खबर फिली – Bigg Boss 18 : न विवियन डीसेना न करणवीर मेहरा, श्रुतिका राज बनीं नई ‘टाइम गॉड’ – #iNA @INA
बिग बॉस 18 के घर में ‘टाइम गॉड’ को कई अधिकार दिए जाते हैं. हाल ही सलमान खान के रियलिटी शो में बिग बॉस की तरफ से ये ऐलान कर दिया गया कि बतौर ‘टाइम गॉड’ अविनाश मिश्रा का कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनकी जगह नए ‘टाइम गॉड’ को चुनने की प्रक्रिया शुरू की जाती है. हर हफ्ते बिग बॉस के घर में ‘टाइम गॉड’ को चुनने का कार्य दो टास्क में पूरा होता है. पहले टास्क में कंटेस्टेंट की टीम में से किसी एक टीम को बतौर विनर चुना जाता है और फिर विनिंग टीम के खिलाडियों के बीच मुकाबला किया जाता है. इस मुकबले में वो विनर बनता है, उसे घर का ‘टाइम गॉड’ घोषित किया जाता है. इस हफ्ते श्रुतिका राज ‘बिग बॉस 18’ के घर की टाइम गॉड बन गई हैं.
दरअसल श्रुतिका के साथ विवियन डीसेना, ईशा सिंह, दिग्विजय सिंह राठी, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा ‘टाइम गॉड’ के ताज के लिए आपस में टकरा रहे थे और बिग बॉस की तरफ से रजत दलाल को इस टास्क का संचालक बनाया गया था. इस टास्क में सभी खिलाडियों को एक टोकरी दी गई थी और इस टोकरी में उन्हें सब्जियां इकट्ठा करनी थी. ‘टाइम गॉड’ के इस टास्क में विवियन और ईशा एक टीम बनकर खेल रहे थे और अविनाश मिश्रा उन्हें सपोर्ट कर रहे थे. करणवीर मेहरा की तरफ से भी ‘टाइम गॉड’ बनने की पूरी कोशिश हो रही थी. आखिरकार करणवीर और विवियन जैसे खिलाडियों को हराते हुए श्रुतिका राज बिग बॉस 18 की नई ‘टाइम गॉड’ बन गईं. उन्हें बिग बॉस की तरफ से 2 हफ्ते की इम्युनिटी भी मिल गई है.
Time God Task Promo: Rajat Dalal vs Chumpic.twitter.com/B3jG7wgZv5
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) December 17, 2024
आरफीन खान थे पहले टाइम गॉड
सबसे पहले आरफीन खान सलमान खान के रियलिटी शो के ‘टाइम गॉड’ बने थे. आरफीन खान के बाद लगातार दो बार विवियन डीसेना को ‘बिग बॉस 18’ का टाइम गॉड बना दिया गया था. विवियन के बाद ईशा सिंह और ईशा सिंह के बाद रजत दलाल बिग बॉस के घर के टाइम गॉड बने थे. रजत दलाल को भी बिग बॉस की तरफ से दो बार ‘टाइम गॉड’ बनने का मौका दिया गया था. रजत दलाल के बाद अविनाश मिश्रा को ‘टाइम गॉड’ का ताज पहनाया गया था और अब श्रुतिका राज शो की नई ‘टाइम गॉड’ बन गई है.
Source link