करणवीर मेहरा नहीं, बल्कि चाहत पांडे, विवियन डीसेना और उनकी गैंग के निशाने पर आने वाली हैं. दरअसल ‘वीकेंड का वार’ पर हुए एक मजेदार टास्क में भद्दे शब्दों का इस्तेमाल करने की वजह से सलमान खान ने अविनाश मिश्रा और चाहत पांडे, दोनों की क्लास लगाई थी और अब विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा इस बात का बदला चाहत पांडे से लेने वाले हैं. जल्द ही हम देखेंगे कि ‘बिग बॉस 18’ के घर में विवियन डीसेना चाहत की पानी पीने की बोतल तोड़ देंगे.
जब विवियन डीसेना की ये हरकत देखकर चुम दरांग उनसे पूछेंगी कि विवियन, आपने चाहत की बोतल क्यों तोड़ी? तब विवियन चुम से कहेंगे कि चुम ये सब अभी मत करो, नॉमिनेशन में तो आने दो उसे. विवियन का ये व्यवहार देखकर चाहत पांडे भी उन्हें चैलेंज करेंगी और कहेंगी कि अगर तुम एक लाइन बोलोगे तो 20 लाइन सुनोगे. चाहत, विवियन से झगड़ा कर रही हैं, ये देखकर अविनाश मिश्रा भी इस झगड़े में कूद जाएंगे. वो चाहत से कहेंगे कि सब तुम्हें इसलिए बोलते हैं, क्योंकि तुम फालतू में बजती रहती हो. तुम जाहिल हो.
Ghar mein kaun hai side kick? Digvijay ya Avinash? Aur phir Salman slams Avinash for using Gawar word.pic.twitter.com/y6L8TMQ0nR
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) December 1, 2024
विवियन डीसेना और चाहत के बीच हुआ झगड़ा
अविनाश की बात सुनकर चाहत भी उन पर पलटवार करते हुए कहेंगी कि वाह, आखिर तुमने अपनी पर्सनालिटी दिखा ही दी. अविनाश को कही बातें विवियन को इस तरह से चुभेंगी कि वो चाहत से कहेंगे कि इस घर में सबसे घटिया सदस्य तू है. विवियन की बात सुनकर चाहत भी उनपर भड़क जाएंगी और वो उनसे कहेंगी कि आप अपनी औकात दिखा रहे हो. इस पर विवियन उन्हें कहेंगे कि औकात की बात तू मत कर, कल तुम्हारी औकात दिख गई. फिर वो घरवालों से कहेंगे कि ये जो गंद करती हैं शो में, ये उसकी मम्मी नहीं देखतीं? इसका मैं पोछा बना देता स्टेज पर.
दरअसल “बिग बॉस 18” के इस शो में शुरुआत से ही चाहत पांडे की न तो विवियन डीसेना से बनती है न ही उनकी गैंग यानी अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और एलिस कौशिक से. अब विवियन की इन बातों का चाहत क्या जवाब देंगी? ये देखना दिलचस्प होगा.
Source link