खबर फिली – Bigg Boss 18: जिस ईशा सिंह को बनाया ‘टाइम गॉड’ उसी ने दिया धोखा, शिल्पा शिरोडकर के साथ ये 6 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट – #iNA @INA
नॉमिनेशन का टास्क ‘बिग बॉस’ के घर के रिश्ते बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है. हाल ही में सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ में हुए नॉमिनेशन टास्क में 6 कंटेस्टेंट को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया है. इन 6 कंटेस्टेंट में शिल्पा शिरोडकर का नाम भी शामिल है. दरअसल शिल्पा शिरोडकर ने जिस ईशा सिंह को ‘बिग बॉस’ के घर का ‘टाइम गॉड’ बनाया था. उस ईशा सिंह को बिग बॉस ने तीन कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाने का मौका दिया था. अगर ईशा चाहतीं तो शिल्पा शिरोडकर को बचा सकती थीं. लेकिन उन्होंने शिल्पा शिरोडकर को नहीं बचाया.
शिल्पा शिरोडकर के साथ करणवीर मेहरा, दिग्विजय सिंह राठोड, चुम दरांग, सारा आरफीन खान, कशिश कपूर ये 6 खिलाड़ी सलमान खान के शो से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. इन 6 कंटेस्टेंट के साथ घरवालों ने विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और शो में ‘वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट’ बनकर शामिल हुईं यामिनी मल्होत्रा को भी बिग बॉस 17 के घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया था. लेकिन ईशा सिंह ने ‘टाइम गॉड’ की पॉवर का इस्तेमाल करते हुए इन तीनों कंटेस्टेंट को शो से बाहर होने से बचाया.
Bigg Boss ke ghar mein purani female contestants ko mila ek Cheesy Surprise! Naye wildcards ne enjoy kiye privileges, lekin GO Cheese ne ghar ke OG queens ke liye bheji Gourmet Pasta ki treat, jo tha full of creamy, cheesy goodness.
Kyunki GO Cheese ke saath, har pal banta pic.twitter.com/G8V3AxRcEo
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 2, 2024
शिल्पा शिरोडकर को लगा झटका
दरअसल पिछले हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ के घर में हुए ‘टाइम गॉड’ को चुनने के टास्क में करणवीर मेहरा, ईडन रोज की मदद कर रहे थे और अविनाश मिश्रा ईशा सिंह की मदद कर रहे थे. ऑडियंस को उम्मीद थी कि शिल्पा शिरोडकर इस टास्क में करणवीर की टीम को सपोर्ट करेंगी. लेकिन शिल्पा ने करणवीर को ‘टाइम गॉड’ के टास्क से बाहर करते हुए ईशा को विनर घोषित किया था. शिल्पा के इस फैसले को कइयों ने गलत कहा था. लेकिन शिल्पा ने कहा था कि ईशा उन्हें उनकी बेटी की तरह है और इसलिए उन्होंने इस टास्क में उनका साथ दिया था.
‘बेटी’ ने दिया धोखा
शिल्पा शिरोडकर की इस ‘बेटी’ को जब बिग बॉस ने अपनी ‘मां’ को बचाने का मौका दिया. तब उन्होंने सीधे कहा कि बिग बॉस के इस घर में मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि कौन मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं और इस में शिल्पा जी शामिल नहीं हैं और इसलिए मैं उन्हें नहीं बचाना चाहती.
Source link