खबर फिली – Bigg Boss 18: क्या सलमान खान के शो में एंट्री करने जा रही हैं ‘शालिनी पासी’? जानें क्या है सच्चाई – #iNA @INA

सलमान खान के ‘बिग बॉस18 में जल्द एक बी-टाउन सेलिब्रिटी बतौर ‘वाइल्ड कार्ड’ कंटेस्टेंट एंट्री करने जा रही है. दरअसल कलर्स टीवी के इस रियलिटी शो में सबसे पहले स्प्लिट्सविला की विवादित जोड़ी कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी ने बतौर ‘वाइल्ड कार्ड’ कंटेस्टेंट एंट्री की थी. इन दोनों के बाद फिर सलमान खान के इस शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए अदिति मिस्त्री, ईडन रोज और यामिनी मल्होत्रा को शामिल किया गया. अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स फेम शालिनी पासी ‘बिग बॉस 18’ में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने जा रही हैं.
अब सवाल ये है कि क्या शालिनी पासी सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ में सच में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल होने वाली हैं? टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शालिनी पासी बिग बॉस 18 में जरूर नजर आएंगी. लेकिन वो बतौर मेहमान इस शो में शामिल होने जा रही हैं. यानी शालिनी पासी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर नहीं बल्कि मेहमान बनकर सलमान खान के शो में नजर आने वाली हैं. हालांकि इस बारे में अब तक चैनल या शालिनी पासी की तरफ से किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
#shalinipassi is my new fav
Gotta love her energy of self love! Shes change the perspective view of life for me . #bollywoodwives #Netflix pic.twitter.com/uQQrnehirX
— Molly
(@molls_bosslady) October 23, 2024
कौन हैं शालिनी पासी?
शालिनी पासी दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन संजय पासी की बीवी है. इन दोनों का एक बेटा भी है. 3 साल पहले तिरुमला तिरुपति के मंदिर को 10 करोड़ की राशि डोनेट करने के वजह से शालिनी पासी सुर्खियों में आई थीं. हाल ही में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स में शालिनी को देखा गया था. उनकी लाइफस्टाइल की वजह से कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की और कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया. लेकिन जिस तरह से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उन्हें देखते हुए बिग बॉस की टीम ने उन्हें इस शो में शामिल होने के लिए अप्रोच किया है.
SHALINI PASSI
#FabulousLivesVsBollywoodWives #Netflix #ShaliniPassi #BB18 #BiggBoss18 pic.twitter.com/EejbSchDFd
— Paresh Kataria (@pareshkatariaa) December 2, 2024
पुराने ‘वाइल्ड कार्ड’ कंटेस्टेंट की होगी एग्जिट?
सलमान खान के शो में शामिल हुए 5 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट में से दो कंटेस्टेंट घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे. अब दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर में से कौनसा ‘वाइल्ड’ खिलाड़ी बिग बॉस से एग्जिट लेगा, ये देखना दिलचस्प होगा.
Source link